अमृतसर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत:तेज रफ्तार टिप्पर ने कार को मारी टक्कर, पोते को एयरपोर्ट छोड़कर लौट रहे थे

अमृतसर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत:तेज रफ्तार टिप्पर ने कार को मारी टक्कर, पोते को एयरपोर्ट छोड़कर लौट रहे थे

अमृतसर में आज तेज रफ्तार टिप्पर ने कार को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। हादसा मेहता-अमृतसर जीटी रोड पर धापिया जीवन पंधेर पेट्रोल पंप के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक गुरदेव सिंह अपने पोते को विदेश जाने के लिए राजासांसी हवाई अड्डे पर छोड़कर वापस लौट रहे थे। जीवन पंधेर गांव के पास मेहता की तरफ से आ रहे टिप्पर (नंबर पीबी 02-ईपी.3020) से उनकी वर्ना कार (नंबर पीबी.07 एजी 5956) की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार गुरदेव सिंह (60), उनकी पत्नी मलकीत कौर (40), परमजीत कौर (70) और धरमिंदर सिंह (35) की मौके पर ही मौत हो गई। क्कर इतनी जबरदस्त थी कि टिप्पर भी पलट गया और उसका ड्राइवर मौके से फरार हो गया। तरसिक्का थाने के एसएचओ बलविंदर सिंह बाजवा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। फरार टिप्पर ड्राइवर की तलाश जारी है। अमृतसर में आज तेज रफ्तार टिप्पर ने कार को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। हादसा मेहता-अमृतसर जीटी रोड पर धापिया जीवन पंधेर पेट्रोल पंप के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक गुरदेव सिंह अपने पोते को विदेश जाने के लिए राजासांसी हवाई अड्डे पर छोड़कर वापस लौट रहे थे। जीवन पंधेर गांव के पास मेहता की तरफ से आ रहे टिप्पर (नंबर पीबी 02-ईपी.3020) से उनकी वर्ना कार (नंबर पीबी.07 एजी 5956) की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार गुरदेव सिंह (60), उनकी पत्नी मलकीत कौर (40), परमजीत कौर (70) और धरमिंदर सिंह (35) की मौके पर ही मौत हो गई। क्कर इतनी जबरदस्त थी कि टिप्पर भी पलट गया और उसका ड्राइवर मौके से फरार हो गया। तरसिक्का थाने के एसएचओ बलविंदर सिंह बाजवा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। फरार टिप्पर ड्राइवर की तलाश जारी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर