लखनऊ विश्वविद्यालय ने हरदोई, लखीमपुर, रायबरेली, सीतापुर और लखनऊ में 11 नए कॉलेजों को विश्वविद्यालय से जुड़कर संचालन की अनुमति दी है। विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में इस पर मुहर लगाई गई। इन कॉलेजों को आगामी एक वर्ष के लिए अस्थायी एफीलिएशन प्रदान किया गया है। इन प्रस्तावों पर लगी मुहर प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यपरिषद में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें अनुमोदन दिया गया। जिन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, उनमें विभिन्न कॉलेजों में 72 नए पाठ्यक्रम शुरू करने, 26 महाविद्यालयों को स्थाई एफीलिएशन देने, 21 कॉलेजों की अस्थायी एफीलिएशन को विस्तारित करने, तीन महाविद्यालयों के नाम में परिवर्तन व अपग्रेड किए जाने संबंधी प्रस्ताव, एक महाविद्यालय में सह शिक्षा संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति देने और एक कॉलेज की एफीलिएशन समाप्त करना शामिल है। कार्यपरिषद ने विश्वविद्यालय में नियुक्त 63 शिक्षकों के स्थायीकरण के प्रस्ताव को भी सहमति प्रदान की है। लखनऊ में पांच नए कॉलेज खुले कार्यपरिषद ने राजधानी में लखनऊ में पांच नए महाविद्यालय खोले जाने की अनुमति दी है। इसमें तीन विधि महाविद्यालय, जबकि दो सामान्य स्नातक कोर्स वाले महाविद्यालय हैं। इन कॉलेजों के पाठ्यक्रमों को मिला एफीलिएशन 1. रुक्मिणी देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ- बीए, बीकॉम। 2. पीआर मेमोरियल कॉलेज ऑफ लॉ, लखनऊ- LLB तीन वर्षीय। 3. काकोरी लॉ कॉलेज, लखनऊ-LLB तीन व पांच वर्षीय। 4. चंद्रभानु गुप्ता लॉ कॉलेज, बिजनौर, लखनऊ LLB तीन और पांच वर्षीय। 5. मां प्रेमा भगवती डिग्री कॉलेज, लखनऊ- बीए, बीकॉम। 6. एचएनए लॉ कॉलेज, सीतापुर LLB तीन और पांच वर्षीय। 7. भैया रमेश चंद्र बालिका महाविद्यालय सीतापुर – बीएससी। 8. पराग लॉ कॉलेज, रायबरेली LLB तीन और पांच वर्षीय। 9. बीएस एजुकेशनल लॉ कॉलेज, सीतापुर LLB तीन और पांच वर्षीय। 10. उस्मानी लॉ कॉलेज, खीरी LLB तीन व पांच वर्षीय। 11. जगदेव सिंह लॉ कॉलेज, हरदोई- LLB तीन वर्षीय। 2 स्टूडेंट्स को मिला 11 लाख का पैकेज लखनऊ विश्वविद्यालय के दो स्टूडेंट्स को 11 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर नौकरी मिली है। इन दोनों छात्रों का चयन कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से HR कंसल्टेंसी फर्म, एडिको में हुआ है। प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि दोनों छात्रों ने चयन प्रक्रिया में रिज्यूमे शॉर्टलिस्टिंग, एप्टिट्यूड टेस्ट, हैकथॉन, टेक्निकल इंटरव्यू और HR इंटरव्यू राउंड को क्वालीफाई किया। उन्होंने बताया कि हिमांशु मॉल बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्र हैं। वहीं, करण सिंह मानरल MCA के स्टूडेंट है। लखनऊ विश्वविद्यालय ने हरदोई, लखीमपुर, रायबरेली, सीतापुर और लखनऊ में 11 नए कॉलेजों को विश्वविद्यालय से जुड़कर संचालन की अनुमति दी है। विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में इस पर मुहर लगाई गई। इन कॉलेजों को आगामी एक वर्ष के लिए अस्थायी एफीलिएशन प्रदान किया गया है। इन प्रस्तावों पर लगी मुहर प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यपरिषद में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें अनुमोदन दिया गया। जिन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, उनमें विभिन्न कॉलेजों में 72 नए पाठ्यक्रम शुरू करने, 26 महाविद्यालयों को स्थाई एफीलिएशन देने, 21 कॉलेजों की अस्थायी एफीलिएशन को विस्तारित करने, तीन महाविद्यालयों के नाम में परिवर्तन व अपग्रेड किए जाने संबंधी प्रस्ताव, एक महाविद्यालय में सह शिक्षा संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति देने और एक कॉलेज की एफीलिएशन समाप्त करना शामिल है। कार्यपरिषद ने विश्वविद्यालय में नियुक्त 63 शिक्षकों के स्थायीकरण के प्रस्ताव को भी सहमति प्रदान की है। लखनऊ में पांच नए कॉलेज खुले कार्यपरिषद ने राजधानी में लखनऊ में पांच नए महाविद्यालय खोले जाने की अनुमति दी है। इसमें तीन विधि महाविद्यालय, जबकि दो सामान्य स्नातक कोर्स वाले महाविद्यालय हैं। इन कॉलेजों के पाठ्यक्रमों को मिला एफीलिएशन 1. रुक्मिणी देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ- बीए, बीकॉम। 2. पीआर मेमोरियल कॉलेज ऑफ लॉ, लखनऊ- LLB तीन वर्षीय। 3. काकोरी लॉ कॉलेज, लखनऊ-LLB तीन व पांच वर्षीय। 4. चंद्रभानु गुप्ता लॉ कॉलेज, बिजनौर, लखनऊ LLB तीन और पांच वर्षीय। 5. मां प्रेमा भगवती डिग्री कॉलेज, लखनऊ- बीए, बीकॉम। 6. एचएनए लॉ कॉलेज, सीतापुर LLB तीन और पांच वर्षीय। 7. भैया रमेश चंद्र बालिका महाविद्यालय सीतापुर – बीएससी। 8. पराग लॉ कॉलेज, रायबरेली LLB तीन और पांच वर्षीय। 9. बीएस एजुकेशनल लॉ कॉलेज, सीतापुर LLB तीन और पांच वर्षीय। 10. उस्मानी लॉ कॉलेज, खीरी LLB तीन व पांच वर्षीय। 11. जगदेव सिंह लॉ कॉलेज, हरदोई- LLB तीन वर्षीय। 2 स्टूडेंट्स को मिला 11 लाख का पैकेज लखनऊ विश्वविद्यालय के दो स्टूडेंट्स को 11 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर नौकरी मिली है। इन दोनों छात्रों का चयन कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से HR कंसल्टेंसी फर्म, एडिको में हुआ है। प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि दोनों छात्रों ने चयन प्रक्रिया में रिज्यूमे शॉर्टलिस्टिंग, एप्टिट्यूड टेस्ट, हैकथॉन, टेक्निकल इंटरव्यू और HR इंटरव्यू राउंड को क्वालीफाई किया। उन्होंने बताया कि हिमांशु मॉल बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्र हैं। वहीं, करण सिंह मानरल MCA के स्टूडेंट है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
लखनऊ विश्वविद्यालय ने 11 नए कॉलेजों को दी मान्यता:कार्यपरिषद की बैठक में मिली मंजूरी, कॉलेजों में 72 नए कोर्स का भी चलेंगे
