हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का 20 दिसंबर को गुरुग्राम में 89 साल की उम्र में निधन हो गया था। आज तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर डेरा ब्यास मुखी संत गुरिंदर सिंह महाराज पहुंचे। उन्होंने दिवंगत ओपी चौटाला को पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी और अभय चौटाला सहित पूरे परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी। कल से प्रदेशभर में उनकी अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी। आज विधायक सावित्री जिंदल, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्यमंत्री राजेश नागर, राजस्थान के चुरू लोकसभा के सांसद राहुल कस्वां, सेशन जज फकरूद्दीन, पंजाब के सरदुलगढ़ के विधायक गुरप्रीत सिंह बनावली, पुलिस कमिश्नर ओपी नरवाल, मेघायल के पूर्व डीजीपी डॉ. एलआर बिश्नोई, हरियाणवी कलाकार सुरेंद्र रोमियो, एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिंदू तख्त व ब्राह्मण महापंचायत प्रमुख वीरेश शांडिल्य, कौंसिल ऑफ लॉयर के चेयरमैन एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, विधायक रामकुमार कश्यप और विधायक मंजू चौधरी ने तेजाखेड़ा निवास पर पहुंचकर ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की। चौटाला के निधन पर शोक जताने पहुंचे गणमान्य लोगों के PHOTOS… डेरा ब्यास संत गुरिंदर सिंह महाराज ने अभय चौटाला से मुलाकात की… हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने सांत्वना दी… चुरू के सांसद राहुल कस्वां भी तेजाखेड़ा फार्म हाउस पहुंचे… पुलिस कमिश्नर ओपी नरवाल ने अभय चौटाला से मुलाकात कर सांत्वना दी… कल से प्रदेशभर में निकाली जाएगी अस्थि कलश यात्रा पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के उपरांत उनकी अस्थियों की कलश यात्रा निकाली जाएगी। कल 27 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक प्रदेश के विभिन्न जिलों से होकर यह यात्रा गुजरेगी। 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे फतेहाबाद और 11 बजे हिसार यात्रा पहुंचेगी, जिसके प्रभारी उमेद लोहान रहेंगे। इसके पश्चात 12.30 बजे भिवानी, डेढ़ बजे दादरी, ढाई बजे महेंद्रगढ़, नारनौल यात्रा पहुंचेगी, जहां जसबीर ढिल्लो और विजय पंचगामा को प्रभारी बनाया गया है। शाम साढ़े 4 बजे यात्रा रेवाड़ी पहुंचेगी। जहां पूर्व विधायक रणबीर मंदोला की अगुआई में यात्रा पहुंचेगी। रात्रि विश्राम गुरुग्राम में होगा। 28 दिसंबर को सुबह 9 बजे गुरुग्राम में डॉ. राजपाल, साढ़े 10 बजे फरीदाबाद और साढ़े 11 बजे पलवल में देवेंद्र चौहान यात्रा की अगुआई करेंगे। 12.30 बजे यात्रा मेवात पहुंचेगी जहां रणबीर मंदोला और सुबान खान अगुआई करेंगे। ढाई बजे यात्रा झज्जर पहुंचेगी जहां कपूर राठी व जितेंद्र राठी अगुआई करेंगे। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का 20 दिसंबर को गुरुग्राम में 89 साल की उम्र में निधन हो गया था। आज तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर डेरा ब्यास मुखी संत गुरिंदर सिंह महाराज पहुंचे। उन्होंने दिवंगत ओपी चौटाला को पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी और अभय चौटाला सहित पूरे परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी। कल से प्रदेशभर में उनकी अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी। आज विधायक सावित्री जिंदल, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्यमंत्री