असली आतंकी पहचानो…कहने वाली प्रोफेसर पर देशद्रोह का केस:लखनऊ यूनिवर्सिटी ने भी लिया एक्शन; छात्रों में गुस्सा, पाकिस्तान में वायरल हो रहीं

असली आतंकी पहचानो…कहने वाली प्रोफेसर पर देशद्रोह का केस:लखनऊ यूनिवर्सिटी ने भी लिया एक्शन; छात्रों में गुस्सा, पाकिस्तान में वायरल हो रहीं

पाकिस्तान में वायरल महिला प्रोफेसर को लखनऊ यूनिवर्सिटी ने नोटिस भेजा है। उनसे पूछा कि आपके खिलाफ क्यों न कार्रवाई की जाए। 5 दिन के अंदर जवाब देने का आदेश दिया। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी का पोस्ट पाकिस्तान में वायरल हुआ है। पहलगाम हमले के अगले दिन प्रोफेसर ने लिखा था- धर्म देखकर बुलडोजर चलाना भी आतंकवाद। धर्म पूछकर घर न देना भी आतंकवाद। असली आतंकी को पहचानो। जिसके बाद छात्र संगठन प्रोफेसर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्रों ने आज भी हंगामा किया। कहा- ऐसी प्रोफेसर से हमें आजादी चाहिए। छात्रों की शिकायत पर हसनगंज थाने में प्रोफेसर के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा हो गया है। पहले पढ़िए प्रोफेसर को भेजा नोटिस… प्रोफेसर बोलीं- तय समय में जवाब देंगे
लखनऊ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विद्या नंद त्रिपाठी ने असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी के खिलाफ शो-कॉज नोटिस जारी किया। जिसमें लिखा- आपने ऐसा पोस्ट किया, जिससे विश्वविद्यालय और देश की छवि धूमिल होने की संभावना है। आज आतंकवाद किसी हिस्से, देश की नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए समस्या है। उस समय में आपने ऐसा पास्ट किया। आप 5 दिन में सबूत सहित नोटिस का जवाब दें। नोटिस को लेकर दैनिक भास्कर से प्रोफेसर डॉ. माद्री ने कहा- तय समय में इसका जवाब दिया जाएगा। लखनऊ यूनिवर्सिटी में आज भी प्रदर्शन
सोमवार दोपहर करीब 1 बजे ABVP से जुड़े छात्रों ने लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स का कहना था कि प्रोफेसर खुलेआम देश विरोधी बयानबाजी कर रही हैं। हमारी मांग है कि उनके खिलाफ FIR दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जाए। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय से मिलकर छात्रों ने प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। छात्र बोले- हमें प्रोफेसर से आजादी चाहिए
स्टूडेंट्स ने कहा कि जब तक उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। देश विरोधी बयान को लेकर उनके खिलाफ आर-पार की लड़ाई होगी। वह अक्सर देश में फिर से आजादी लाने की बात कहती हैं, पर अब हमें उनसे ही आजादी चाहिए। जब तक हमें उनसे आजादी नहीं मिलती, विरोध जारी रखेंगे। हसनगंज थाने में प्रोफेसर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 152, 197 (1), 353 (2), 196 (1)a, 352, 302 और 69a में मामला दर्ज हुआ है। 152 देशद्रोह की धारा है। अब पढ़िए प्रोफेसर का पोस्ट… असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी ने पहलगाम हमले के अगले दिन सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ एक पोस्ट लिखा था- वो वीडियो जो पाकिस्तानी हैंडल से शेयर हो रहा… पाकिस्तान के PTI प्रमोशन नाम के X हैंडल से असिस्टेंट प्रोफेसर का वीडियो री-पोस्ट किया गया। जिसमें वह कह रही हैं कि- कश्मीर के पहलगाम में 27 लोग मर गए। इनमें आप जैसे, मुझ जैसे दिखने वाले आम हिंदुस्तानी। 27 लोगों की जान चली गई और मीडिया उनकी लाशों पर टीआरपी बटोरने में लगी है। इसके जिम्मेदारों से कोई वाजिब सवाल नहीं पूछा। इंटरनल सिक्योरिटी में इतनी बड़ी चूक हो गई और होम मिनिस्टर को पता तक नहीं चला। प्रोफेसर बोल रही हैं कि अगर सरकार इन सब की जिम्मेदार नहीं है तो वह करती क्या है? सोशल मीडिया पर भौंकने वाले भारत के कुत्ते जो 2 रुपए पर कमेंट के हिसाब से अपने नफरत की रोटी सेंकते हैं। वो भी इस अटैक को अपनी गंदी राजनीति का एजेंडा बनाने में लगे हैं। —————————- ये खबर भी पढ़ें… लखनऊ KGMU में अवैध मदरसा ध्वस्त, 12 दुकानें और 40 झुग्गियां तोड़ी गईं किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में रविवार को लगातार दूसरे दिन अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। यहां अवैध रूप से 2 साल से मदरसा चल रहा था। उसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है। अब तक की कार्रवाई में 12 दुकानें और 40 झुग्गियां तोड़ दी गई हैं। जमीन समतल की जा रही है। LIVE खबर पढ़ें… पाकिस्तान में वायरल महिला प्रोफेसर को लखनऊ यूनिवर्सिटी ने नोटिस भेजा है। उनसे पूछा कि आपके खिलाफ क्यों न कार्रवाई की जाए। 