हिमाचल में 20 सितंबर तक साफ रहेगा मौसम:बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं; डलहौजी में सामान्य से 4.5℃ तक गिरा तापमान

हिमाचल में 20 सितंबर तक साफ रहेगा मौसम:बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं; डलहौजी में सामान्य से 4.5℃ तक गिरा तापमान

हिमाचल प्रदेश में आज से मानसून कमजोर पड़ने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज से हिमाचल प्रदेश में मौसम खुलना शुरू हो जाएगा। आगामी कुछ दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा। लेकिन मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम साफ रहने के पूर्वानुमान के बीच राजधानी शिमला में मौसम खराब बना हुआ है। 20 सितंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान IMD ने मौसम को लेकर जारी पूर्वानुमान के अनुसार मौसम आगामी 20 सितम्बर तक साफ बना रहेगा । इस दौरान मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नही किया है । ऐसे में करीब एक सप्ताह हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा। हालांकि बीते सप्ताह की शुरुआत में भी मौसम विज्ञान केन्द्र ने मौसम के साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया था। लेकिन प्रदेश में मौसम IMD के पूर्वानुमान के विपरीत बना रहा, प्रदेश में खूब बारिश हुई और बीच मे बारिश को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र अलर्ट जारी कर किया। हिमाचल में लोगों को सताने लगी ठंड बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों पर सीजन की पहली बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिसके कारण राजधानी शिमला सहित प्रदेश के मध्यम या अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लोगो को ठंड सताने लगी है। न्यूनतम तापमान 7 ℃ तक पहुंचा हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई क्षेत्रों में बर्फबारी व बीते दो दिन हुई बारिश के बाद कई शहरों में तापमान सामान्य से कम चले गए है। लाहुल स्पीति के कुकुमसेरी में सबसे कम 7.9 ℃ तापमान बना हुआ है। बीते 24 घटों में प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चंबा के डलहौजी में तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। डलहौजी में तापमान 18.4 ℃ बना हुआ है जो सामान्य से -4.5℃ है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य शहरों की बात करें, तो शिमला में तापमान 24 ℃ , सुंदरनगर में 30℃ , भुंतर में 27℃ , कल्पा में 17℃, धर्मशाला में 27℃ , ऊना में 34.4 ℃ , नाहन में 26.6 ℃ , केलोग में 21.2℃ ,सोलन में 27℃ , बिलासपुर में 32.3℃ , मनाली में 27.9℃ सहित मंडी में 27.9 ℃ तापमान बने हुए है। हिमाचल प्रदेश में आज से मानसून कमजोर पड़ने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज से हिमाचल प्रदेश में मौसम खुलना शुरू हो जाएगा। आगामी कुछ दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा। लेकिन मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम साफ रहने के पूर्वानुमान के बीच राजधानी शिमला में मौसम खराब बना हुआ है। 20 सितंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान IMD ने मौसम को लेकर जारी पूर्वानुमान के अनुसार मौसम आगामी 20 सितम्बर तक साफ बना रहेगा । इस दौरान मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नही किया है । ऐसे में करीब एक सप्ताह हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा। हालांकि बीते सप्ताह की शुरुआत में भी मौसम विज्ञान केन्द्र ने मौसम के साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया था। लेकिन प्रदेश में मौसम IMD के पूर्वानुमान के विपरीत बना रहा, प्रदेश में खूब बारिश हुई और बीच मे बारिश को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र अलर्ट जारी कर किया। हिमाचल में लोगों को सताने लगी ठंड बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों पर सीजन की पहली बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिसके कारण राजधानी शिमला सहित प्रदेश के मध्यम या अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लोगो को ठंड सताने लगी है। न्यूनतम तापमान 7 ℃ तक पहुंचा हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई क्षेत्रों में बर्फबारी व बीते दो दिन हुई बारिश के बाद कई शहरों में तापमान सामान्य से कम चले गए है। लाहुल स्पीति के कुकुमसेरी में सबसे कम 7.9 ℃ तापमान बना हुआ है। बीते 24 घटों में प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चंबा के डलहौजी में तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। डलहौजी में तापमान 18.4 ℃ बना हुआ है जो सामान्य से -4.5℃ है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य शहरों की बात करें, तो शिमला में तापमान 24 ℃ , सुंदरनगर में 30℃ , भुंतर में 27℃ , कल्पा में 17℃, धर्मशाला में 27℃ , ऊना में 34.4 ℃ , नाहन में 26.6 ℃ , केलोग में 21.2℃ ,सोलन में 27℃ , बिलासपुर में 32.3℃ , मनाली में 27.9℃ सहित मंडी में 27.9 ℃ तापमान बने हुए है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर