कुल्लू पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई की है। भुंतर और ब्रो पुलिस थाना क्षेत्र में कुल 336 बोतल अवैध शराब बरामद की गई है। भुंतर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिया क्षेत्र में एक वाहन की जांच की। महिंद्रा एजेंसी के पास से पकड़े गए वाहन (HP66B-0055) से 25 पेटी रॉयल स्टैग शराब बरामद हुई। इस मामले में जिया गांव के रहने वाले इंद्रजीत को गिरफ्तार किया गया है। दूसरी कार्रवाई में पुलिस थाना ब्रो की टीम ने जगातखाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा। आरोपी अतुल चौहान जगातखाना गांव का रहने वाला है। उसके पास से 12 बोतल अंग्रेजी शराब, 12 बोतल देसी शराब और 12 बोतल बीयर बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुल्लू पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई की है। भुंतर और ब्रो पुलिस थाना क्षेत्र में कुल 336 बोतल अवैध शराब बरामद की गई है। भुंतर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिया क्षेत्र में एक वाहन की जांच की। महिंद्रा एजेंसी के पास से पकड़े गए वाहन (HP66B-0055) से 25 पेटी रॉयल स्टैग शराब बरामद हुई। इस मामले में जिया गांव के रहने वाले इंद्रजीत को गिरफ्तार किया गया है। दूसरी कार्रवाई में पुलिस थाना ब्रो की टीम ने जगातखाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा। आरोपी अतुल चौहान जगातखाना गांव का रहने वाला है। उसके पास से 12 बोतल अंग्रेजी शराब, 12 बोतल देसी शराब और 12 बोतल बीयर बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
