गुरुग्राम में चलती गाड़ियों के बीच जानलेवा स्टंटबाजी:​​​​​​​तेज स्पीड बाइक पर खड़े होकर जा रहा था; अचानक नीचे गिरा, 6 बार पलटी खाई

गुरुग्राम में चलती गाड़ियों के बीच जानलेवा स्टंटबाजी:​​​​​​​तेज स्पीड बाइक पर खड़े होकर जा रहा था; अचानक नीचे गिरा, 6 बार पलटी खाई

हरियाणा में दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर बॉर्डर के पास खतरनाक बाइक स्टंट का एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक युवक चलते ट्रैफिक के बीच बाइक पर खड़ा होकर चल रहा है। थोड़ा आगे जाने के बाद वह बाइक से गिर जाता है, और बाइक आगे चलती गाड़ी से टकरा जाती है। मौके पर मौजूद लोगों ने इस स्टंट का वीडियो बनाया। उन्होंने ही बीच सड़क पर तेज दौड़ती गाड़ियों को बीच गिरे युवक को उठाया। बाइक से गिरने के बाद उसने 6 बार जमीन पर पलटा मारा था, लेकिन उसे इस दुर्घटना में चोट नहीं लगी। हैरानी की बात यह है कि दिन में किए गए इस स्टंट को रोकने के लिए वहां पुलिस ही मौजूद नहीं थी, और न ही पुलिस को इसकी जानकारी है। पहले देखिए, बाइक स्टंट के PHOTOS… अब 5 पॉइंट्स में जानिए पूरा मामला… ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ स्टंट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… गुरुग्राम में काली थार-कार से स्टंट:पंजाबी एक्टर का डायलॉग लगाया- पुलिस या जेल से कौन डरता है; कॉन्स्टेबल आया तो बोले- बदमाश हैं गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर कुछ युवक थार और कार से स्टंट करते हुए नजर आए। इसके बाद बैकग्राउंड में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू का डायलॉग ‘पुलिस या जेल से कौन डरता है वकील साहब’ लगाकर इसे इंस्टाग्राम पर डाल दिया। इसके आगे मशहूर पंजाबी गाना ‘तेरे यार नू दबण नू फिरदे सी, पर दबदा कित्थे आ’ बजाया गया। पूरी खबर पढ़ें… गुरुग्राम में 2 कारों की स्टंटबाजी, VIDEO:रेस लगाते वक्त हैरियर को टक्कर मारी, 5 गाड़ियां टूटीं, 2 महिलाएं घायल; 48 घंटे बाद दो गिरफ्तार हरियाणा के गुरुग्राम में काले रंग की 2 कारों ने संकरी गली को रेसिंग ट्रैक बना दिया। खतरनाक स्टंट करते हुए इन दोनों कारों में से एक ने सड़क किनारे से जा रही टाटा हैरियर कार को जोरदार टक्कर मार दी, जबकि दूसरा कार सवार कई अन्य वाहनों को टक्कर मारता हुआ भाग गया। इस हादसे में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस स्टंटबाजी के चक्कर में पांच गाड़ियां टूट गईं। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणा में दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर बॉर्डर के पास खतरनाक बाइक स्टंट का एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक युवक चलते ट्रैफिक के बीच बाइक पर खड़ा होकर चल रहा है। थोड़ा आगे जाने के बाद वह बाइक से गिर जाता है, और बाइक आगे चलती गाड़ी से टकरा जाती है। मौके पर मौजूद लोगों ने इस स्टंट का वीडियो बनाया। उन्होंने ही बीच सड़क पर तेज दौड़ती गाड़ियों को बीच गिरे युवक को उठाया। बाइक से गिरने के बाद उसने 6 बार जमीन पर पलटा मारा था, लेकिन उसे इस दुर्घटना में चोट नहीं लगी। हैरानी की बात यह है कि दिन में किए गए इस स्टंट को रोकने के लिए वहां पुलिस ही मौजूद नहीं थी, और न ही पुलिस को इसकी जानकारी है। पहले देखिए, बाइक स्टंट के PHOTOS… अब 5 पॉइंट्स में जानिए पूरा मामला… ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ स्टंट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… गुरुग्राम में काली थार-कार से स्टंट:पंजाबी एक्टर का डायलॉग लगाया- पुलिस या जेल से कौन डरता है; कॉन्स्टेबल आया तो बोले- बदमाश हैं गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर कुछ युवक थार और कार से स्टंट करते हुए नजर आए। इसके बाद बैकग्राउंड में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू का डायलॉग ‘पुलिस या जेल से कौन डरता है वकील साहब’ लगाकर इसे इंस्टाग्राम पर डाल दिया। इसके आगे मशहूर पंजाबी गाना ‘तेरे यार नू दबण नू फिरदे सी, पर दबदा कित्थे आ’ बजाया गया। पूरी खबर पढ़ें… गुरुग्राम में 2 कारों की स्टंटबाजी, VIDEO:रेस लगाते वक्त हैरियर को टक्कर मारी, 5 गाड़ियां टूटीं, 2 महिलाएं घायल; 48 घंटे बाद दो गिरफ्तार हरियाणा के गुरुग्राम में काले रंग की 2 कारों ने संकरी गली को रेसिंग ट्रैक बना दिया। खतरनाक स्टंट करते हुए इन दोनों कारों में से एक ने सड़क किनारे से जा रही टाटा हैरियर कार को जोरदार टक्कर मार दी, जबकि दूसरा कार सवार कई अन्य वाहनों को टक्कर मारता हुआ भाग गया। इस हादसे में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस स्टंटबाजी के चक्कर में पांच गाड़ियां टूट गईं। पूरी खबर पढ़ें…   हरियाणा | दैनिक भास्कर