डॉ. भावना मर्डर केस, आरोपी क्लर्क यूनिवर्सिटी से सस्पेंड:हिसार में हत्या के बाद अपने घर रेवाड़ी गया; मोबाइल झाड़ियों में छिपाया

डॉ. भावना मर्डर केस, आरोपी क्लर्क यूनिवर्सिटी से सस्पेंड:हिसार में हत्या के बाद अपने घर रेवाड़ी गया; मोबाइल झाड़ियों में छिपाया

राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव (25) के मर्डर आरोपी क्लर्क उदेश यादव को हिसार की चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी(CCS HAU) ने सस्पेंड कर दिया है। यूनिवर्सिटी के मीडिया एडवाइजर संदीप आर्य ने बताया कि मर्डर केस में नाम आने पर यह कार्रवाई की गई है। इस बारे में शनिवार देर शाम ही आदेश जारी कर दिए गए। उदेश 2019 से यूनिवर्सिटी के कंट्रोलर रूम में क्लर्क के पद पर काम कर रहा था। वहीं हिसार पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि भावना की हत्या के बाद वह अपने घर रेवाड़ी के लिलोध गांव गया। यहां उसने घर के पीछे झाड़ियों में अपना मोबाइल छिपा दिया। शनिवार को हिसार की सिविल लाइन थाना पुलिस जांच के लिए उदेश को लेकर रेवाड़ी पहुंची। यहां घर के पास फोन बरामद किया गया। वह पेट्रोल की बोतल के बारे में भी कुछ नहीं बता रहा, जो उसके क्वार्टर से मिली थी। पुलिस ने बोतल को लेकर उसके घरवालों से भी पूछताछ की। पुलिस को शक है कि उदेश ने पहले पेट्रोल खरीदा और फिर भावना पर छिड़क कर आग लगा दी। अभी यह भी पता नहीं चल पाया है कि भावना 23 अप्रैल को खुद हिसार आई थी या उदेश ने उसे बुलाया था। पूछताछ में उदेश इनकार कर रहा है कि उसने भावना की हत्या नहीं की। पुलिस इन 3 सवालों के जवाब ढूंढ रही… 1. उदेश पेट्रोल कहां से लेकर आया?
पुलिस को शक है कि भावना को मारने की प्लानिंग उदेश ने पहले से ही बना ली थी। उदेश भावना से पीछा छुड़वाना चाहता था। उदेश को पता था कि भावना का दिल्ली में एग्जाम है, इसलिए पहले वह रेवाड़ी गया और वहां से पेट्रोल लेकर आया। हालांकि, उदेश मना कर रहा है कि वह पेट्रोल नहीं लेकर आया था। भावना खुद पेट्रोल लाई थी। मगर, पुलिस को यह बात हजम नहीं हो रही। 2. उदेश ने भावना को बुलाया या वो खुद आई?
पुलिस उदेश के फोन से यह पता लगाएगी कि उदेश ने भावना को फोन या मैसेज करके बुलाया था या भावना खुद आई। अभी पुलिस यही मानकर चल रही है कि उदेश ने ही भावना को बुलाया था। किसी को पता न चले इसलिए उसने क्वार्टर के पीछे से अंदर लाया। 3. भावना को जलाया या खुदकुशी की?
पुलिस के सामने सबसे बड़ा चैलेंज ये है कि भावना ने खुद तेल छिड़कर आग लगाई या झगड़े के बाद उदेश ने आग लगाई। इस एंगल पर भी जांच हो रही है कि कहीं उदेश ने तो भावना को मरने के लिए नहीं उकसाया। कभी मरने के लिए पेट्रोल और सब चीजें उदेश ने ही उपलब्ध कराई हों। वह भावना के जलने के बाद जानबूझकर उसे अस्पताल लेकर गया, ताकि कोई उस पर शक न करे। उदेश के क्वार्टर के पीछे मिली ईंटें
उदेश की पत्नी निक्की ने दावा किया था कि भावना उदेश से मिलने के लिए बिना बताए हिसार में उसके क्वार्टर पर पहुंची थी। क्वार्टर के पीछे वाली दीवार पर ईंटों के सहारे कूदकर अंदर आई। जांच में इतना जरूर दिखा कि क्वार्टर के पीछे वाली दीवार के सहारे ईंटें रखी हुईं थी। हालांकि यह दीवार करीब सवा 6 फुट की है। वहीं ईंटों की ऊंचाई करीब 1 फुट है। ऐसे में एक लड़की के लिए 5 फुट की ऊंचाई की दीवार अकेले फांदना संभव नहीं लगता। पत्नी भले ही भावना के खुद आने की बात कह रही हो लेकिन पुलिस मानकर चल रही है कि उदेश ने ही उसे अंदर लाने में मदद की। निक्की और भावना की वॉट्सऐप चैट के एंगल पर भी जांच
