देहरा में एनएच-503 स्थित परमार पेट्रोल पंप पर शनिवार की सुबह एक कार में अचानक आग लग गई। सुबह 8:20 बजे कार में पेट्रोल भरते समय बोनट से धुआं निकलने लगा। कुछ ही सेकेंड में आग की लपटें उठने लगी। चालक और पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए जलती कार को पंप से हटाकर पास के बसेरा होटल की खाली पार्किंग में पहुंचा दिया। एक राहगीर लक्की ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। परमार फिलिंग स्टेशन के प्रबंधक मलकीयत सिंह परमार के अनुसार, कार चालक को पहले से गाड़ी में खराबी का अंदेशा था। जलने की गंध आ रही थी, फिर भी वह पेट्रोल भरवाने आ गया। फायर पोस्ट देहरा से दमकल वाहन सूचना मिलने के तीन मिनट में ही सुबह 8:23 बजे मौके पर पहुंच गया। दमकल कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग को पेट्रोल टैंक तक फैलने से पहले ही काबू कर लिया। कार पूरी तरह जल गई, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। देहरा में एनएच-503 स्थित परमार पेट्रोल पंप पर शनिवार की सुबह एक कार में अचानक आग लग गई। सुबह 8:20 बजे कार में पेट्रोल भरते समय बोनट से धुआं निकलने लगा। कुछ ही सेकेंड में आग की लपटें उठने लगी। चालक और पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए जलती कार को पंप से हटाकर पास के बसेरा होटल की खाली पार्किंग में पहुंचा दिया। एक राहगीर लक्की ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। परमार फिलिंग स्टेशन के प्रबंधक मलकीयत सिंह परमार के अनुसार, कार चालक को पहले से गाड़ी में खराबी का अंदेशा था। जलने की गंध आ रही थी, फिर भी वह पेट्रोल भरवाने आ गया। फायर पोस्ट देहरा से दमकल वाहन सूचना मिलने के तीन मिनट में ही सुबह 8:23 बजे मौके पर पहुंच गया। दमकल कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग को पेट्रोल टैंक तक फैलने से पहले ही काबू कर लिया। कार पूरी तरह जल गई, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हिमाचल | दैनिक भास्कर