राजेश नागर, राजस्थान के चुरू लोकसभा के सांसद राहुल कस्वां, सेशन जज फकरूद्दीन, पंजाब के सरदुलगढ़ के विधायक गुरप्रीत सिंह बनावली, पुलिस कमिश्नर ओपी नरवाल, मेघायल के पूर्व डीजीपी डॉ. एलआर बिश्नोई, हरियाणवी कलाकार सुरेंद्र रोमियो, एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिंदू तख्त व ब्राह्मण महापंचायत प्रमुख वीरेश शांडिल्य, कौंसिल ऑफ लॉयर के चेयरमैन एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, विधायक रामकुमार कश्यप और विधायक मंजू चौधरी ने तेजाखेड़ा निवास पर पहुंचकर ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की। चौटाला के निधन पर शोक जताने पहुंचे गणमान्य लोगों के PHOTOS… डेरा ब्यास संत गुरिंदर सिंह महाराज ने अभय चौटाला से मुलाकात की… हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने सांत्वना दी… चुरू के सांसद राहुल कस्वां भी तेजाखेड़ा फार्म हाउस पहुंचे… पुलिस कमिश्नर ओपी नरवाल ने अभय चौटाला से मुलाकात कर सांत्वना दी… कल से प्रदेशभर में निकाली जाएगी अस्थि कलश यात्रा पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के उपरांत उनकी अस्थियों की कलश यात्रा निकाली जाएगी। कल 27 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक प्रदेश के विभिन्न जिलों से होकर यह यात्रा गुजरेगी। 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे फतेहाबाद और 11 बजे हिसार यात्रा पहुंचेगी, जिसके प्रभारी उमेद लोहान रहेंगे। इसके पश्चात 12.30 बजे भिवानी, डेढ़ बजे दादरी, ढाई बजे महेंद्रगढ़, नारनौल यात्रा पहुंचेगी, जहां जसबीर ढिल्लो और विजय पंचगामा को प्रभारी बनाया गया है। शाम साढ़े 4 बजे यात्रा रेवाड़ी पहुंचेगी। जहां पूर्व विधायक रणबीर मंदोला की अगुआई में यात्रा पहुंचेगी। रात्रि विश्राम गुरुग्राम में होगा। 28 दिसंबर को सुबह 9 बजे गुरुग्राम में डॉ. राजपाल, साढ़े 10 बजे फरीदाबाद और साढ़े 11 बजे पलवल में देवेंद्र चौहान यात्रा की अगुआई करेंगे। 12.30 बजे यात्रा मेवात पहुंचेगी जहां रणबीर मंदोला और सुबान खान अगुआई करेंगे। ढाई बजे यात्रा झज्जर पहुंचेगी जहां कपूर राठी व जितेंद्र राठी अगुआई करेंगे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पूर्व गृह मंत्री विज ने अधिकारियों को लगाई फटकार:अंबाला में जल निकासी ठीक न पाए जाने पर जताई नाराजगी
पूर्व गृह मंत्री विज ने अधिकारियों को लगाई फटकार:अंबाला में जल निकासी ठीक न पाए जाने पर जताई नाराजगी हरियाणा के पूर्व गृह एवं सेहत मंत्री एवं अंबाला छावनी के विधायक अनिल विज ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ टांगरी नदी में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया तथा जल निकासी को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर जल निकासी ठीक न पाए जाने पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई तथा बरसात से पहले कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने टांगरी नदी में जल निकासी के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। अंबाला डीसी को भी मौके पर बुलाकर नदी की तलहटी को गहरा करने तथा अन्य कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। पूर्व मंत्री अनिल विज ने सिंचाई विभाग के एसई अमित रघुवंशी, एक्सईएन कृष्ण कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ टांगरी नदी का निरीक्षण किया। उन्होंने बब्याल-चांदपुरा पुल पर टांगरी नदी पर नदी तलहटी की सफाई का जायजा लिया। कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री अनिल विज ने यहां निरीक्षण कर नदी तलहटी की सफाई तथा झाड़ियां हटाने के निर्देश दिए थे। विभागीय अधिकारियों ने पूर्व मंत्री विज को बताया कि पोकलेन व जेसीबी मशीनों से झाड़ियां हटाकर नदी की तलहटी को साफ किया जा रहा है ताकि पानी निकासी में कोई बाधा न आए। उन्होंने चांदपुरा पुल से शाहपुर तक नदी की तलहटी को साफ करने के निर्देश दिए। नदी तल को गहरा करने के कार्य का जायजा लिया पूर्व मंत्री अनिल विज ने जगाधरी रोड पर टांगरी नदी पुल पर जायजा लिया। यहां उन्होंने नदी तल को गहरा करने एवं अन्य कार्यों को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा बरसातों से पहले यहां तेजी से कार्य किया जाए ताकि पानी निकासी में किसी प्रकार से बाधा न आए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह निरंतर कार्य की मॉनिटरिंग करें। नदी के दोनों छोर पर मिट्टी की दीवार बनाई जाए ताकि पानी घरों तक मार न कर पाए। महेशनगर पंप हाउस के स्विच पैनल रूम का जायजा लिया
पूर्व मंत्री अनिल विज ने टांगरी बांध रोड पर महेशनगर पंप हाउस का जायजा लिया। यहां पानी को लिफ्ट कर नदी में पंप करने वाले स्विच पैनल रूम को उन्होंने चैक किया। अधिकारियों ने बताया कि स्विच पैनल को पिछले वर्ष के मुकाबले ऊंचा कर लगाया गया है ताकि अत्यधिक पानी आने पर पैनल रूम ठीक प्रकार से कार्य करता रहे। पूर्व मंत्री अनिल विज ने पानी निकासी के लिए नाले को पक्का किए जाने के कार्य को भी बरसातों से पहले पूरा करने के निर्देश दिए रेलवे लाइन पर चल रहे कार्य पर जताई नाराजगी
विज ने अंबाला-सहारनपुर रेलवे लाइन पर टांगरी नदी को गहरा करने के कार्य का जायजा लिया । जहां उन्होंने धीमे गति से चल रहे कार्य पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ज्यादा मशीनें लगाते हुए नदी तल को यहां गहरा किया जाए और नदी तल को और चौड़ा किया जाए जिससे पानी निकासी बेहतर हो तथा रेल यातायात में कोई बाधा न आए। मौके पर स्थानीय लोगों ने पूर्व मंत्री अनिल विज को बताया कि कुछ लोगों ने नदी तल में खेती की है जिससे नदी का प्राकृतिक प्रवाह प्रभावित हो रहा है। विज ने इस पर अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। लेवल ऊंचा करने के निर्देश दिए विभिन्न गांव व कॉलोनियां की पानी निकासी के लिए गांव कोट कछुआ में बनाए गए पंप हाउस की कार्यप्रणाली को पूर्व मंत्री अनिल विज ने चैक किया। यहां पर पानी निकासी के लिए डाली गई पाइप लाइन का लेवल नीचे होने पर उन्होंने आपत्ति जताई और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। अनिल विज ने अधिकारियों को पाइप लाइन का लेवल ऊंचा करने के साथ-साथ नदी तक जाने वाले रास्ते को पक्का करने निर्देश दिए। इसके अलावा पूर्व मंत्री ने शाहपुर में अंबाला-दिल्ली रेलमार्ग के नीचे भी टांगरी नदी में उतरते हुए पानी निकासी का जायजा लिया।
नारनौल डीटीपी ऑफिस में सीएम फ्लाइंग की रेड:15 कर्मचारी में मिले गैरहाजिर, केवल एक उपस्थित; ड्यूटी मजिस्ट्रेट बोले- सभी पर करेंगे कार्रवाई
