हरियाणा के फरीदाबाद में अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुए पति को अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उसका 16 मई की रात को पैसों को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ था। सुबह बेटे को अपनी मां बेड पर लहूलुहान हालत में पड़ी मिली थी। वह उसे अस्पताल ले गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्यारोपी पति से मृतका का फोन बरामद किया है। उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शम्भू सिंह(40) गांव बेटोना जिला मधेपुरा बिहार का हाल त्रिखा कॉलोनी बल्लबगढ़ का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम SI कप्तान सिंह, मुख्य सिपाही आनन्द सिंह मुख्य सिपाही जोगिन्द्र व सिपाही नसीब ने अपने गुप्त सूत्रों से बल्लबगढ़ बस स्टैण्ड से काबू किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शम्भू सिंह मजदूरी का काम करता है। उसकी पत्नी घरों में साफ-सफाई का काम करती थी। पत्नी के साथ 16/17 मई की रात को आरोपी का पैसों को लेकर झगडा हो गया था। उसके बेटे अभिनाष कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि वह जब 17 मई को अपने कमरे गया तो देखा उसकी माता पूनम (35) घायल अवस्था में है। उसको काफी चोट लगी थी। वह बेड पर लहूलुहान हालत में थी। पूनम ने उसको बताया कि उसके पति शम्भू सिंह ने उसको हथोडे से चोटें मारी है। पूनम को इलाज के लिए जीएच बल्लबगढ़ लेकर गए, जहां पर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। अभिनाष कुमार की शिकायत पर हत्या की धाराओं में थाना शहर बल्लबगढ़ में मामला दर्ज किया गया था। पूछताछ में मृतका का फोन बरामद हुआ है। आरोपी शंभु को मुकदमे में अन्य साक्ष्य एकत्रित करने के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। हरियाणा के फरीदाबाद में अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुए पति को अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उसका 16 मई की रात को पैसों को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ था। सुबह बेटे को अपनी मां बेड पर लहूलुहान हालत में पड़ी मिली थी। वह उसे अस्पताल ले गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्यारोपी पति से मृतका का फोन बरामद किया है। उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शम्भू सिंह(40) गांव बेटोना जिला मधेपुरा बिहार का हाल त्रिखा कॉलोनी बल्लबगढ़ का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम SI कप्तान सिंह, मुख्य सिपाही आनन्द सिंह मुख्य सिपाही जोगिन्द्र व सिपाही नसीब ने अपने गुप्त सूत्रों से बल्लबगढ़ बस स्टैण्ड से काबू किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शम्भू सिंह मजदूरी का काम करता है। उसकी पत्नी घरों में साफ-सफाई का काम करती थी। पत्नी के साथ 16/17 मई की रात को आरोपी का पैसों को लेकर झगडा हो गया था। उसके बेटे अभिनाष कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि वह जब 17 मई को अपने कमरे गया तो देखा उसकी माता पूनम (35) घायल अवस्था में है। उसको काफी चोट लगी थी। वह बेड पर लहूलुहान हालत में थी। पूनम ने उसको बताया कि उसके पति शम्भू सिंह ने उसको हथोडे से चोटें मारी है। पूनम को इलाज के लिए जीएच बल्लबगढ़ लेकर गए, जहां पर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। अभिनाष कुमार की शिकायत पर हत्या की धाराओं में थाना शहर बल्लबगढ़ में मामला दर्ज किया गया था। पूछताछ में मृतका का फोन बरामद हुआ है। आरोपी शंभु को मुकदमे में अन्य साक्ष्य एकत्रित करने के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा कांग्रेस में टिकट वितरण पर घमासान:जीता हुड्डा का MP दीपेंद्र पर आरोप; BJP बोली- बापू-बेटे ने धोखा किया, भालू पर भरोसा किया
हरियाणा कांग्रेस में टिकट वितरण पर घमासान:जीता हुड्डा का MP दीपेंद्र पर आरोप; BJP बोली- बापू-बेटे ने धोखा किया, भालू पर भरोसा किया हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की आई 31 केंडिडेट्स की लिस्ट पर घमासान मचा हुआ है। दो बड़े नेताओं के बाद अब पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी जीता हुड्डा ने बगावत कर दी है। बरोदा विधानसभा सीट पर कांग्रेस की टिकट पर दावा ठोंक रहे जीता हुड्डा ने उनकी राजनीतिक हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि टिकट को लेकर मेरी बात भूपेंद्र हुड्डा से नहीं हुई थी, मैं उनको बाप की तरह मानता हूं। मैं उनके सामने कम ही बात करता हूं, वह इसलिए क्योंकि, वह मेरे पिता के अच्छे मित्र थे। मैं दीपेंद्र हुड्डा को अपना भाई मानता था, लेकिन इस चुनाव में भाई का गला काटने का काम दीपेंद्र हुड्डा ने किया है। हरियाणा बीजेपी ने कसा तंज… अब यहां पढ़िए क्यों जीता हुड्डा भड़के… दरअसल, कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर 31 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बरोदा सीट से कांग्रेस ने इंदूराज सिंह नरवाल को टिकट दी है। जबकि जीता हुड्डा यहां से टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन उनकी जगह पार्टी ने नरवाल को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। कौन हैं जीता हुड्डा जीता हुड्डा, श्रीकृष्ण हुड्डा के बेटे हैं। श्रीकृष्ण हुड्डा हरियाणा की किलोई और बरोदा विधानसभा से 6 बार विधायक रह चुके हैं। 