अंबाला कैंट के सदर बाजार में एक ज्वैलर्स के पास ग्राहक बनकर आई दो महिलाओं और एक पुरुष द्वारा 62 ग्राम 520 मिलीग्राम सोने की चेन चोरी करने का मामला महज चार दिन में सुलझ गया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सीआईए-2 की टीम ने वारदात के बाद अंबाला कैंट के बाजारों समेत करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर गिरोह का पता लगाया। टीम ने छापेमारी कर बिजनौर की महिला रोशन जहां और उसकी मां नसीमा, फैयाज अहमद, गुल्लू को गिरफ्तार किया। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। एक किलोमीटर पहले खड़ी थी गाड़ी आरोपियों से अभी वारदात में शामिल कार व सोने की चेन भी बरामद करनी है। टीम ने जब बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले को सामने आया था कि वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों महिलाएं और गुल्लू दुकान से निकलकर पैदल-पैदल बाजार से जाते हैं। पुलिस और दुकानदार को चकमा देने के लिए आरोपियों ने करीब एक किलोमीटर की दूरी पर कार खड़ी की थी। इसमें फयाज अहमद पहले से तैयार था। यह था पूरा मामला कैंट पुलिस ने दुकान मालिक नितिन कुमार की शिकायत पर 1 मई को मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता नितिन कुमार ने बताया था कि एक महिला की उम्र करीब 60 साल, दूसरी की 45 साल और पुरुष की उम्र लगभग 50 साल थी। पुरुष ने सफेद रंग का सफारी सूट पहन रखा था। तीनों ने सोने की चेन दिखाने को कहा थ। सेल्समैन राजेश कपूर उन्हें डिजाइन दिखा रहा था। इस दौरान एक महिला बार-बार डिब्बे हटाने को कहती रही। कुछ देर बाद तीनों यह कहकर चले गए कि उन्हें चेन पसंद नहीं आई। इसके बाद स्टॉक चेक करने पर एक चेन गायब मिली। अंबाला कैंट के सदर बाजार में एक ज्वैलर्स के पास ग्राहक बनकर आई दो महिलाओं और एक पुरुष द्वारा 62 ग्राम 520 मिलीग्राम सोने की चेन चोरी करने का मामला महज चार दिन में सुलझ गया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सीआईए-2 की टीम ने वारदात के बाद अंबाला कैंट के बाजारों समेत करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर गिरोह का पता लगाया। टीम ने छापेमारी कर बिजनौर की महिला रोशन जहां और उसकी मां नसीमा, फैयाज अहमद, गुल्लू को गिरफ्तार किया। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। एक किलोमीटर पहले खड़ी थी गाड़ी आरोपियों से अभी वारदात में शामिल कार व सोने की चेन भी बरामद करनी है। टीम ने जब बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले को सामने आया था कि वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों महिलाएं और गुल्लू दुकान से निकलकर पैदल-पैदल बाजार से जाते हैं। पुलिस और दुकानदार को चकमा देने के लिए आरोपियों ने करीब एक किलोमीटर की दूरी पर कार खड़ी की थी। इसमें फयाज अहमद पहले से तैयार था। यह था पूरा मामला कैंट पुलिस ने दुकान मालिक नितिन कुमार की शिकायत पर 1 मई को मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता नितिन कुमार ने बताया था कि एक महिला की उम्र करीब 60 साल, दूसरी की 45 साल और पुरुष की उम्र लगभग 50 साल थी। पुरुष ने सफेद रंग का सफारी सूट पहन रखा था। तीनों ने सोने की चेन दिखाने को कहा थ। सेल्समैन राजेश कपूर उन्हें डिजाइन दिखा रहा था। इस दौरान एक महिला बार-बार डिब्बे हटाने को कहती रही। कुछ देर बाद तीनों यह कहकर चले गए कि उन्हें चेन पसंद नहीं आई। इसके बाद स्टॉक चेक करने पर एक चेन गायब मिली। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
अंबाला में 62.5 ग्राम सोना चोरी में 4 गिरफ्तार:2 महिलाएं भी शामिल, चारों यूपी के रहने वाले, 200 CCTV से हुई पहचान
