बलिया में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- जब सपा का शासन था तो यूपी में माफिया आम लोगों को बहुत परेशान करते थे। 2017 में आपने योगी को सीएम बनाया। योगी ने जितने भी माफिया थे, सबको उल्टा लटका कर सीधा करने का काम किया। एक समय था, जब यूपी में देसी कट्टे बनते थे। आज ब्रह्मोस मिसाइल और राइफल बन रहे। अगर युद्ध की नौबत आए तो यहां टॉप का गोला भी रखा है, जो पाकिस्तान को सीधा कर सकता है। सोनभद्र में अमित शाह ने कहा- एक समय पूरा उत्तर प्रदेश माफिया और मच्छरों से घिरा था। हमारे योगी आदित्यनाथ ने मच्छर और माफिया दोनों का सफाया कर दिया। स्वच्छता कर के मच्छर को समाप्त किया। उनका (योगी जी) एक स्टाइल है, जिससे उन्होंने माफिया को भी समाप्त कर दिया। इससे पहले अमित शाह ने महराजगंज में भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा- आप लोगों को मोदीजी को फिर से पीएम बनाना है कि नहीं? महराजगंज वालों आप लोग अपना वोट किसको दोगे? उन्होंने कहा कि इस बार 400 सीट भाजपा पार कर रही है। आप लोगों से निवेदन है कि पूरा साथ दीजिए। बलिया में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- जब सपा का शासन था तो यूपी में माफिया आम लोगों को बहुत परेशान करते थे। 2017 में आपने योगी को सीएम बनाया। योगी ने जितने भी माफिया थे, सबको उल्टा लटका कर सीधा करने का काम किया। एक समय था, जब यूपी में देसी कट्टे बनते थे। आज ब्रह्मोस मिसाइल और राइफल बन रहे। अगर युद्ध की नौबत आए तो यहां टॉप का गोला भी रखा है, जो पाकिस्तान को सीधा कर सकता है। सोनभद्र में अमित शाह ने कहा- एक समय पूरा उत्तर प्रदेश माफिया और मच्छरों से घिरा था। हमारे योगी आदित्यनाथ ने मच्छर और माफिया दोनों का सफाया कर दिया। स्वच्छता कर के मच्छर को समाप्त किया। उनका (योगी जी) एक स्टाइल है, जिससे उन्होंने माफिया को भी समाप्त कर दिया। इससे पहले अमित शाह ने महराजगंज में भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा- आप लोगों को मोदीजी को फिर से पीएम बनाना है कि नहीं? महराजगंज वालों आप लोग अपना वोट किसको दोगे? उन्होंने कहा कि इस बार 400 सीट भाजपा पार कर रही है। आप लोगों से निवेदन है कि पूरा साथ दीजिए। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Video: Elephant calf rescued from 30-feet well after 10-hour long mission in Tamil Nadu
Video: Elephant calf rescued from 30-feet well after 10-hour long mission in Tamil Nadu Tamil Nadu Foresters in Gudalur Forest Division in Nilgiris have successfully rescued a juvenile elephant from a 30 feet deep sand well in a farmland where the young elephant had accidentally fallen.After 8 hours of challenging battle the team succeeded in making a ramp for the elephant to safely walk out of the well.