1987, 1996 व 2005 में वह किलोई से विधायक रहे। इसके बाद श्रीकृष्ण हुड्डा ने 2005 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए किलोई सीट को छोड़ दिया। फिर वह बरोदा विधानसभा सीट से 2009, 2014, 2019 में विधायक बनने की हैट्रिक लगाई। श्रीकृष्ण हुड्डा पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बहुत ही अच्छे मित्र और करीबी रहे हैं। यही वजह है कि जीता हुड्डा बरोदा से टिकट की दावेदारी कर रहे थे। हरियाणा बीजेपी ने कसा तंस हरियाणा में टिकट वितरण में मचे घमासान को लेकर हरियाणा भाजपा ने तंज कसा है। पार्टी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा है, “जीता हुड्डा का ज़मीर जाग गया है। इनके पिता स्व.कृष्ण हुड्डा ने 2005 में भूपिंदर हुड्डा के लिए किलोई की सीट खाली की थी, बड़ा त्याग किया था। लेकिन बाबू-बेटे ने धोखा किया और जीता हुड्डा की बजाय सिर्फ भालू पर ही भरोसा किया।
उचाना पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा:बृजेंद्र को लेकर बोले- मेरे भतीजे से मेरी कोई रूसवाई नहीं, एक काम थाम कर दयो एक हाम कर देंगे
उचाना पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा:बृजेंद्र को लेकर बोले- मेरे भतीजे से मेरी कोई रूसवाई नहीं, एक काम थाम कर दयो एक हाम कर देंगे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा उचाना पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा की। हुड्डा ने कहा कि बीरेंद्र सिंह मेरा भाई है, कभी यू रूस जाता तो मैं मना लेता, कभी मैं रूस जाता तो वह मना लेता। मेरे भतीजे से मेरी कोई रूसवाई नहीं। उन्होंने कहा कि बृजेंद्र सिंह जीतेगा तो आपकी ताकत बनेगी। एक काम थाम कर दयो, एक हाम कर देंगे। मेरे भतीजे को ज्यादा वोटों से जीता कर भेजना, कांग्रेस की सरकार हम बना देंगे हरियाणा में। हरियाणा में आज हवा चल रही है भाजपा जा रही है कांग्रेस आ रही है। हरियाणा में बढ़ रही गुंडागर्दी भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 10 साल के बाद आज समय आया है। पहले भी कांग्रेस को दो बार पर मौका दिया। पूरे प्रदेश का विकास हुआ। जब कांग्रेस ने सरकार छोड़ी 2014 में तो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय में, निवेश, कानून व्यवस्था, खेल, खिलाड़ियों में नंबर वन पर था। आज हरियाणा बेरोजगारी, महंगाई में नंबर वन पर है। हरियाणा में बढ़ रही गुंडागर्दी से हरियाणा का हर व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। पहलवान बेटियों को आज तक न्याय नहीं मिला। हम सब मिलकर हरियाणा को आगे लेकर जाएंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस को हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तगड़ा करने का काम किया है।
पंजाब के व्यक्ति से रोहतक में लूट:दिल्ली एयरपोर्ट पर जाते समय पिस्तौल के दम पर गाड़ी, कैश और फोन छीना
पंजाब के व्यक्ति से रोहतक में लूट:दिल्ली एयरपोर्ट पर जाते समय पिस्तौल के दम पर गाड़ी, कैश और फोन छीना रोहतक में पंजाब के व्यक्ति से लूट का मामला सामने आया है। जब वह दिल्ली एयरपोर्ट जा रहा था, तो गांव मकड़ौली के पास कार सवार दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पिस्तौल के बल पर कार, मोबाइल फोन और नकदी लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पंजाब के जिला पटियाला के दुगल निवासी तरसेम चंद ने रोहतक के सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने शिकायत में बताया कि वह अपनी कार से पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट जाता है। वह रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट जा रहा था। सिर पर पिस्तौल की बट मारी इसी दौरान जब वह रोहतक-गोहाना रोड पर गांव मकड़ौली खुर्द में पुल के पास पहुंचा तो पीछे से एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार आई। उस कार पर नंबर प्लेट नहीं थी। उसमें 2 युवक सवार थे और उन्होंने आगे का रास्ता रोक लिया। दोनों युवकों के हाथ में पिस्तौल थी। उन्होंने कार रुकवाकर पहले शीशे पर पिस्तौल मारी और फिर चालक के सिर पर पिस्तौल की बट मार दी। कार, फोन और नकदी छीनी तरसेम चंद ने बताया कि दोनों युवकों ने उसे खींचकर कार से बाहर फेंक दिया। आरोपियों ने कार की चाबी छीन ली। इसके साथ ही आरोपियों ने मोबाइल फोन और पर्स भी छीन लिया। पर्स में करीब 5000 रुपए, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कार की आरसी आदि थी। दोनों युवकों में से एक उसकी कार में और दूसरा उसकी कार में बैठकर फरार हो गया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।