फाजिल्का में लोगों ने देखा सेना का शौर्य:बोले- खाना खा रहे थे, अचानक गूंजने लगे धमाके; आसमान में मार गिराए पाक ड्रोन

फाजिल्का में लोगों ने देखा सेना का शौर्य:बोले- खाना खा रहे थे, अचानक गूंजने लगे धमाके; आसमान में मार गिराए पाक ड्रोन

फाजिल्का में पाकिस्तान की ओर से भेजे गए ड्रोन को भारतीय सेना ने बीती रात मार गिराया। सीमावर्ती क्षेत्र में हुए इस हमले के दौरान जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने इसको लेकर पूरी जानकारी मीडिया को सांझा की। जिस समय धमाका हुआ ये खाना खा रहे थे। ओडियां गांव निवासी भगवान सिंह ने शनिवार को घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, “रात करीब 9 बजे अचानक बिजली चली गई। हम खाना खा रहे थे, कि कुछ ही मिनटों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। धमाके इतने तेज थे कि घर की दीवारें और खिड़कियां हिलने लगीं।” कुछ लोग घरों से बाहर निकले, कुछ छिपे स्थानीय निवासी विद्या बाई ने बताया, “धमाकों की आवाज सुनकर कुछ लोग घरों से बाहर भाग गए, जबकि कुछ घरों के अंदर ही दुबक गए। आसमान में लगातार धमाके हो रहे थे।” वहीं गुरनाम सिंह ने कहा, “हमने देखा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन को आसमान में ही मार गिराया। हमारे इलाके में जमीन पर कोई चीज नहीं गिरी।” स्थानीय लोगों की चिंता कृष्णा बाई ने बताया, “ब्लैकआउट के दौरान हुए धमाकों से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि भारतीय सेना की त्वरित कार्रवाई से बड़ा नुकसान टल गया।” ग्रामीणों ने कहा कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो प्रशासन के कहने पर वे अन्यत्र शिफ्ट होने को भी तैयार हैं। सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सेना और सुरक्षा एजेंसियां पूरे इलाके पर कड़ी नजर रख रही हैं। स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। फाजिल्का में पाकिस्तान की ओर से भेजे गए ड्रोन को भारतीय सेना ने बीती रात मार गिराया। सीमावर्ती क्षेत्र में हुए इस हमले के दौरान जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने इसको लेकर पूरी जानकारी मीडिया को सांझा की। जिस समय धमाका हुआ ये खाना खा रहे थे। ओडियां गांव निवासी भगवान सिंह ने शनिवार को घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, “रात करीब 9 बजे अचानक बिजली चली गई। हम खाना खा रहे थे, कि कुछ ही मिनटों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। धमाके इतने तेज थे कि घर की दीवारें और खिड़कियां हिलने लगीं।” कुछ लोग घरों से बाहर निकले, कुछ छिपे स्थानीय निवासी विद्या बाई ने बताया, “धमाकों की आवाज सुनकर कुछ लोग घरों से बाहर भाग गए, जबकि कुछ घरों के अंदर ही दुबक गए। आसमान में लगातार धमाके हो रहे थे।” वहीं गुरनाम सिंह ने कहा, “हमने देखा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन को आसमान में ही मार गिराया। हमारे इलाके में जमीन पर कोई चीज नहीं गिरी।” स्थानीय लोगों की चिंता कृष्णा बाई ने बताया, “ब्लैकआउट के दौरान हुए धमाकों से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि भारतीय सेना की त्वरित कार्रवाई से बड़ा नुकसान टल गया।” ग्रामीणों ने कहा कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो प्रशासन के कहने पर वे अन्यत्र शिफ्ट होने को भी तैयार हैं। सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सेना और सुरक्षा एजेंसियां पूरे इलाके पर कड़ी नजर रख रही हैं। स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।   पंजाब | दैनिक भास्कर