Bihar News: आरा में 20 रुपये का लालच देकर आठ साल के बालक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार, आरोपी गिरफ्तार
Bihar News: आरा में 20 रुपये का लालच देकर आठ साल के बालक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार, आरोपी गिरफ्तार <p style=”text-align: justify;”><strong>Unnatural Sex Case In Arrah:</strong> बिहार के आरा में 20 रुपये का लालच देकर एक आठ साल के बालक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने का मामला सामने आया है. घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां एक युवक ने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. मामला गुरुवार शाम का बताया जा रहा है. थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बालक की पिटाई भी की गई</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जाता है कि गुरुवार की शाम जब पीड़ित बालक घर के बाहर ठाकुरबाड़ी के पास खेल रहा था, तभी आरोपी युवक पीड़ित बालक को 20 रुपये देने का लालच देकर अपने साथ अपने घर ले गया और उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया. उसके बाद उसने दिए हुए पैसे भी उससे छीन लिए और उसकी पिटाई भी की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना के बाद जब पीड़ित बालक अपने घर आया तो बच्चा दर्द से परेशान हो गया. उसने घर पहुंच मां को सारी बात बताई, जिसके बाद परिजनों ने जगदीशपुर थाना में आरोपी युवक के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज करवाई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के अनुसार आरोपी युवक बालक के मामा के गांव का निवासी मो. सरल का 19 वर्षीय पुत्र मो.सोनू उर्फ निरहू है. वहीं पीड़ित बालक बक्सर जिला के कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र का निवासी है. बताया जाता है कि पीड़ित बालक और उसकी मां गुजरात से 1 महीने पहले ही वापस आए थे. उसकी मां वहां मजदूरी का काम करती है और बालक का वहीं स्कूल में नामांकन कर दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मामले की जांच में जुटी पुलिस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इधर पीड़ित बालक ने बताया कि गुरुवार की शाम जब वह गांव में खेल रहा था, तभी आरोपी युवक वहां आया और उससे कहा कि 20 रुपये लोगे तो उसने कहा कि हां. इसके बाद पैसा का लालच देकर उसे अपने घर ले गया. वहां ले जाकर उसके साथ उसने अप्राकृतिक यौनाचार किया. इसके बाद उसने उसे पैसे छीन लिया. पुलिस ने पीड़ित बालक का सदर अस्पताल में मेडिकल करवाया है. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की ओर से पीड़ित और आरोपित का कपड़ा जब्त कर मेडिकल जांच कराई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-patna-iron-businessman-shot-dead-in-masaurhi-ann-2741383″>Bihar Crime: मसौढ़ी में लोहा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, दुकान बंद कर लौट रहा था कारोबारी</a></strong></p>
यूपी के 34 जिलों में आज बारिश का अलर्ट:आगरा-बरेली में रात में झमाझम बरसात; लखनऊ में बारिश से 2 विमान डायवर्ट; 8 डिले
यूपी के 34 जिलों में आज बारिश का अलर्ट:आगरा-बरेली में रात में झमाझम बरसात; लखनऊ में बारिश से 2 विमान डायवर्ट; 8 डिले यूपी में अगले 4 दिन तक भारी बारिश के आसार हैं। आज 34 जिलों में बारिश का अलर्ट है। बस्ती, गोंडा और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। आगरा और बरेली में रात में झमाझम बारिश हुई। रविवार की बात करें तो सुल्तानपुर (88 मिमी) और बलिया (85 मिमी) में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। यूपी में 11.3 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया- 48 घंटों में तापमान में न तो कोई बढ़ोतरी और न ही कोई कमी होगी। अब तक 30 से अधिक जिले गंगा, यमुना आदि नदी के जलप्रवाह से बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। अभी भी 15 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। 22 अगस्त तक बारिश होती रहेगी
मौसम विभाग ने 22 अगस्त तक के लिए यूपी में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बारिश के चलते कई हिस्सों में तापमान सामान्य से कम रिकॉर्ड किया गया। दिन के तापमान में 4.6°C तक की कमी दर्ज की गई। यह गिरावट रात और दिन दोनों के तापमान में दिखी। प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ने से संगम घाट डूब गया है। लेटे हनुमान जी के पास तक पानी पहुंच गया है। जिला प्रशासन ने नदी किनारे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया है। लखनऊ में बारिश से 2 विमान डायवर्ट, 8 देरी से पहुंचे
खराब मौसम की वजह से रविवार को लखनऊ आने वाले दो विमानों को डायवर्ट किया गया। आठ विमान देरी से आए। दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को वाराणसी डायवर्ट किया गया। मस्कट से लखनऊ आ रहा विमान हवा में करीब एक घंटे तक चक्कर लगता रहा। बारिश की वजह से उसको लैंड करने की परमिशन नहीं मिली। उसको दिल्ली भेजा गया। इसके अलावा करीब 8 फ्लाइट लेट रहीं। इसमें स्टार लिंक एयरलाइंस का विमान 1 घंटे, शारजाह से लखनऊ आने वाली इंडिगो फ्लाइट 50 मिनट, हैदराबाद से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया फ्लाइट एक घंटा 15 मिनट डिले, मस्कट से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट एक घंटे देरी से पहुंची। बेंगलुरु से लखनऊ आने वाली इंडिगो फ्लाइट एक घंटे, गोवा से लखनऊ आने वाली इंडिगो फ्लाइट 4 घंटे, मुंबई से लखनऊ आने वाली इंडिगो फ्लाइट एक घंटे, हैदराबाद से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट 2 घंटे लेट रही। लखनऊ एयरपोर्ट के बाहर भरा पानी
लखनऊ में अमौसी एयरपोर्ट के बाहर पार्किंग में रविवार को पानी भर गया। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई। बाइक और ऑटो वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इससे पहले शनिवार को भी एयरपोर्ट के बाहर काफी ज्यादा पानी भर गया था।