उदेश के परिवार ने पुलिस को पत्नी निक्की और भावना की चैट सौंपी है। चैट से पता चलता है कि उदेश लगातार भावना को इग्नोर कर रहा था। वह भावना से इतना परेशान हो चुका था कि उसके फोन तक नहीं उठाता था। भावना उसे अनजान नंबरों से कॉल करने लगी थी। उदेश ने फोन उठाने भी बंद कर दिए तो भावना ने सीधे उदेश की पत्नी निक्की से बात करनी शुरू कर दी। वह निक्की को फोन करती और वॉट्सऐप मैसेज भी करती थी। पुलिस से मिली चैट के मुताबिक भावना के जलने से 3 दिन पहले यानी 21 अप्रैल को भी वह निक्की से कह रही थी- ”मैं ठीक नहीं हूं, मैं खत्म हो जाऊंगी”। चैटिंग के दौरान निक्की ने उसे समझाने की कोशिश की। उदेश की पत्नी ने पुलिस को 60 पेज की चैट सौंपी थी। इनमें कुछ इस तरह की बातचीत सामने आई। उदेश की पत्नी और के 4 दावे… रिश्ते की बात चली, भावना उदेश से प्यार करने लगी
उदेश की पत्नी निक्की ने बताया कि भावना उसके पति उदेश के मामा की साली थी। दोनों के रिश्ते की बात भी साल 2018 में चली थी। इसके कुछ दिन बाद ही डॉ. भावना को उसकी मां गायत्री ने MBBS की पढ़ाई के लिए विदेश भेज दिया था। रिश्ता तो नहीं हुआ, लेकिन भावना उदेश से प्यार करने लगी थी। डॉ. भावना उदेश के साथ शादी करना चाहती थी। उसने उदेश की मां मुनेश से फोन पर भी बात की थी। मां ने शादी से इनकार किया, 35 लाख मांगे:
उदेश की मां ने उसे 15 दिन का समय दिया था कि वो अपनी मां को राजी कर ले, उसे कोई एतराज नहीं है। मगर, भावना की मां गायत्री ने उदेश को मामूली क्लर्क बताते हुए शादी से इनकार कर दिया था। मां मुनेश ने यह भी दावा किया कि भावना की मां ने उन्हें कहा था कि शादी करनी है तो भावना की फिलीपींस में पढ़ाई के 35 लाख रुपए खर्च करें। शादी से पहले उदेश ने पत्नी को अफेयर की बात बताई
निक्की ने आगे बताया- शादी से पहले ही उदेश ने उसे भावना के साथ अफेयर की पूरी कहानी बता दी थी। मार्च 2021 में मेरी और उदेश की सगाई हुई और दिसंबर 2021 में हमारी शादी हो गई। हम दोनों का एक डेढ़ साल का बेटा भी है। भावना कुछ समय से मेरे साथ चैटिंग कर रही थी। मुझको कहती थी कि थोड़ी डिप्रेशन में हूं, उदेश को कह दो कि दोस्त के नाते ही बात कर ले, जब वो नॉर्मल हो जाएगी तो बात करना बंद कर देगी। भावना ने जलने के 3 दिन पहले कॉल किया, पति ने कहा- खुद आग लगाई
निक्की ने कहा 21 अप्रैल को मुझे भावना का फोन आया था। भावना ने उदेश के बारे में पूछा तो मैंने कह दिया कि घर में है। सबूत के तौर पर उसके मोबाइल पर वीडियो बनाकर मांगी। मैंने उदेश के मोबाइल की वीडियो बनाकर भेज दी। 23 अप्रैल को उदेश ने मुझे फोन कर कहा- भावना पीछे वाली दीवार कूद कर क्वार्टर में घुस आई है। उसके बैग में पेट्रोल की बोतल थी। उसने खुद ही पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। ****************************** ये खबरें भी पढ़ें :- उदेश की पत्नी-भावना की चैटिंग सामने आई:डॉक्टर ने कहा- मैं खत्म हो जाऊंगी, नंबर बदलकर कॉल करती; हिसार में जलकर मौत हुई थी हिसार में राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव (25) के मर्डर मामले में नया खुलासा हुआ है। उसकी हत्या का आरोपी उदेश उसे इग्नोर करने लगा था। यह देख भावना उसे अनजान नंबरों से कॉल करने लगी। पढ़ें पूरी खबर पत्नी बोली- राजस्थान की लेडी डॉक्टर ने खुद आग लगाई:हिसार से पति ने फोन किया था, भावना पेट्रोल लेकर दीवार फांदकर आई राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव की हत्या के आरोप में हिसार पुलिस ने हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) के क्लर्क उदेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उदेश HAU के कंट्रोलर रूम में क्लर्क है। 