ICSE और ISC का रिजल्ट आज यानी बुधवार को जारी हो रहा है। मंगलवार शाम CISCE यानी काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने इसकी सूचना जारी कर दी है। बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के तहत सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट सीधे डीजी लॉकर में भेजे जाएंगे। ISC की लोकल को-ऑर्डिनेटर माला मेहरा ने बताया कि पहले 6 मई को रिजल्ट जारी करने की सूचना थी पर अब 30 अप्रैल यानी आज के दिन रिजल्ट जारी होगा। CISCE की बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू हुई थीं। इसमें 12वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी से 5 अप्रैल 2025 तक चली। जबकि, 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 27 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। CISCE के परिणाम सुबह 11 बजे वेबसाइट पर आ जाएंगे। 10वीं और 12वीं के इतने स्टूडेंट्स हुए थे शामिल राजधानी में 10वीं से 12 हजार 661 स्टूडेंट्स और 12वीं से करीब 10 हजार स्टूडेंट्स इस बार बोर्ड परीक्षा में बैठे थे। उन्होंने बताया कि CISCE ने अपनी पूरी कॉपी चेकिंग को ऑनलाइन कर दिया है। जिसके सटीक और बेहतर परिणाम सामने आए हैं। उसी का नतीजा है कि CISCE इस बार बेहद कम समय में ही रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। लखनऊ सहित 3 जिलों में बनाए गए थे 79 सेंटर 12वीं में लखनऊ, बाराबंकी और हरदोई सहित 3 जिलों के कुल 79 सेंटर पर बोर्ड परीक्षा हुई थी। इसमें कुल 10 हजार 733 स्टूडेंट्स शामिल हुए। जबकि, 10वीं की परीक्षा में 79 केंद्रों पर 13 हजार 480 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। लखनऊ में परीक्षा के दौरान कही कोई शिकायत या गड़बड़ी की खबर नहीं आई थी। 2024 में ये रहे थे टॉपर लखनऊ में पिछले साल यानी 2024 के रिजल्ट में 10वीं में सिटी मांटेसरी स्कूल के चंद्रांश राय ने 99.8% अंक हासिल कर टॉप किया था। जबकि, 12वीं में इसी स्कूल की कनिष्का मित्तल, अर्चिता सिंह और सारिया खान ने 99.75% स्कोर कर टॉपर बनी थी। काउंसिल ने आधिकारिक रूप से कोई मेरिट जारी नहीं की थी। पर एक हजार से ज्यादा मेधावियों ने परीक्षा में 90% से ज्यादा नंबर हासिल किए थे। ऐसे चेक करें रिजल्ट.. ICSE और ISC का रिजल्ट आज यानी बुधवार को जारी हो रहा है। मंगलवार शाम CISCE यानी काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने इसकी सूचना जारी कर दी है। बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के तहत सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट सीधे डीजी लॉकर में भेजे जाएंगे। ISC की लोकल को-ऑर्डिनेटर माला मेहरा ने बताया कि पहले 6 मई को रिजल्ट जारी करने की सूचना थी पर अब 30 अप्रैल यानी आज के दिन रिजल्ट जारी होगा। CISCE की बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू हुई थीं। इसमें 12वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी से 5 अप्रैल 2025 तक चली। जबकि, 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 27 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। CISCE के परिणाम सुबह 11 बजे वेबसाइट पर आ जाएंगे। 10वीं और 12वीं के इतने स्टूडेंट्स हुए थे शामिल राजधानी में 10वीं से 12 हजार 661 स्टूडेंट्स और 12वीं से करीब 10 हजार स्टूडेंट्स इस बार बोर्ड परीक्षा में बैठे थे। उन्होंने बताया कि CISCE ने अपनी पूरी कॉपी चेकिंग को ऑनलाइन कर दिया है। जिसके सटीक और बेहतर परिणाम सामने आए हैं। उसी का नतीजा है कि CISCE इस बार बेहद कम समय में ही रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। लखनऊ सहित 3 जिलों में बनाए गए थे 79 सेंटर 12वीं में लखनऊ, बाराबंकी और हरदोई सहित 3 जिलों के कुल 79 सेंटर पर बोर्ड परीक्षा हुई थी। इसमें कुल 10 हजार 733 स्टूडेंट्स शामिल हुए। जबकि, 10वीं की परीक्षा में 79 केंद्रों पर 13 हजार 480 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। लखनऊ में परीक्षा के दौरान कही कोई शिकायत या गड़बड़ी की खबर नहीं आई थी। 2024 में ये रहे थे टॉपर लखनऊ में पिछले साल यानी 2024 के रिजल्ट में 10वीं में सिटी मांटेसरी स्कूल के चंद्रांश राय ने 99.8% अंक हासिल कर टॉप किया था। जबकि, 12वीं में इसी स्कूल की कनिष्का मित्तल, अर्चिता सिंह और सारिया खान ने 99.75% स्कोर कर टॉपर बनी थी। काउंसिल ने आधिकारिक रूप से कोई मेरिट जारी नहीं की थी। पर एक हजार से ज्यादा मेधावियों ने परीक्षा में 90% से ज्यादा नंबर हासिल किए थे। ऐसे चेक करें रिजल्ट.. उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
CISCE 2025 बोर्ड रिजल्ट आज:लखनऊ में 22 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स हुए थे शामिल, सुबह 11 बजे आएगा परिणाम