नारनौल डीटीपी ऑफिस में सीएम फ्लाइंग की रेड:15 कर्मचारी में मिले गैरहाजिर, केवल एक उपस्थित; ड्यूटी मजिस्ट्रेट बोले- सभी पर करेंगे कार्रवाई महेंद्रगढ़ के नारनौल में सीएम फ्लाइंग ने सुबह 9 बजे डीटीपी ऑफिस पर रेड की। इस दौरान सभी 15 कर्मचारी व अधिकारी गैरहाजिर मिले। केवल एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही कार्यालय में मौजूद था। वहीं छापेमारी के बाद केवल चार कर्मचारी ही ऑफिस पहुंचे सके। ड्यूटी मजिस्ट्रेट नितिन भार्गव ने बताया कि सीएम फ्लाइंग की टीम के साथ उन्होंने छापेमारी की है। जिसमें सभी कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए हैं। इनकी रिपोर्ट बनाकर वे उच्च अधिकारियों को भेजेंगे। इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के बाद केवल चार कर्मचारी पहुंचे छापेमारी के बाद 9:45 बजे तक केवल चार कर्मचारी ही पहुंचे थे। वहीं पहुंचे हुए कर्मचारी अपनी-अपनी दलील देते नजर आए। एक कर्मचारी ने कहा कि वह रेवाड़ी से अप डाउन करता है। इसलिए देरी हो गई, जबकि एक महिला कर्मचारी ने कहा कि ठंड ज्यादा होने की वजह से देर हो गई। शिकायतें मिल रही है कि कर्मचारी कभी भी 10 बजे से पहले नहीं आते तथा जूनियर इंजीनियर लोगों के फोन भी नहीं उठाते हैं।
सोनीपत में KMP पर ड्राइवर की मौत:आगे जा रही गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक लगाए ब्रेक; केबिन काट कर निकाला शव
सोनीपत में KMP पर ड्राइवर की मौत:आगे जा रही गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक लगाए ब्रेक; केबिन काट कर निकाला शव हरियाणा के सोनीपत में शनिवार सुबह कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में एक गाड़ी के ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा आगे जा रही गाड़ी के ड्राइवर द्वारा अचानक से ब्रेक लगा देने से हुआ। पीछे आ गई गाड़ी इससे टकरा गई और ड्राइवर केबिन में ही फंस गया। हाइड्रा मशीन की मदद से केबिन तोड़ कर उसे बाहर निकाला गया। गाड़ी के कंडक्टर को भी चोटें लगी हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। खरखौदा थाना में दी शिकायत में शुभम ने बताया कि वह दिल्ली के बवाना की जे.जे कालोनी का रहने वाला है। वह एक गाड़ी पर कंडक्टर है। गाड़ी का ड्राइवर जिशान है और वह भी जेजे कॉलोनी का ही रहने वाला है। उसने बताया कि आज शनिवार को अपनी गाड़ी लेकर दोनों कोशी से सोनीपत के झुंडपुर जा रहे थे। वे केएमपी पर गोपालपुर के नजदीक पिपली में पहुंचे। सुबह 5.00 बजे उनके सामने जा रही एक गाडी के ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगा दिए। शुभम ने बताया कि इससे उनकी गाड़ी सीधे आगे वाली गाड़ी से टकरा गई। उसे हादसे में छाती, हाथ, पैर व मुंह पर चोट लगी। उनकी गाड़ी का ड्राइवर जिशान गाडी के केबिन में ही फंस गया। ड्राइवर की हादसे में लगी चोटों के कारण मौके पर ही मौत हो गई। उसे इलाज के लिए खरखौदा के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से उसे सोनीपत रेफर कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि यह हादसा उनके आगे वाली गाड़ी के ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुआ है। उस गाड़ी का ड्राइवर अपनी गाडी को गलत तरीके से चला कर हमारी गाडी के सामने आ गया और फिर एक दम ब्रेक लेकर गाड़ी को रोक दिया। उस गाड़ी के ड्राइवर का नाम शीतल है। खरखौदा थाना के ASI संजय कुमार ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि पीपली से दिल्ली की तरफ एक गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। वह टीम के साथ मौके पर पहुंचा तो वहां एक गाड़ी का ड्राइवर केबिन में फंसा हुआ मिला। हाइड्रा की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला गया। उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने गाड़ी के कंडक्टर शुभम के बयान पर धारा 281/106 BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।