<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News:</strong> शेयर बाज़ार में झटपट कमाई का सपना लेकर कई लोग निवेश करते हैं, लेकिन जब यही सपना किसी और की कमाई का ज़रिया बन जाए, तो मामला ठगी में बदल जाता है. ऐसा ही एक मामला राजधानी दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले में सामने आया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जहां IPO और स्टॉक में निवेश का झांसा देकर दो साइबर ठगों ने एक दिल्ली निवासी से 36.48 लाख रुपये ठग लिए. साइबर थाना की टीम ने तकनीक और सतर्कता का इस्तेमाल करते हुए राजस्थान के दो शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी ऐप्स और शेल कंपनियों के ज़रिए लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुके हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विश्वास बढ़ा कर बड़ी रकम करा डाला का निवेश</strong><br />पालम गांव निवासी सैम्युअल थॉमस को अक्टूबर 2023 में एक व्हाट्सएप संदेश मिला. मैसेज में दावा किया गया था कि एक खास ‘ट्रेडिंग ट्रेनिंग कैंप’ चल रहा है, जिसे ‘मिस्टर अर्जुन कपूर’ नामक विशेषज्ञ चला रहे हैं. उन्हें Desert Eagle Trading, Dhan Securities, Angle Trading Company और SMCLE Trading Company जैसे नामों वाले ऐप्स डाउनलोड करने को कहा गया. शुरुआत में सैम्युअल को लाभ दिखाया गया और एक-दो बार पैसे भी वापस मिले. इससे उनका विश्वास बढ़ा और उन्होंने बड़ी रकम का निवेश कर डाला. लेकिन जब उन्होंने असली मुनाफा निकालने की कोशिश की, तो ऐप्स ने जवाब देना बंद कर दिया. कुछ ही हफ्तों में उनके खाते से 36.48 लाख रुपये उड़ चुके थे.<br /><br /><strong>ठगों के पीछे का तंत्र – शेल कंपनियों से लेकर ‘म्यूल अकाउंट्स’ तक</strong><br />शिकायत के बाद साइबर थाना दक्षिण पश्चिम में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई. तकनीकी सर्विलांस और बैंक ट्रेल के ज़रिए टीम को राजस्थान के चिड़ावा में स्थित PK Enterprise नाम की फर्जी कंपनी का सुराग मिला. इस खाते से लाखों की रकम निकाली जा रही थी जांच ने एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया, जहां 10 से ज़्यादा शेल कंपनियों के नाम पर 25 फर्जी बैंक खाते खोले गए थे. इन्हें ‘म्यूल अकाउंट्स’ कहा जाता है, जिनका इस्तेमाल धोखाधड़ी की रकम को घुमाने और गायब करने के लिए किया जाता है.<br /><br /><strong>दो राज्यों में दबिश, दो गिरफ्तार</strong><br />साइबर टीम ने पहले मोहाली (पंजाब) में छापा मारकर प्रशांत जांगिड़ को दबोचा और फिर आगरा (उत्तर प्रदेश) से प्रद्युम्न सिंह चौहान को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से अपराध में इस्तेमाल हुए मोबाइल फोन, सिम कार्ड और डेबिट कार्ड बरामद किए गए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे फर्जी कंपनियों के नाम से खाते खुलवाकर सैकड़ों लोगों को निवेश के नाम पर ठग चुके हैं. अब तक सामने आए एक खाते से लगभग 6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हो चुकी है.<br /><br /><strong>पुलिस कहती है, कहानी अभी बाकी है</strong><br />जांच अधिकारी बताते हैं कि इस ठगी के पीछे एक पूरा गिरोह सक्रिय है, जिसके अन्य सदस्य अभी फरार हैं. कई राज्यों में छापेमारी की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”भारतीय सेना में है ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता का भाई, एक हफ्ते से नहीं हुई मां की बात, बोलीं- ‘एक बेटा दे दिया है, जो…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/india-pakistan-news-owaisi-delhi-aimim-chief-shoaib-jamai-brother-in-indian-army-ssb-jawan-not-spoken-to-mother-for-week-2940592″ target=”_self”>भारतीय सेना में है ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता का भाई, एक हफ्ते से नहीं हुई मां की बात, बोलीं- ‘एक बेटा दे दिया है, जो…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News:</strong> शेयर बाज़ार में झटपट कमाई का सपना