<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. मौतें भी हो रही है. ऐसे ने डॉक्टर सलाह दे रहे हैं की बाहर खाने में सावधानी बरतें. ऐसे ने एक बड़ी घटना उदयपुर से सामने आई है. यहां जिले के कोटड़ा तहसील में शादी समारोह में खाना खाने के बाद लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसमें महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है और वहीं 36 लोगों का हॉस्पिटल में भर्ती है. वहीं जैसे ही घटना की सूचना मिली, कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी हॉस्पिटल पहुंचे और लोगों से बातचीत की. जानिए क्या हुआ पूरा मामला. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रात को खाया खाना, सुबह बिगड़ी तबीयत</strong><br />घटना उदयपुर के सबसे दूर दराज गुजरात बॉर्डर से सटे कोटड़ा तहसील के सावन क्यारा गांव का है. पुलिस के अनुसार चतरू नामक व्यक्ति के घर शादी समारोह चल रहा था. बोरडी कला गांव से करीब 70-80 लोगों की सावन क्यारा गांव बारात पहुंची थी. शाम करीब 8 बजे सभी ने भोजन किया और इसके बाद सभी अपने गांव लौट गए. देर रात करीब 2-3 लोगों की तबीयत खराब हुई जिसका सभी ने सामान्य या गर्मी से होना माना और किसी ने ध्यान नहीं दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अन्य बीमार लोगों का चल रहा है उपचार</strong><br />आज सुबह करीब 5 बजे से एक के बाद एक लोगों की तबियत खराब होनी शुरू हुई. बोरडी कला गांव के करीब 24 लोग और सावन क्यारा गांव के करीब 14 लोग तबियत खराब होने से अस्पताल पहुंचे. जिनमें बोरडी कला गांव के मसरू, बाबू और सावन क्यारा गांव की अमिया की मौत हो गई. अन्य बीमार लोगों का उपचार चल रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हॉस्पिटल में मची अफरा तफरी</strong><br />सुबह जैसे ही लोगों की तबियत बिगड़ना शुरू हुई तो एक के बाद एक मरीज हॉस्पिटल पहुंचे जिससे हॉस्पिटल में अफरा तफरी मच गई. डॉक्टर ने तुरंत इलाज करना शुरू कर दिया. इसके बाद जिसकी हालत गंभीर हुई उनको पास ही गुजरात के हॉस्पिटल में भेजा गया. वहीं महिला सहित तीन की मौत हो है. इसके बाद जनजातीय मंत्री बाबूलाल खराड़ी हॉस्पिटल पहुंचे. यह क्षेत्र बाबूलाल खराड़ी का असेंबली क्षेत्र ही है. मंत्री ने मरीजों से बात की और कुशलक्षेम पूछी. सभी का उपचार चल रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़े: <a title=”Rajasthan Crime: ‘हम दोनों में से किसी एक को चुनना होगा,’ पत्नी की धमकी के बाद शख्स ने प्रेमिका की कर दी हत्या” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/udaipur-murder-case-after-threat-from-wife-man-murdered-girlfriend-and-her-son-rajasthan-police-ann-2700237″ target=”_self”>Rajasthan Crime: ‘हम दोनों में से किसी एक को चुनना होगा,’ पत्नी की धमकी के बाद शख्स ने प्रेमिका की कर दी हत्या</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. मौतें भी हो रही है. ऐसे ने डॉक्टर सलाह दे रहे हैं की बाहर खाने में सावधानी बरतें. ऐसे ने एक बड़ी घटना उदयपुर से सामने आई है. यहां जिले के कोटड़ा तहसील में शादी समारोह में खाना खाने के बाद लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसमें महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है और वहीं 36 लोगों का हॉस्पिटल में भर्ती है. वहीं जैसे ही घटना की सूचना मिली, कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी हॉस्पिटल पहुंचे और लोगों से बातचीत की. जानिए क्या हुआ पूरा मामला. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रात को खाया खाना, सुबह बिगड़ी तबीयत</strong><br />घटना उदयपुर के सबसे दूर दराज गुजरात बॉर्डर से सटे कोटड़ा तहसील के सावन क्यारा गांव का है. पुलिस के अनुसार चतरू नामक व्यक्ति के घर शादी समारोह चल रहा था. बोरडी कला गांव से करीब 70-80 लोगों की सावन क्यारा गांव बारात पहुंची थी. शाम करीब 8 बजे सभी ने भोजन किया और इसके बाद सभी अपने गांव लौट गए. देर रात करीब 2-3 लोगों की तबीयत खराब हुई जिसका सभी ने सामान्य या गर्मी से होना माना और किसी ने ध्यान नहीं दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अन्य बीमार लोगों का चल रहा है उपचार</strong><br />आज सुबह करीब 5 बजे से एक के बाद एक लोगों की तबियत खराब होनी शुरू हुई. बोरडी कला गांव के करीब 24 लोग और सावन क्यारा गांव के करीब 14 लोग तबियत खराब होने से अस्पताल पहुंचे. जिनमें बोरडी कला गांव के मसरू, बाबू और सावन क्यारा गांव की अमिया की मौत हो गई. अन्य बीमार लोगों का उपचार चल रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हॉस्पिटल में मची अफरा तफरी</strong><br />सुबह जैसे ही लोगों की तबियत बिगड़ना शुरू हुई तो एक के बाद एक मरीज हॉस्पिटल पहुंचे जिससे हॉस्पिटल में अफरा तफरी मच गई. डॉक्टर ने तुरंत इलाज करना शुरू कर दिया. इसके बाद जिसकी हालत गंभीर हुई उनको पास ही गुजरात के हॉस्पिटल में भेजा गया. वहीं महिला सहित तीन की मौत हो है. इसके बाद जनजातीय मंत्री बाबूलाल खराड़ी हॉस्पिटल पहुंचे. यह क्षेत्र बाबूलाल खराड़ी का असेंबली क्षेत्र ही है. मंत्री ने मरीजों से बात की और कुशलक्षेम पूछी. सभी का उपचार चल रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़े: <a title=”Rajasthan Crime: ‘हम दोनों में से किसी एक को चुनना होगा,’ पत्नी की धमकी के बाद शख्स ने प्रेमिका की कर दी हत्या” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/udaipur-murder-case-after-threat-from-wife-man-murdered-girlfriend-and-her-son-rajasthan-police-ann-2700237″ target=”_self”>Rajasthan Crime: ‘हम दोनों में से किसी एक को चुनना होगा,’ पत्नी की धमकी के बाद शख्स ने प्रेमिका की कर दी हत्या</a></strong></p> राजस्थान Kirti Vyas Murder Case: मर्डर के बाद आज तक नहीं मिला शव, महज खून की एक बूंद से हत्या का खुलासा