सुभाना अंडरपास सवालों में, लोग बोले- बंद फाटक दोबारा खोले सरकार

भास्कर न्यूज | जालंधर अर्बन एस्टेट इलाके में 7 करोड़ रुपए से तैयार किए गए सुभाना व्हीकल अंडरपास को अर्बन एस्टेट फेज-2 व पंजाब एवेन्यू के रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम के हल के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन हो गया उल्टा। इलाके के लोग नए व्हीकल अंडरपास बनाने के साथ ही दो रेलवे क्रॉसिंग बंद करने के पक्ष में नहीं हैं। ये रेलवे क्रॉसिंग पंजाब एवेन्यू और अर्बन एस्टेट फेज-2 में हैं। रेजिडेंट्स डिमांड कर रहे हैं कि अंडरपास बनाने के साथ-साथ रेलवे क्रॉसिंग भी चालू रखे जाएं। रेजिडेंट्स का तर्क है कि व्हीकल अंडरपास इलाके के ट्रैफिक के हिसाब से नाकाफी है। सुबह एक साथ कई स्कूलों की बसें बच्चों को लेने आती हैं, उसी दौरान व्हीकल अंडरपास में जाम लग रहा है। उधर, रेलवे से व्हीकल अंडरपास की मंजूरी लेने के लिए निगम ने 2 रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने सहमति जताई थी। रेलवे की मुलाजिमों की सलरी बची, लेकिन निगम ने ये नहीं सोचा कि अंडरपास एक है और इस पर निर्भर आबादी 50 हजार से अधिक, ऐसे में रेलवे क्रॉसिंग बरकरार रखने होंगे। रेजिडेंट्स अब फाटकों को व्हीकल अंडरपास के साथ ही बरकरार रखने की मांग कर रहे हैं, ताकि ट्रकों व भारी वाहनों का आना-जाना बना रहे। मंगलवार को सुबह 10 बजे इलाके के लोग पंजाब एवेन्यू में रेलवे फाटक के पास एकत्रित हुए थे। लोगों ने कहा कि रेलवे क्रॉसिंग खोले रखे जाएंगे। रेलवे ने इन्हें पक्के तौर पर बंद कर दिया है, ये गलत है। भारी वाहन, ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और स्कूल बसें कहां से गुजरें? इस धरने में कमलजीत सिंह, गुरमीत सिंह, सरपंच हरजिंदर सिंह, रविंदर सिंह, अवतार सिंह, लखविंदर सिंह, नईम खान व जसवीर आदि रेजिडेंट्स शामिल रहे। भास्कर न्यूज | जालंधर अर्बन एस्टेट इलाके में 7 करोड़ रुपए से तैयार किए गए सुभाना व्हीकल अंडरपास को अर्बन एस्टेट फेज-2 व पंजाब एवेन्यू के रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम के हल के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन हो गया उल्टा। इलाके के लोग नए व्हीकल अंडरपास बनाने के साथ ही दो रेलवे क्रॉसिंग बंद करने के पक्ष में नहीं हैं। ये रेलवे क्रॉसिंग पंजाब एवेन्यू और अर्बन एस्टेट फेज-2 में हैं। रेजिडेंट्स डिमांड कर रहे हैं कि अंडरपास बनाने के साथ-साथ रेलवे क्रॉसिंग भी चालू रखे जाएं। रेजिडेंट्स का तर्क है कि व्हीकल अंडरपास इलाके के ट्रैफिक के हिसाब से नाकाफी है। सुबह एक साथ कई स्कूलों की बसें बच्चों को लेने आती हैं, उसी दौरान व्हीकल अंडरपास में जाम लग रहा है। उधर, रेलवे से व्हीकल अंडरपास की मंजूरी लेने के लिए निगम ने 2 रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने सहमति जताई थी। रेलवे की मुलाजिमों की सलरी बची, लेकिन निगम ने ये नहीं सोचा कि अंडरपास एक है और इस पर निर्भर आबादी 50 हजार से अधिक, ऐसे में रेलवे क्रॉसिंग बरकरार रखने होंगे। रेजिडेंट्स अब फाटकों को व्हीकल अंडरपास के साथ ही बरकरार रखने की मांग कर रहे हैं, ताकि ट्रकों व भारी वाहनों का आना-जाना बना रहे। मंगलवार को सुबह 10 बजे इलाके के लोग पंजाब एवेन्यू में रेलवे फाटक के पास एकत्रित हुए थे। लोगों ने कहा कि रेलवे क्रॉसिंग खोले रखे जाएंगे। रेलवे ने इन्हें पक्के तौर पर बंद कर दिया है, ये गलत है। भारी वाहन, ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और स्कूल बसें कहां से गुजरें? इस धरने में कमलजीत सिंह, गुरमीत सिंह, सरपंच हरजिंदर सिंह, रविंदर सिंह, अवतार सिंह, लखविंदर सिंह, नईम खान व जसवीर आदि रेजिडेंट्स शामिल रहे।   पंजाब | दैनिक भास्कर