लेकर कई लोग निवेश करते हैं, लेकिन जब यही सपना किसी और की कमाई का ज़रिया बन जाए, तो मामला ठगी में बदल जाता है. ऐसा ही एक मामला राजधानी दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले में सामने आया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जहां IPO और स्टॉक में निवेश का झांसा देकर दो साइबर ठगों ने एक दिल्ली निवासी से 36.48 लाख रुपये ठग लिए. साइबर थाना की टीम ने तकनीक और सतर्कता का इस्तेमाल करते हुए राजस्थान के दो शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी ऐप्स और शेल कंपनियों के ज़रिए लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुके हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विश्वास बढ़ा कर बड़ी रकम करा डाला का निवेश</strong><br />पालम गांव निवासी सैम्युअल थॉमस को अक्टूबर 2023 में एक व्हाट्सएप संदेश मिला. मैसेज में दावा किया गया था कि एक खास ‘ट्रेडिंग ट्रेनिंग कैंप’ चल रहा है, जिसे ‘मिस्टर अर्जुन कपूर’ नामक विशेषज्ञ चला रहे हैं. उन्हें Desert Eagle Trading, Dhan Securities, Angle Trading Company और SMCLE Trading Company जैसे नामों वाले ऐप्स डाउनलोड करने को कहा गया. शुरुआत में सैम्युअल को लाभ दिखाया गया और एक-दो बार पैसे भी वापस मिले. इससे उनका विश्वास बढ़ा और उन्होंने बड़ी रकम का निवेश कर डाला. लेकिन जब उन्होंने असली मुनाफा निकालने की कोशिश की, तो ऐप्स ने जवाब देना बंद कर दिया. कुछ ही हफ्तों में उनके खाते से 36.48 लाख रुपये उड़ चुके थे.<br /><br /><strong>ठगों के पीछे का तंत्र – शेल कंपनियों से लेकर ‘म्यूल अकाउंट्स’ तक</strong><br />शिकायत के बाद साइबर थाना दक्षिण पश्चिम में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई. तकनीकी सर्विलांस और बैंक ट्रेल के ज़रिए टीम को राजस्थान के चिड़ावा में स्थित PK Enterprise नाम की फर्जी कंपनी का सुराग मिला. इस खाते से लाखों की रकम निकाली जा रही थी जांच ने एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया, जहां 10 से ज़्यादा शेल कंपनियों के नाम पर 25 फर्जी बैंक खाते खोले गए थे. इन्हें ‘म्यूल अकाउंट्स’ कहा जाता है, जिनका इस्तेमाल धोखाधड़ी की रकम को घुमाने और गायब करने के लिए किया जाता है.<br /><br /><strong>दो राज्यों में दबिश, दो गिरफ्तार</strong><br />साइबर टीम ने पहले मोहाली (पंजाब) में छापा मारकर प्रशांत जांगिड़ को दबोचा और फिर आगरा (उत्तर प्रदेश) से प्रद्युम्न सिंह चौहान को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से अपराध में इस्तेमाल हुए मोबाइल फोन, सिम कार्ड और डेबिट कार्ड बरामद किए गए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे फर्जी कंपनियों के नाम से खाते खुलवाकर सैकड़ों लोगों को निवेश के नाम पर ठग चुके हैं. अब तक सामने आए एक खाते से लगभग 6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हो चुकी है.<br /><br /><strong>पुलिस कहती है, कहानी अभी बाकी है</strong><br />जांच अधिकारी बताते हैं कि इस ठगी के पीछे एक पूरा गिरोह सक्रिय है, जिसके अन्य सदस्य अभी फरार हैं. कई राज्यों में छापेमारी की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”भारतीय सेना में है ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता का भाई, एक हफ्ते से नहीं हुई मां की बात, बोलीं- ‘एक बेटा दे दिया है, जो…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/india-pakistan-news-owaisi-delhi-aimim-chief-shoaib-jamai-brother-in-indian-army-ssb-jawan-not-spoken-to-mother-for-week-2940592″ target=”_self”>भारतीय सेना में है ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता का भाई, एक हफ्ते से नहीं हुई मां की बात, बोलीं- ‘एक बेटा दे दिया है, जो…'</a></strong></p> दिल्ली NCR सपा के पूर्व सांसद की पाकिस्तान को चेतावनी, कहा- ‘हमारे लोगों का खून बहा तो हमने पानी रोका’
दिल्ली में शेयर बाजार का सपना दिखाकर शख्स से 36.48 लाख रुपये ठगे, 2 साइबर ठग गिरफ्तार