5 दिन के अंदर जवाब देने का आदेश दिया। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी का पोस्ट पाकिस्तान में वायरल हुआ है। पहलगाम हमले के अगले दिन प्रोफेसर ने लिखा था- धर्म देखकर बुलडोजर चलाना भी आतंकवाद। धर्म पूछकर घर न देना भी आतंकवाद। असली आतंकी को पहचानो। जिसके बाद छात्र संगठन प्रोफेसर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्रों ने आज भी हंगामा किया। कहा- ऐसी प्रोफेसर से हमें आजादी चाहिए। छात्रों की शिकायत पर हसनगंज थाने में प्रोफेसर के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा हो गया है। पहले पढ़िए प्रोफेसर को भेजा नोटिस… प्रोफेसर बोलीं- तय समय में जवाब देंगे
लखनऊ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विद्या नंद त्रिपाठी ने असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी के खिलाफ शो-कॉज नोटिस जारी किया। जिसमें लिखा- आपने ऐसा पोस्ट किया, जिससे विश्वविद्यालय और देश की छवि धूमिल होने की संभावना है। आज आतंकवाद किसी हिस्से, देश की नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए समस्या है। उस समय में आपने ऐसा पास्ट किया। आप 5 दिन में सबूत सहित नोटिस का जवाब दें। नोटिस को लेकर दैनिक भास्कर से प्रोफेसर डॉ. माद्री ने कहा- तय समय में इसका जवाब दिया जाएगा। लखनऊ यूनिवर्सिटी में आज भी प्रदर्शन
सोमवार दोपहर करीब 1 बजे ABVP से जुड़े छात्रों ने लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स का कहना था कि प्रोफेसर खुलेआम देश विरोधी बयानबाजी कर रही हैं। हमारी मांग है कि उनके खिलाफ FIR दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जाए। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय से मिलकर छात्रों ने प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। छात्र बोले- हमें प्रोफेसर से आजादी चाहिए
स्टूडेंट्स ने कहा कि जब तक उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। देश विरोधी बयान को लेकर उनके खिलाफ आर-पार की लड़ाई होगी। वह अक्सर देश में फिर से आजादी लाने की बात कहती हैं, पर अब हमें उनसे ही आजादी चाहिए। जब तक हमें उनसे आजादी नहीं मिलती, विरोध जारी रखेंगे। हसनगंज थाने में प्रोफेसर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 152, 197 (1), 353 (2), 196 (1)a, 352, 302 और 69a में मामला दर्ज हुआ है। 152 देशद्रोह की धारा है। अब पढ़िए प्रोफेसर का पोस्ट… असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी ने पहलगाम हमले के अगले दिन सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ एक पोस्ट लिखा था- वो वीडियो जो पाकिस्तानी हैंडल से शेयर हो रहा… पाकिस्तान के PTI प्रमोशन नाम के X हैंडल से असिस्टेंट प्रोफेसर का वीडियो री-पोस्ट किया गया। जिसमें वह कह रही हैं कि- कश्मीर के पहलगाम में 27 लोग मर गए। इनमें आप जैसे, मुझ जैसे दिखने वाले आम हिंदुस्तानी। 27 लोगों की जान चली गई और मीडिया उनकी लाशों पर टीआरपी बटोरने में लगी है। इसके जिम्मेदारों से कोई वाजिब सवाल नहीं पूछा। इंटरनल सिक्योरिटी में इतनी बड़ी चूक हो गई और होम मिनिस्टर को पता तक नहीं चला। प्रोफेसर बोल रही हैं कि अगर सरकार इन सब की जिम्मेदार नहीं है तो वह करती क्या है? सोशल मीडिया पर भौंकने वाले भारत के कुत्ते जो 2 रुपए पर कमेंट के हिसाब से अपने नफरत की रोटी सेंकते हैं। वो भी इस अटैक को अपनी गंदी राजनीति का एजेंडा बनाने में लगे हैं। —————————- ये खबर भी पढ़ें… लखनऊ KGMU में अवैध मदरसा ध्वस्त, 12 दुकानें और 40 झुग्गियां तोड़ी गईं किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में रविवार को लगातार दूसरे दिन अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। यहां अवैध रूप से 2 साल से मदरसा चल रहा था। उसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है। अब तक की कार्रवाई में 12 दुकानें और 40 झुग्गियां तोड़ दी गई हैं। जमीन समतल की जा रही है। LIVE खबर पढ़ें…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर