कपूरथला में चालक और युवक में झड़प:बस ना रोकने को लेकर हुआ विवाद, पीछा करके रुकवाई, तोड़फोड़

कपूरथला में चालक और युवक में झड़प:बस ना रोकने को लेकर हुआ विवाद, पीछा करके रुकवाई, तोड़फोड़

कपूरथला के नकोदर रोड पर पनबस के ड्राइवर दवारा गांव के बस स्टैंड पर बस न रोकने को लेकर एक युवक और ड्राइवर के बीच झड़प हो गई है। इस मारपीट में दोनों घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घायल युवक की पहचान सुखजीत सिंह निवासी गांव नत्थू चाहल के रुप में हुई हुई है। जबकि बस ड्राइवर की पहचान जोगिंदर सिंह निवासी शाहकोट के रुप में हुई है। घायल युवक सुखजीत सिंह ने बताया कि वह गांव से शहर आने के लिए गांव धंदला बस अड्‌डे पर खड़ा था, तभी नकोदर की तरफ से एक पनबस आती दिखी। उसने बस को रुकने का इशारा किया। लेकिन बस ड्राइवर ने बस नहीं रोकी। जिसके बाद उसने साथी युवक के साथ बाइक से बस का पीछा किया और गांव नत्थू चाहल पहुंच कर बस को रोका। जब उसने बस में चढ़ कर ड्राइवर से गांव धंदला में बस न रोकने का कारण पूछा तो ड्राइवर ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी और किसी तेजधार चीज से उस पर वार कर दिया। जिस कारण वह घायल हो गया। युवकों ने की बस में तोड़फोड़ वहीं, दूसरी तरफ बस ड्राइवर जोगिंदर सिंह ने बताया कि नकोदर से कपूरथला बस लेकर आ रहा था। बस में काफी यात्री बैठे हुए थे। गांव धंदला बस अड्‌डे पर दो युवक खड़े थे। जोकि आपस में बातचीत कर रहे थे। जिन्होंने बस रुकने का कोई इशारा नहीं किया। उन्हें लगा कि शायद धंदला बस अड्‌डे पर कोई भी यात्री जाने के लिए नहीं है। इसलिए उन्होंने वहां पर बस नहीं रोकी। कुछ ही देर बाद उक्त युवक बस का पीछा करते हुए गांव नत्थू चाहल बस अड्‌डे पर आ गए और बस रोक कर बिना वजह उसके साथ मारपीट शुरु कर दी तथा बस के शीशे तक तोड़ दिए। किसी ने इसकी सूचना थाना सदर पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। इस दौरान यात्री गांव नत्थू चाहल से अन्य व्हीकलों के जरिए अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। SHO सदर मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच जाँच अधिकारी ASI भूपिंदर सिंह कर रहे है। और बस ड्राइवर की शिकायत पर आरोपी युवक पर FIR भी दर्ज कर ली है। कपूरथला के नकोदर रोड पर पनबस के ड्राइवर दवारा गांव के बस स्टैंड पर बस न रोकने को लेकर एक युवक और ड्राइवर के बीच झड़प हो गई है। इस मारपीट में दोनों घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घायल युवक की पहचान सुखजीत सिंह निवासी गांव नत्थू चाहल के रुप में हुई हुई है। जबकि बस ड्राइवर की पहचान जोगिंदर सिंह निवासी शाहकोट के रुप में हुई है। घायल युवक सुखजीत सिंह ने बताया कि वह गांव से शहर आने के लिए गांव धंदला बस अड्‌डे पर खड़ा था, तभी नकोदर की तरफ से एक पनबस आती दिखी। उसने बस को रुकने का इशारा किया। लेकिन बस ड्राइवर ने बस नहीं रोकी। जिसके बाद उसने साथी युवक के साथ बाइक से बस का पीछा किया और गांव नत्थू चाहल पहुंच कर बस को रोका। जब उसने बस में चढ़ कर ड्राइवर से गांव धंदला में बस न रोकने का कारण पूछा तो ड्राइवर ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी और किसी तेजधार चीज से उस पर वार कर दिया। जिस कारण वह घायल हो गया। युवकों ने की बस में तोड़फोड़ वहीं, दूसरी तरफ बस ड्राइवर जोगिंदर सिंह ने बताया कि नकोदर से कपूरथला बस लेकर आ रहा था। बस में काफी यात्री बैठे हुए थे। गांव धंदला बस अड्‌डे पर दो युवक खड़े थे। जोकि आपस में बातचीत कर रहे थे। जिन्होंने बस रुकने का कोई इशारा नहीं किया। उन्हें लगा कि शायद धंदला बस अड्‌डे पर कोई भी यात्री जाने के लिए नहीं है। इसलिए उन्होंने वहां पर बस नहीं रोकी। कुछ ही देर बाद उक्त युवक बस का पीछा करते हुए गांव नत्थू चाहल बस अड्‌डे पर आ गए और बस रोक कर बिना वजह उसके साथ मारपीट शुरु कर दी तथा बस के शीशे तक तोड़ दिए। किसी ने इसकी सूचना थाना सदर पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। इस दौरान यात्री गांव नत्थू चाहल से अन्य व्हीकलों के जरिए अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। SHO सदर मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच जाँच अधिकारी ASI भूपिंदर सिंह कर रहे है। और बस ड्राइवर की शिकायत पर आरोपी युवक पर FIR भी दर्ज कर ली है।   पंजाब | दैनिक भास्कर