करनाल में पिज्जा खाने गए छात्रों पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई। आरोप है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्रों को धमकाया और तीन बार देसी असला से गोली चलाने की कोशिश की। पीड़ित परिवार ने एसपी करनाल को निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दरखास्त दी। अब थाना निसिंग में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। निसिंग निवासी हरजिंद्र सिंह ने एसपी को बताया है कि उसके बेटे शुभकर्ण सिंह और नवरूप सिंह 28 अप्रैल दोपहर 2:30 बजे हनगरी विला में अपने दोस्तों के साथ पिज्जा खा रहे थे। तभी शैलप्रीत सिंह उर्फ प्रीत बराड़, अर्षदीप सिंह और गुलाब सिंह वहां आए और ललकारते हुए बोले कि बाहर निकलो, आज देखना है। बच्चों ने डरकर तुरंत अपने परिजनों को फोन किया। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और मामला समझने के लिए धर्मपाल सिंह के घर स्वर्ण इनक्लेव में बातचीत करने चले गए। धर्मपाल के घर बाहर खड़े परिजनों पर अर्षदीप ने तानी बंदूक जब परिवार के सदस्य धर्मपाल सिंह के घर के बाहर पहुंचे तो कुछ देर बाद शैलप्रीत, अर्षदीप, गुलाब, जानपाल और उनके साथ 3-4 अन्य युवक वहां ललकारते हुए पहुंच गए। उन्होंने बाहर निकलने को कहा। जैसे ही परिजन बाहर निकले, अर्षदीप सिंह ने देसी असला निकालकर तीन बार शुभकर्ण व अन्य बच्चों पर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चली। गुलाब सिंह ने भी फायर करने की कोशिश की, लेकिन असला फेल हो गया। गनीमत रही कि असले से गोली नहीं चली, नहीं तो जान जा सकती थी। लोहे के कड़े से हमला, कार का शीशा तोड़ा घटना के दौरान नवाब सिंह नामक युवक बच्चों को बचाने आया तो एक आरोपी ने उस पर लोहे के कड़े से हमला किया, जिससे उसके सिर पर चोट लगी। इसी बीच आरोपियों ने धर्मपाल सिंह की कार का शीशा भी तोड़ दिया। मारपीट के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस जांच से असंतुष्ट परिजन पहुंचे एसपी ऑफिस घटना के बाद पीड़ित हरजिंद्र सिंह को थाना निसिंग में शिकायत दी थी। लेकिन जांच में ढिलाई देखकर उन्होंने 9 मई को पुलिस अधीक्षक करनाल को लिखित दरखास्त दी। उन्होंने मांग की कि इस गंभीर मामले की निष्पक्ष जांच किसी अन्य अधिकारी से करवाई जाए ताकि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो। थाना निसिंग में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी रामनिवास ने बताया कि शिकायत के आधार पर अर्षदीप सिंह, शैलप्रीत, गुलाब, लवप्रीत और जानपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। करनाल में पिज्जा खाने गए छात्रों पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई। आरोप है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्रों को धमकाया और तीन बार देसी असला से गोली चलाने की कोशिश की। पीड़ित परिवार ने एसपी करनाल को निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दरखास्त दी। अब थाना निसिंग में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। निसिंग निवासी हरजिंद्र सिंह ने एसपी को बताया है कि उसके बेटे शुभकर्ण सिंह और नवरूप सिंह 28 अप्रैल दोपहर 2:30 बजे हनगरी विला में अपने दोस्तों के साथ पिज्जा खा रहे थे। तभी शैलप्रीत सिंह उर्फ प्रीत बराड़, अर्षदीप सिंह और गुलाब सिंह वहां आए और ललकारते हुए बोले कि बाहर निकलो, आज देखना है। बच्चों ने डरकर तुरंत अपने परिजनों को फोन किया। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और मामला समझने के लिए धर्मपाल सिंह के घर स्वर्ण इनक्लेव में बातचीत करने चले गए। धर्मपाल के घर बाहर खड़े परिजनों पर अर्षदीप ने तानी बंदूक जब परिवार के सदस्य धर्मपाल सिंह के घर के बाहर पहुंचे तो कुछ देर बाद शैलप्रीत, अर्षदीप, गुलाब, जानपाल और उनके साथ 3-4 अन्य युवक वहां ललकारते हुए पहुंच गए। उन्होंने बाहर निकलने को कहा। जैसे ही परिजन बाहर निकले, अर्षदीप सिंह ने देसी असला निकालकर तीन बार शुभकर्ण व अन्य बच्चों पर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चली। गुलाब सिंह ने भी फायर करने की कोशिश की, लेकिन असला फेल हो गया। गनीमत रही कि असले से गोली नहीं चली, नहीं तो जान जा सकती थी। लोहे के कड़े से हमला, कार का शीशा तोड़ा घटना के दौरान नवाब सिंह नामक युवक बच्चों को बचाने आया तो एक आरोपी ने उस पर लोहे के कड़े से हमला किया, जिससे उसके सिर पर चोट लगी। इसी बीच आरोपियों ने धर्मपाल सिंह की कार का शीशा भी तोड़ दिया। मारपीट के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस जांच से असंतुष्ट परिजन पहुंचे एसपी ऑफिस घटना के बाद पीड़ित हरजिंद्र सिंह को थाना निसिंग में शिकायत दी थी। लेकिन जांच में ढिलाई देखकर उन्होंने 9 मई को पुलिस अधीक्षक करनाल को लिखित दरखास्त दी। उन्होंने मांग की कि इस गंभीर मामले की निष्पक्ष जांच किसी अन्य अधिकारी से करवाई जाए ताकि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो। थाना निसिंग में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी रामनिवास ने बताया कि शिकायत के आधार पर अर्षदीप सिंह, शैलप्रीत, गुलाब, लवप्रीत और जानपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
