पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे “युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान के अंतर्गत अमृतसर में एक बड़ी जनसभा हुई। पहले ये जनसभा अमृतसर के खालसा कॉलेज में 2 मई को रखी गई थी, लेकिन सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम में बदलाव के कारण इसे रद्द करना पड़ा। आज कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां और कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने नशा मुक्ति मुहिम की शुरुआत श्री वाल्मीकि तीर्थ से की। कैबिनेट मंत्री मुंडियां ने बताया कि 1 मार्च 2025 से अब तक पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ करीब 8 हजार एफआईआर दर्ज करते हुए हज़ारों तस्करों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने ग्रामीण स्तर की डिफेंस कमेटियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि लोगों के सहयोग से ही यह सफलता संभव हुई है। बरामदगी और कार्रवाई अब तक की गई कार्रवाई में पुलिस ने साढ़े तीन किलो हेरोइन, लगभग 10,000 किलो पोस्ता, 160 किलो अफीम, गांजा, चरस, नशीली गोलियां व अन्य पदार्थ बरामद किए हैं। इसके अलावा दो नंबर की कमाई से बनाई गई संपत्तियों को भी जब्त किया गया है। मुंडियां ने कहा कि अब वक्त है नशे की मांग को खत्म करने का। इसके लिए जरूरी है कि नशे के शिकार लोगों का इलाज करवाया जाए। उन्होंने बताया कि हर जिले में नशा मुक्ति केंद्र खोले गए हैं और अमृतसर में 700 बेड वाला एक विशाल पुनर्वास केंद्र काम कर रहा है। उन्होंने अपील की कि लोग अपने मोहल्ले या गांव के नशाग्रस्त व्यक्तियों को रोगी समझकर इलाज के लिए आगे लाएं, सरकार उनका मुफ्त इलाज कराएगी। सरहदी इलाकों के लोगों की सराहना कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि अब नशा तस्करों में गांववासियों का डर बैठ चुका है। उन्होंने कहा कि यदि जनता का साथ इसी तरह बना रहा, तो मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा तय की गई 31 मई तक नशा मुक्त पंजाब की समय सीमा जरूर पूरी होगी। पुलिस व प्रशासन की अपील पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने भरोसा दिलाया कि जनता से मिली हर जानकारी गोपनीय रखी जाएगी और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने ग्राम पंचायतों, पार्षदों और आम जनता से अपील की कि वे नशे के रोगियों का इलाज करवाने के लिए आगे आएं। ज़िला पुलिस प्रमुख मनिंदर सिंह ने कहा कि लोगों के सहयोग से बॉर्डर क्षेत्र में तस्करी का नेटवर्क तोड़ा जा चुका है। नशा खत्म करने की शपथ भी दिलाई इस अवसर पर आजाद भगत सिंह विरासत मंच द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों पर लोगों को जागरूक किया गया। कैबिनेट मंत्रियों ने डिफेंस कमेटी के सदस्यों को नशा मुक्त समाज की शपथ भी दिलाई। इस कार्यक्रम में मेयर जतिंदर सिंह मोती भाटिया, विधायक डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर, श्रीमती जीवनजोत कौर, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. जसबीर सिंह संधू, दलबीर सिंह टोंग, सोनिया मान, श्री दीक्षित धवन, कुलदीप सिंह मत्तेवाल, डीआईजी सतींदर सिंह, चेयरमैन बलदेव सिंह मियादियां, करमजीत सिंह रिंटू, जसप्रीत सिंह, जुगिंदरपाल सिंह जग्गा मजीठिया, इकबाल सिंह, नरेश पाठक समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे “युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान के अंतर्गत अमृतसर में एक बड़ी जनसभा हुई। पहले ये जनसभा अमृतसर के खालसा कॉलेज में 2 मई को रखी गई थी, लेकिन सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम में बदलाव के कारण इसे रद्द करना पड़ा। आज कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां और कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने नशा मुक्ति मुहिम की शुरुआत श्री वाल्मीकि तीर्थ से की। कैबिनेट मंत्री मुंडियां ने बताया कि 1 मार्च 2025 से अब तक पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ करीब 8 हजार एफआईआर दर्ज करते हुए हज़ारों तस्करों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने ग्रामीण स्तर की डिफेंस कमेटियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि लोगों के सहयोग से ही यह सफलता संभव हुई है। बरामदगी और कार्रवाई अब तक की गई कार्रवाई में पुलिस ने साढ़े तीन किलो हेरोइन, लगभग 10,000 किलो पोस्ता, 160 किलो अफीम, गांजा, चरस, नशीली गोलियां व अन्य पदार्थ बरामद किए हैं। इसके अलावा दो नंबर की कमाई से बनाई गई संपत्तियों को भी जब्त किया गया है। मुंडियां ने कहा कि अब वक्त है नशे की मांग को खत्म करने का। इसके लिए जरूरी है कि नशे के शिकार लोगों का इलाज करवाया जाए। उन्होंने बताया कि हर जिले में नशा मुक्ति केंद्र खोले गए हैं और अमृतसर में 700 बेड वाला एक विशाल पुनर्वास केंद्र काम कर रहा है। उन्होंने अपील की कि लोग अपने मोहल्ले या गांव के नशाग्रस्त व्यक्तियों को रोगी समझकर इलाज के लिए आगे लाएं, सरकार उनका मुफ्त इलाज कराएगी। सरहदी इलाकों के लोगों की सराहना कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि अब नशा तस्करों में गांववासियों का डर बैठ चुका है। उन्होंने कहा कि यदि जनता का साथ इसी तरह बना रहा, तो मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा तय की गई 31 मई तक नशा मुक्त पंजाब की समय सीमा जरूर पूरी होगी। पुलिस व प्रशासन की अपील पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने भरोसा दिलाया कि जनता से मिली हर जानकारी गोपनीय रखी जाएगी और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने ग्राम पंचायतों, पार्षदों और आम जनता से अपील की कि वे नशे के रोगियों का इलाज करवाने के लिए आगे आएं। ज़िला पुलिस प्रमुख मनिंदर सिंह ने कहा कि लोगों के सहयोग से बॉर्डर क्षेत्र में तस्करी का नेटवर्क तोड़ा जा चुका है। नशा खत्म करने की शपथ भी दिलाई इस अवसर पर आजाद भगत सिंह विरासत मंच द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों पर लोगों को जागरूक किया गया। कैबिनेट मंत्रियों ने डिफेंस कमेटी के सदस्यों को नशा मुक्त समाज की शपथ भी दिलाई। इस कार्यक्रम में मेयर जतिंदर सिंह मोती भाटिया, विधायक डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर, श्रीमती जीवनजोत कौर, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. जसबीर सिंह संधू, दलबीर सिंह टोंग, सोनिया मान, श्री दीक्षित धवन, कुलदीप सिंह मत्तेवाल, डीआईजी सतींदर सिंह, चेयरमैन बलदेव सिंह मियादियां, करमजीत सिंह रिंटू, जसप्रीत सिंह, जुगिंदरपाल सिंह जग्गा मजीठिया, इकबाल सिंह, नरेश पाठक समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
