Mock Dril In UP: मॉक ड्रिल के आदेश के बाद आगरा और गोखरपुर में क्या हैं तैयारियां? यहां जानें पूरी जानकारी

Mock Dril In UP: मॉक ड्रिल के आदेश के बाद आगरा और गोखरपुर में क्या हैं तैयारियां? यहां जानें पूरी जानकारी

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> <a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. सोमवार 5 मई को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों को मॉकड्रिल कराने आदेश दिया है. यह मॉक ड्रिल बुधवार 7 मई को आयोजित की जाएगी. यूपी में भी मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां शुरू हैं. आगरा और गोरखपुर में मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया गया है कि 7 मई को युद्ध का सायरन बजेगा पर यह युद्ध नहीं बल्कि मॉक ड्रिल होगी. मॉक ड्रिल का आयोजन सिविल डिफेंस द्वारा किया जाएगा. मॉक ड्रिंक के दौरान ब्लैक आउट होगा. सायरन बजने पर सभी को अपने घर या सुरक्षित स्थान पर पहुंचने का संकेत होगा. मॉक ड्रिल के दौरान राहत व्यवस्थाओं को परखा जाएगा. जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस साथ में मॉक ड्रिल का आयोजन करेगा. &nbsp;दो तरह के सायरन बजेंगे जिससे लोग घबराए नहीं , यह एक मॉक ड्रिल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गोरखपुर में मॉक ड्रिल को लेकर क्या है तैयारी?</strong>&nbsp;<br />गोरखपुर में 7 मई को सिविल डिफेंन्स की ओर से मॉक ड्रिल आयोजित होगी. मॉक ड्रिल में लोगों को सुरक्षा के उपाय बताए जाएंगे. वालंटियर बताएंगे हमला और आपात स्थित में क्या करें. आपात स्थिति के पहले बजने वाले सायरन का भी परीक्षण होगा. हवाई हमले से बचाव, मॉकड्रिल, प्रशिक्षण, इवेक्यूशन प्लान, हवाई हमले की सूचना देने हेतु सायरनों की जांच होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नागरिक सुरक्षा कोर में साथ एयरफोर्स, चिकित्सा विभाग, फायर डिपार्टमेंट समेत अन्य विभाग का समन्वय होगा. सुबह 7 बजे सरस्वती विद्या मंदिर आर्यनगर में नागरिक सुरक्षा वार्डेन एवं स्कूल के छात्रा-छात्राएँ व शिक्षकगण, सुबह 10 बजे एमएसआई इंटर कालेज, &nbsp;दोपहर 1 बजे इवैक्यूशन प्लान गैलेण्ट लैण्डमार्क विजय चौक, दोपहर 2 बजे बलदेव प्लाजा गोलघर में व्यवसायिक व सामान्य नागरिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<figure class=”image”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/05/06/9dfb539f4736d57f94bfab6f3ed957151746539484719898_original.jpeg” alt=”मॉक ड्रिल की तैयारियां” />
<figcaption>मॉक ड्रिल की तैयारियां</figcaption>
</figure>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा रात्रि &nbsp;06.30 बजे से रात्रि 08.30 बजे के मध्य दिग्विजयनाथ पार्क निकट एनेक्सी भवन ब्लैकआउट मॉकड्रिल किया जाएगा. एजेन्सियों, एअरफोर्स, सिविल डिफेन्स, होमगार्डस, फायर, चिकित्सा विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग एवं समस्त आफिसर्स कमाण्डिग को जानकारी दी गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नागरिकों को प्रशिक्षित कराने के निर्देश</strong><br />नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डेन डा. संजीव गुलाटी ने बताया कि हाल के घटनाक्रम को देखते हुए गृह मंत्रालय ने सिविल डिफेन्स व सभी विभागों को निर्देशित किया है कि वो जगह-जगह पर नागरिकों को प्रशिक्षित कराए. किसी भी विषम परिस्थितियों से हमले में घायल होने और आग की भी घटनाएं हो सकती हैं. ऐसे में जब हमला होता है, तो बहुत सारी परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं. ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी नागरिकों, बच्चों, स्कूल, अस्पताल, फैक्ट्री, घर व्यवसायिक प्रतिष्ठान और मिलों सभी जगहों पर लोगों को प्रशिक्षित करना है, ताकि ऐसे समय पर कैसे बचाव करें और खुद को सुरक्षित रख सकें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया गया कि गोरखपुर में सिविल डिफेंस के 555 की स्ट्रेंथ मेन फोर्स में हैं. इसके अलावा हमारे पास वालंटियर्स और फायर फाइटर्स हजारों की संख्या में हैं. हमारे 555 के वार्डन भर्ती सेवा है, उसमें 485 भर्तियां हो चुकी है. 450 लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. इस समय काफी लोगों का प्रशिक्षण चल रहा है. जल्द से जल्द उन्हें भी प्रशिक्षित करा लेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bjp-state-president-bhupendra-chaudhary-attack-on-akhilesh-yadav-and-ajay-rai-statement-ann-2938653″><strong>’राफेल पर नींबू-मिर्च’ और ‘गोबरनामा’ वाले बयानों से तिलमिलाई बीजेपी, कहा- सनातन परंपरा का अपमान</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> <a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. सोमवार 5 मई को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों को मॉकड्रिल कराने आदेश दिया है. यह मॉक ड्रिल बुधवार 7 मई को आयोजित की जाएगी. यूपी में भी मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां शुरू हैं. आगरा और गोरखपुर में मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया गया है कि 7 मई को युद्ध का सायरन बजेगा पर यह युद्ध नहीं बल्कि मॉक ड्रिल होगी. मॉक ड्रिल का आयोजन सिविल डिफेंस द्वारा किया जाएगा. मॉक ड्रिंक के दौरान ब्लैक आउट होगा. सायरन बजने पर सभी को अपने घर या सुरक्षित स्थान पर पहुंचने का संकेत होगा. मॉक ड्रिल के दौरान राहत व्यवस्थाओं को परखा जाएगा. जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस साथ में मॉक ड्रिल का आयोजन करेगा. &nbsp;दो तरह के सायरन बजेंगे जिससे लोग घबराए नहीं , यह एक मॉक ड्रिल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गोरखपुर में मॉक ड्रिल को लेकर क्या है तैयारी?</strong>&nbsp;<br />गोरखपुर में 7 मई को सिविल डिफेंन्स की ओर से मॉक ड्रिल आयोजित होगी. मॉक ड्रिल में लोगों को सुरक्षा के उपाय बताए जाएंगे. वालंटियर बताएंगे हमला और आपात स्थित में क्या करें. आपात स्थिति के पहले बजने वाले सायरन का भी परीक्षण होगा. हवाई हमले से बचाव, मॉकड्रिल, प्रशिक्षण, इवेक्यूशन प्लान, हवाई हमले की सूचना देने हेतु सायरनों की जांच होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नागरिक सुरक्षा कोर में साथ एयरफोर्स, चिकित्सा विभाग, फायर डिपार्टमेंट समेत अन्य विभाग का समन्वय होगा. सुबह 7 बजे सरस्वती विद्या मंदिर आर्यनगर में नागरिक सुरक्षा वार्डेन एवं स्कूल के छात्रा-छात्राएँ व शिक्षकगण, सुबह 10 बजे एमएसआई इंटर कालेज, &nbsp;दोपहर 1 बजे इवैक्यूशन प्लान गैलेण्ट लैण्डमार्क विजय चौक, दोपहर 2 बजे बलदेव प्लाजा गोलघर में व्यवसायिक व सामान्य नागरिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<figure class=”image”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/05/06/9dfb539f4736d57f94bfab6f3ed957151746539484719898_original.jpeg” alt=”मॉक ड्रिल की तैयारियां” />
<figcaption>मॉक ड्रिल की तैयारियां</figcaption>
</figure>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा रात्रि &nbsp;06.30 बजे से रात्रि 08.30 बजे के मध्य दिग्विजयनाथ पार्क निकट एनेक्सी भवन ब्लैकआउट मॉकड्रिल किया जाएगा. एजेन्सियों, एअरफोर्स, सिविल डिफेन्स, होमगार्डस, फायर, चिकित्सा विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग एवं समस्त आफिसर्स कमाण्डिग को जानकारी दी गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नागरिकों को प्रशिक्षित कराने के निर्देश</strong><br />नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डेन डा. संजीव गुलाटी ने बताया कि हाल के घटनाक्रम को देखते हुए गृह मंत्रालय ने सिविल डिफेन्स व सभी विभागों को निर्देशित किया है कि वो जगह-जगह पर नागरिकों को प्रशिक्षित कराए. किसी भी विषम परिस्थितियों से हमले में घायल होने और आग की भी घटनाएं हो सकती हैं. ऐसे में जब हमला होता है, तो बहुत सारी परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं. ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी नागरिकों, बच्चों, स्कूल, अस्पताल, फैक्ट्री, घर व्यवसायिक प्रतिष्ठान और मिलों सभी जगहों पर लोगों को प्रशिक्षित करना है, ताकि ऐसे समय पर कैसे बचाव करें और खुद को सुरक्षित रख सकें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया गया कि गोरखपुर में सिविल डिफेंस के 555 की स्ट्रेंथ मेन फोर्स में हैं. इसके अलावा हमारे पास वालंटियर्स और फायर फाइटर्स हजारों की संख्या में हैं. हमारे 555 के वार्डन भर्ती सेवा है, उसमें 485 भर्तियां हो चुकी है. 450 लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. इस समय काफी लोगों का प्रशिक्षण चल रहा है. जल्द से जल्द उन्हें भी प्रशिक्षित करा लेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bjp-state-president-bhupendra-chaudhary-attack-on-akhilesh-yadav-and-ajay-rai-statement-ann-2938653″><strong>’राफेल पर नींबू-मिर्च’ और ‘गोबरनामा’ वाले बयानों से तिलमिलाई बीजेपी, कहा- सनातन परंपरा का अपमान</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पटना में CM नीतीश की BJP नेताओं के साथ अहम बैठक, बिहार के इन चुनावी मुद्दों पर हुई चर्चा