हरियाणा के चरखी दादरी में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने समसपुर के हलका पटवारी को 1200 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी के खिलाफ एसीबी हिसार के पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीबी उससे पूछताछ कर रही है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत प्राप्त हुई कि समसपुर के पटवारी रोज द्वारा 8 एकड़ जमीन का इंतकाल करने के बदले में 1200 रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। इस पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई। उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। सरकारी प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें। हरियाणा के चरखी दादरी में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने समसपुर के हलका पटवारी को 1200 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी के खिलाफ एसीबी हिसार के पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीबी उससे पूछताछ कर रही है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत प्राप्त हुई कि समसपुर के पटवारी रोज द्वारा 8 एकड़ जमीन का इंतकाल करने के बदले में 1200 रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। इस पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई। उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। सरकारी प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
जींद में नागरिक अस्पतालों में OPD का समय बदला:सुबह 9 से 3 बजे बजे तक मिलेंगे डॉक्टर; लैब-दवा दुकान का टाइम भी चेंज
जींद में नागरिक अस्पतालों में OPD का समय बदला:सुबह 9 से 3 बजे बजे तक मिलेंगे डॉक्टर; लैब-दवा दुकान का टाइम भी चेंज हरियाणा के जींद मुख्यालय समेत उपमंडल स्तर के सभी नागरिक अस्पतालों में 16 अक्टूबर से ओपीडी का समय बदल जाएगा। बुधवार से अस्पतालों में सुबह 9 बजे से ओपीडी की शुरुआत होगी और 3 बजे तक डॉक्टर मरीजों को देखेंगे। अब तक अस्पताल सुबह आठ बजे से दो बजे तक खुले रहते थे। सर्दियों के मौसम को देखते हुए अब एक घंटा बाद में ओपीडी की शुरुआत की जाएगी व एक घंटा बाद छुट्टी होगी। ओपीडी के अलावा दवा लेने और टेस्ट कराने के समय में भी परिवर्तन हो गया है। वहीं दूसरी ओर सर्दी बढ़ते ही अस्पताल में मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। बदलते मौसम की वजह से बुखार, जुखाम, खांसी एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। अस्पताल में मरीजों के चेकअप की खातिर ओपीडी पर्ची बनवाने का समय सुबह नौ बजे से तीन बजे तक होगा। इसी समय में दवा की खिड़की खुली रहेगी। अस्पताल में होने वाले विभिन्न तरह के टेस्ट के लिए लैब में सैंपल का समय सुबह नौ बजे से 12 बजे तक रहेगा। फिर दो बजे तक सैंपल रिपोर्ट दी जाती थी। आगामी 15 अप्रैल तक नागरिक अस्पताल की ओपीडी, टेस्ट एवं दवा लेने का समय यही रहेगा। नागरिक अस्पताल डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि 16 अक्टूबर से अस्पताल के ओपीडी के समय में बदलाव होगा। जो 15 अप्रैल तक नौ बजे ही अस्पताल खुलेगा। इसके बाद ही समय में बदलाव किया जाएगा।
पानीपत के युवक का असिस्टेंट कमिश्नर में चयन:पहली बार में EPFO में हासिल किया 50वां रैंक; 2 साल कर रहा था मेहनत
पानीपत के युवक का असिस्टेंट कमिश्नर में चयन:पहली बार में EPFO में हासिल किया 50वां रैंक; 2 साल कर रहा था मेहनत संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ईपीएफओ में सहायक भविष्य निधि आयुक्त के 159 पदों पर सोमवार शाम को फाइनल रिजल्ट घोषित किया है। UPSC EPFO में AIR में 50वां रैंक हरियाणा के पानीपत के छौरे ने हासिल किया है। अपने पहले ही एग्जाम में इतनी बड़ी उपलब्धि पाने वाले 27 वर्षीय अंकित राठी ने कहा कि मेरी खुशी ऐसी है कि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। क्योंकि ये मेरा पहला ही प्रयास था। मुझे अच्छे परिणाम की उम्मीद तो जरूर थी, लेकिन इतना बेहतर परिणाम अप्रत्याशित था। IAS परीक्षा के लिए मैंने जो तैयारी की थी, उस अनुभव ने मुझे इस परीक्षा में मदद की। इस परीक्षा के लिए मैंने कड़ी मेहनत की ताकि देश के विकास में योगदान दे सकूं। अंकित राठी ने कहा कि परीक्षा के पहले चरण में सब्जेटिव एग्जाम था, उसके बाद इंटरव्यू था। मुझे 2 साल की मेहनत का अच्छा परिणाम मिला है। इसके सफलता के पीछे मेरे घर का आशीर्वाद रहा। खासतौर से मेरे पापा और मम्मी ने मुझे हमेशा प्रेरित किया। 2022 में हो गया था हताश, मां ने किया मोटिवेट
अंकित बतातें हैं कि वे 2019 से UPSC की तैयारी कर रहे हैं। वे 4 बार प्री एग्जाम क्लियर कर चुके हैं। लेकिन हर बार मेंन्स में असफल होते रहे। 2022 में आए परिणाम में फिर असफल होने पर उनका मनोबल टूट गया था। तब किया था कि यहां से बैकफुट पर जाऊं। मैंने हर बार की तरह अपनी मां नीना राठी से बात शेयर की। जिस दौरान मां ने मोटिवेट किया। वहीं, मां नीना का कहना है कि वे अपने भाई सतीश से बात शेयर करती हैं। सतीश, हर बार नए तरीके से उनका हौंसला बढ़ाते हैं। इसके बाद वे बेटे का भी वैसा ही मनोबल बढ़ाते रहे। ये है फैमली बैकग्राउंड
अंकित के पिता सुरेंद्र राठी हैं। जोकि शुगर मिल पानीपत में ANE अकाउटेंट हैं। वहीं मां नीना राठी मार्किट कमेटी में AR पद हैं। बड़ा भाई अक्षित राठी(30) है, जोकि कनाडा की एक कंपनी में एसोसिएट हैं। मामा सतीश हैं, जोकि शामड़ी के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं।
रोहतक PGIMS ओपीडी विश्वकर्मा दिवस पर खुलेगी:लगातार चार छुट्टियों के कारण लिया फैसला, सामान्य तरीके से होगा इलाज
रोहतक PGIMS ओपीडी विश्वकर्मा दिवस पर खुलेगी:लगातार चार छुट्टियों के कारण लिया फैसला, सामान्य तरीके से होगा इलाज रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (PGIMS) की ओपीडी 2 नवंबर विश्वकर्मा दिवस पर खुली रहेगी। यह निर्णय लेते हुए पीजीआईएमएस प्रशासन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। आपको बता दें कि 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक लगातार चार छुट्टियां (दिवाली, हरियाणा दिवस, विश्वकर्मा दिवस, रविवार) रहीं। जिसके चलते लगातार चार दिन पीजीआई की ओपीडी बंद रही और मरीजों को इलाज नहीं मिला। इसलिए मरीजों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है। पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (PGIMS) के निदेशक डॉ. एसएस लोहचब ने ऑर्डर जारी किए हैं। जिसमें कहा कि 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चार दिन अवकाश (सरकारी अवकाश व रविवार) है। इसलिए जरूरतमंद मरीजों के हितों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि पीजीआईएमएस की ओपीडी, ओपीडी लैब और संबंधित जांच विभाग 2 नवंबर शनिवार को सामान्य रूप से काम करेंगे। 2 नवंबर विश्वकर्मा दिवस को की गई ड्यूटी के बदले कर्मचारियों को प्रतिपूरक अवकाश (एक कहीने के भीतर) दिया जाएगा।