अलीगढ़ में मुलजिमों को लेकर जा रही पुलिस वैन गुरुवार को हाईवे पर खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई। लोधा थाना क्षेत्र में हुए हादसे में वैन सवार 4 पुलिस कर्मियों और एक मुलजिम की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दरोगा रामसजीवन, कॉन्स्टेबल बालवीर, चालक चंद्रपाल, रघुवीर और बंदी गुलशनवर के रूप में हुई है। घायलों में सिपाही रघुवीर और शेरपाल सिंह शामिल हैं। 3 तस्वीरें देखिए वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज
लोधा थाना के चिकावटी गांव के पास सड़क किनारे एक कैंटर खड़ा था, जिसमें पीछे से पुलिस वैन की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया है। स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। क्रेन से वाहनों को सड़क से हटाया गया। गैंगस्टर को बुलंदशहर पेशी पर ले जा रहे थे
अलीगढ़ के SP सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया- फिरोजाबाद से पुलिसकर्मी सरकारी पुलिस वाहन से मुजफ्फरनगर निवासी गैंगस्टर मुलजिम गुलशनवर को पेशी के लिए बुलंदशहर ले जा रहे थे। पुलिस वैन चिकावटी मोड पर खड़े कैंटर से टकरा गई। इसमें एसआई रामसजीवन, कांस्टेबल बालवीर, रघुवीर ,चालक सिपाही चंद्रपाल व मुलजिम गुलशनवर की मौके पर मौत हो गयी। घायल सिपाही शेरपाल सिंह को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने 5 शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। राहगीर बोला- गेट लॉक था, किसी को निकाल नहीं पाया
एक राहगीर ने बताया- तेज रफ्तार वैन पीछे से कैंटर में इतनी तेज टकराई कि धमाके जैसी आवाज आई। मैंने तुरंत बाइक को रोड किनारे खड़ी की। पास जाकर देखा तो पुलिस की गाड़ी खड़े कैंटर में घुस गई थी। पुलिस वैन में सवार लोग तड़प रहे थे। निकालने की कोशिश की, मगर वैन लॉक थी। आगे को गेट डैमेज हो गया था, इस वजह से गेट खेलने में दिक्कत हुई। इतने में वहां राहगीरों की भीड़ लग गई। पुलिस को फोन कर सूचना दी गई। पुलिस के आने पर सभी को निकाला गया, लेकिन तब तक कई की सांसें थम चुकी थी। राजस्थान का कैंटर, लोधा थाने में FIR
राजस्थान नंबर का कैंटर RJ 49 GA 4796 रोड किनारे खड़ा था। अलीगढ़ के लोधा थाने में कैंटर चालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हादसा ड्राइव के नींद में होने से हुआ, या ओवर स्पीड या रोड खराब होने से गाड़ी बेकाबू होकर टकराई… इन बिंदुओं पर पुलिस और फोरेंसिक टीम सबूत जुटा रही है। हादसे के समय हाईवे पर ट्रैफिक सामान्य था। ऐसे में पुलिस वैन के ओवरस्पीड होने की आशंका जताई जा रही है। क्योंकि हादसा देखने वाले राहगीरों ने भी यही कहा कि तेज रफ्तार में वैन टकराई। टक्कर से धमाके जैसी आवाज आई। खबर अपडेट की जा रही है… अलीगढ़ में मुलजिमों को लेकर जा रही पुलिस वैन गुरुवार को हाईवे पर खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई। लोधा थाना क्षेत्र में हुए हादसे में वैन सवार 4 पुलिस कर्मियों और एक मुलजिम की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दरोगा रामसजीवन, कॉन्स्टेबल बालवीर, चालक चंद्रपाल, रघुवीर और बंदी गुलशनवर के रूप में हुई है। घायलों में सिपाही रघुवीर और शेरपाल सिंह शामिल हैं। 3 तस्वीरें देखिए वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज
लोधा थाना के चिकावटी गांव के पास सड़क किनारे एक कैंटर खड़ा था, जिसमें पीछे से पुलिस वैन की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया है। स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। क्रेन से वाहनों को सड़क से हटाया गया। गैंगस्टर को बुलंदशहर पेशी पर ले जा रहे थे
अलीगढ़ के SP सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया- फिरोजाबाद से पुलिसकर्मी सरकारी पुलिस वाहन से मुजफ्फरनगर निवासी गैंगस्टर मुलजिम गुलशनवर को पेशी के लिए बुलंदशहर ले जा रहे थे। पुलिस वैन चिकावटी मोड पर खड़े कैंटर से टकरा गई। इसमें एसआई रामसजीवन, कांस्टेबल बालवीर, रघुवीर ,चालक सिपाही चंद्रपाल व मुलजिम गुलशनवर की मौके पर मौत हो गयी। घायल सिपाही शेरपाल सिंह को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने 5 शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। राहगीर बोला- गेट लॉक था, किसी को निकाल नहीं पाया
एक राहगीर ने बताया- तेज रफ्तार वैन पीछे से कैंटर में इतनी तेज टकराई कि धमाके जैसी आवाज आई। मैंने तुरंत बाइक को रोड किनारे खड़ी की। पास जाकर देखा तो पुलिस की गाड़ी खड़े कैंटर में घुस गई थी। पुलिस वैन में सवार लोग तड़प रहे थे। निकालने की कोशिश की, मगर वैन लॉक थी। आगे को गेट डैमेज हो गया था, इस वजह से गेट खेलने में दिक्कत हुई। इतने में वहां राहगीरों की भीड़ लग गई। पुलिस को फोन कर सूचना दी गई। पुलिस के आने पर सभी को निकाला गया, लेकिन तब तक कई की सांसें थम चुकी थी। राजस्थान का कैंटर, लोधा थाने में FIR
राजस्थान नंबर का कैंटर RJ 49 GA 4796 रोड किनारे खड़ा था। अलीगढ़ के लोधा थाने में कैंटर चालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हादसा ड्राइव के नींद में होने से हुआ, या ओवर स्पीड या रोड खराब होने से गाड़ी बेकाबू होकर टकराई… इन बिंदुओं पर पुलिस और फोरेंसिक टीम सबूत जुटा रही है। हादसे के समय हाईवे पर ट्रैफिक सामान्य था। ऐसे में पुलिस वैन के ओवरस्पीड होने की आशंका जताई जा रही है। क्योंकि हादसा देखने वाले राहगीरों ने भी यही कहा कि तेज रफ्तार में वैन टकराई। टक्कर से धमाके जैसी आवाज आई। खबर अपडेट की जा रही है… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
अलीगढ़ में पुलिस वैन कैंटर में घुसी:4 पुलिस कर्मी और एक मुलजिम की मौत; हाईवे पर हादसा