24 अप्रैल को वही डॉ. भावना को जली हुई हालत में हिसार के सोनी अस्पताल में लेकर गया था। पढ़ें पूरी खबर राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव (25) के मर्डर आरोपी क्लर्क उदेश यादव को हिसार की चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी(CCS HAU) ने सस्पेंड कर दिया है। यूनिवर्सिटी के मीडिया एडवाइजर संदीप आर्य ने बताया कि मर्डर केस में नाम आने पर यह कार्रवाई की गई है। इस बारे में शनिवार देर शाम ही आदेश जारी कर दिए गए। उदेश 2019 से यूनिवर्सिटी के कंट्रोलर रूम में क्लर्क के पद पर काम कर रहा था। वहीं हिसार पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि भावना की हत्या के बाद वह अपने घर रेवाड़ी के लिलोध गांव गया। यहां उसने घर के पीछे झाड़ियों में अपना मोबाइल छिपा दिया। शनिवार को हिसार की सिविल लाइन थाना पुलिस जांच के लिए उदेश को लेकर रेवाड़ी पहुंची। यहां घर के पास फोन बरामद किया गया। वह पेट्रोल की बोतल के बारे में भी कुछ नहीं बता रहा, जो उसके क्वार्टर से मिली थी। पुलिस ने बोतल को लेकर उसके घरवालों से भी पूछताछ की। पुलिस को शक है कि उदेश ने पहले पेट्रोल खरीदा और फिर भावना पर छिड़क कर आग लगा दी। अभी यह भी पता नहीं चल पाया है कि भावना 23 अप्रैल को खुद हिसार आई थी या उदेश ने उसे बुलाया था। पूछताछ में उदेश इनकार कर रहा है कि उसने भावना की हत्या नहीं की। पुलिस इन 3 सवालों के जवाब ढूंढ रही… 1. उदेश पेट्रोल कहां से लेकर आया?
पुलिस को शक है कि भावना को मारने की प्लानिंग उदेश ने पहले से ही बना ली थी। उदेश भावना से पीछा छुड़वाना चाहता था। उदेश को पता था कि भावना का दिल्ली में एग्जाम है, इसलिए पहले वह रेवाड़ी गया और वहां से पेट्रोल लेकर आया। हालांकि, उदेश मना कर रहा है कि वह पेट्रोल नहीं लेकर आया था। भावना खुद पेट्रोल लाई थी। मगर, पुलिस को यह बात हजम नहीं हो रही। 2. उदेश ने भावना को बुलाया या वो खुद आई?
पुलिस उदेश के फोन से यह पता लगाएगी कि उदेश ने भावना को फोन या मैसेज करके बुलाया था या भावना खुद आई। अभी पुलिस यही मानकर चल रही है कि उदेश ने ही भावना को बुलाया था। किसी को पता न चले इसलिए उसने क्वार्टर के पीछे से अंदर लाया। 3. भावना को जलाया या खुदकुशी की?
पुलिस के सामने सबसे बड़ा चैलेंज ये है कि भावना ने खुद तेल छिड़कर आग लगाई या झगड़े के बाद उदेश ने आग लगाई। इस एंगल पर भी जांच हो रही है कि कहीं उदेश ने तो भावना को मरने के लिए नहीं उकसाया। कभी मरने के लिए पेट्रोल और सब चीजें उदेश ने ही उपलब्ध कराई हों। वह भावना के जलने के बाद जानबूझकर उसे अस्पताल लेकर गया, ताकि कोई उस पर शक न करे। उदेश के क्वार्टर के पीछे मिली ईंटें
उदेश की पत्नी निक्की ने दावा किया था कि भावना उदेश से मिलने के लिए बिना बताए हिसार में उसके क्वार्टर पर पहुंची थी। क्वार्टर के पीछे वाली दीवार पर ईंटों के सहारे कूदकर अंदर आई। जांच में इतना जरूर दिखा कि क्वार्टर के पीछे वाली दीवार के सहारे ईंटें रखी हुईं थी। हालांकि यह दीवार करीब सवा 6 फुट की है। वहीं ईंटों की ऊंचाई करीब 1 फुट है। ऐसे में एक लड़की के लिए 5 फुट की ऊंचाई की दीवार अकेले फांदना संभव नहीं लगता। पत्नी भले ही भावना के खुद आने की बात कह रही हो लेकिन पुलिस मानकर चल रही है कि उदेश ने ही उसे अंदर लाने में मदद की। निक्की और भावना की वॉट्सऐप चैट के एंगल पर भी जांच
उदेश के परिवार ने पुलिस को पत्नी निक्की और भावना की चैट सौंपी है। चैट से पता चलता है कि उदेश लगातार भावना को इग्नोर कर रहा था। वह भावना से इतना परेशान हो चुका था कि उसके फोन तक नहीं उठाता था। भावना उसे अनजान नंबरों से कॉल करने लगी थी। उदेश ने फोन उठाने भी बंद कर दिए तो भावना ने सीधे उदेश की पत्नी निक्की से बात करनी शुरू कर दी। वह निक्की को फोन करती और वॉट्सऐप मैसेज भी करती थी। पुलिस से मिली चैट के मुताबिक भावना के जलने से 3 दिन पहले यानी 21 अप्रैल को भी वह निक्की से कह रही थी- ”मैं ठीक नहीं हूं, मैं खत्म हो जाऊंगी”। चैटिंग के दौरान निक्की ने उसे समझाने की कोशिश की। उदेश की पत्नी ने पुलिस को 60 पेज की चैट सौंपी थी। इनमें कुछ इस तरह की बातचीत सामने आई। उदेश की पत्नी और के 4 दावे… रिश्ते की बात चली, भावना उदेश से प्यार करने लगी
उदेश की पत्नी निक्की ने बताया कि भावना उसके पति उदेश के मामा की साली थी। दोनों के रिश्ते की बात भी साल 2018 में चली थी। इसके कुछ दिन बाद ही डॉ. भावना को उसकी मां गायत्री ने MBBS की पढ़ाई के लिए विदेश भेज दिया था। रिश्ता तो नहीं हुआ, लेकिन भावना उदेश से प्यार करने लगी थी। डॉ. भावना उदेश के साथ शादी करना चाहती थी। उसने उदेश की मां मुनेश से फोन पर भी बात की थी। मां ने शादी से इनकार किया, 35 लाख मांगे:
उदेश की मां ने उसे 15 दिन का समय दिया था कि वो अपनी मां को राजी कर ले, उसे कोई एतराज नहीं है। मगर, भावना की मां गायत्री ने उदेश को मामूली क्लर्क बताते हुए शादी से इनकार कर दिया था। मां मुनेश ने यह भी दावा किया कि भावना की मां ने उन्हें कहा था कि शादी करनी है तो भावना की फिलीपींस में पढ़ाई के 35 लाख रुपए खर्च करें। शादी से पहले उदेश ने पत्नी को अफेयर की बात बताई
निक्की ने आगे बताया- शादी से पहले ही उदेश ने उसे भावना के साथ अफेयर की पूरी कहानी बता दी थी। मार्च 2021 में मेरी और उदेश की सगाई हुई और दिसंबर 2021 में हमारी शादी हो गई। हम दोनों का एक डेढ़ साल का बेटा भी है। भावना कुछ समय से मेरे साथ चैटिंग कर रही थी। मुझको कहती थी कि थोड़ी डिप्रेशन में हूं, उदेश को कह दो कि दोस्त के नाते ही बात कर ले, जब वो नॉर्मल हो जाएगी तो बात करना बंद कर देगी। भावना ने जलने के 3 दिन पहले कॉल किया, पति ने कहा- खुद आग लगाई
निक्की ने कहा 21 अप्रैल को मुझे भावना का फोन आया था। भावना ने उदेश के बारे में पूछा तो मैंने कह दिया कि घर में है। सबूत के तौर पर उसके मोबाइल पर वीडियो बनाकर मांगी। मैंने उदेश के मोबाइल की वीडियो बनाकर भेज दी। 23 अप्रैल को उदेश ने मुझे फोन कर कहा- भावना पीछे वाली दीवार कूद कर क्वार्टर में घुस आई है। उसके बैग में पेट्रोल की बोतल थी। उसने खुद ही पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। ****************************** ये खबरें भी पढ़ें :- उदेश की पत्नी-भावना की चैटिंग सामने आई:डॉक्टर ने कहा- मैं खत्म हो जाऊंगी, नंबर बदलकर कॉल करती; हिसार में जलकर मौत हुई थी हिसार में राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव (25) के मर्डर मामले में नया खुलासा हुआ है। उसकी हत्या का आरोपी उदेश उसे इग्नोर करने लगा था। यह देख भावना उसे अनजान नंबरों से कॉल करने लगी। पढ़ें पूरी खबर पत्नी बोली- राजस्थान की लेडी डॉक्टर ने खुद आग लगाई:हिसार से पति ने फोन किया था, भावना पेट्रोल लेकर दीवार फांदकर आई राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव की हत्या के आरोप में हिसार पुलिस ने हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) के क्लर्क उदेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उदेश HAU के कंट्रोलर रूम में क्लर्क है। 24 अप्रैल को वही डॉ. भावना को जली हुई हालत में हिसार के सोनी अस्पताल में लेकर गया था। पढ़ें पूरी खबर   हरियाणा | दैनिक भास्कर