भिवानी में ATM कार्ड बदलकर साढ़े 22 हजार ठगे:पहले पिन देखा, फिर मदद के बहाने कार्ड का बदला, 3 ट्रांजैक्शन में निकाले पैसे

भिवानी में ATM कार्ड बदलकर साढ़े 22 हजार ठगे:पहले पिन देखा, फिर मदद के बहाने कार्ड का बदला, 3 ट्रांजैक्शन में निकाले पैसे

भिवानी में एक व्यक्ति के साथ ठगी का मामला सामने आया है। जब पीड़ित एटीएम से पैसे निकाल रहा था तो एक युवक आया और मदद करने के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। पिन देखकर उसने धोखाधड़ी से 3 ट्रांजक्शन में 22524 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भिवानी के गांव लेघां हेतवान निवासी रामबीर ने शहर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उसने बताया कि 2 मई को शाम करीब 6:15 बजे वह एसबीआई बैंक के सामने वाली ब्रांच में एटीएम से पैसे निकालने आया था। जब वह एटीएम से पैसे निकाल रहा था तो एक युवक आया। जो उसका एटीएम पिन देख रहा था। इसके बाद उक्त युवक ने कहा कि इस एटीएम से पैसे नहीं निकलेंगे, दूसरे से निकलवा लूंगा। वह पैसे निकालने के लिए दूसरे एटीएम में गया लेकिन पैसे नहीं निकले। इसके बाद वह वहां से चला गया। 22524 रुपए निकाले
पीड़ित ने बताया कि इसके कुछ समय बाद पैसे निकलने का मैसेज आया। एटीएम चेक किया तो वह उसका एटीएम नहीं था। एटीएम बूथ में मिले लड़के ने एटीएम बदल लिया। इसके बाद आरोपी ने तीन ट्रांजैक्शन करके कुल 22524 रुपए (10 हजार, 12 हजार 524 रुपए) निकाल लिए। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। भिवानी में एक व्यक्ति के साथ ठगी का मामला सामने आया है। जब पीड़ित एटीएम से पैसे निकाल रहा था तो एक युवक आया और मदद करने के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। पिन देखकर उसने धोखाधड़ी से 3 ट्रांजक्शन में 22524 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भिवानी के गांव लेघां हेतवान निवासी रामबीर ने शहर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उसने बताया कि 2 मई को शाम करीब 6:15 बजे वह एसबीआई बैंक के सामने वाली ब्रांच में एटीएम से पैसे निकालने आया था। जब वह एटीएम से पैसे निकाल रहा था तो एक युवक आया। जो उसका एटीएम पिन देख रहा था। इसके बाद उक्त युवक ने कहा कि इस एटीएम से पैसे नहीं निकलेंगे, दूसरे से निकलवा लूंगा। वह पैसे निकालने के लिए दूसरे एटीएम में गया लेकिन पैसे नहीं निकले। इसके बाद वह वहां से चला गया। 22524 रुपए निकाले
पीड़ित ने बताया कि इसके कुछ समय बाद पैसे निकलने का मैसेज आया। एटीएम चेक किया तो वह उसका एटीएम नहीं था। एटीएम बूथ में मिले लड़के ने एटीएम बदल लिया। इसके बाद आरोपी ने तीन ट्रांजैक्शन करके कुल 22524 रुपए (10 हजार, 12 हजार 524 रुपए) निकाल लिए। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर