झज्जर में दीवार के नीचे दबकर मजदूर की मौत:नींव खोदते समय हुआ हादसा; परिजनों ने ठेकेदार की लापरवाही बताई

झज्जर में दीवार के नीचे दबकर मजदूर की मौत:नींव खोदते समय हुआ हादसा; परिजनों ने ठेकेदार की लापरवाही बताई

झज्जर शहर में एक मजदूर की दीवार के नीचे दबने से मौत हाे गई। नींव की खुदाई करते समय साइड वाली दीवार गिरने से वह दब गया था। उसको एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया, वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी अनुसार, झज्जर शहर में बाइपास के पास एक प्लॉट में काम चल रहा है। बीते दिन मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले का वासी युवक अमर (21) काम कर रहा था। अमर प्लाट में नींव की खुदाई कर रहा था। परिजनों ने बताया कि नींव की ज्यादा गहरी खुदाई करने के कारण साथ लगते प्लाट की दीवार गिर गई जिसके कारण वह बुरी तरह घायल हो गया। ठेकेदार पर लगाए आरोप परिजनों ने बताया अमर नींव की खुदाई करने से मना कर रहा था उसे ठेकेदार ने जबरन ज्यादा खुदाई करवाई जिसके कारण दीवार गिरी है। वहीं परिजनों ने बताया कि अमर डॉक्टर वासुदेव के प्लाट में खुदाई कर रहा था। घायल होने के बाद उसे उसी के हॉस्पीटल में इलाज के लिए ले गए। उनको बार बार बोला भी गया कि कहीं ओर ले जाते हैं इलाज के लिए, लेकिन वहां से लाने नहीं दिया। पुलिस जांच में जुटी परिजनों ने बताया कि अमर फोन पर बात कर रहा था कि उसे बचाओ, लेकिन वहां से उसे लाने नहीं दिया और अमर की मौत हो गई। परिवार से मृतक के बहनोई, माता पिता और भाभी ने आरोप लगाए हैं कि अमर की मौत का कारण ठेकेदार और प्लाट का मालिक है। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी जांच में जुटी हुई है। झज्जर शहर में एक मजदूर की दीवार के नीचे दबने से मौत हाे गई। नींव की खुदाई करते समय साइड वाली दीवार गिरने से वह दब गया था। उसको एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया, वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी अनुसार, झज्जर शहर में बाइपास के पास एक प्लॉट में काम चल रहा है। बीते दिन मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले का वासी युवक अमर (21) काम कर रहा था। अमर प्लाट में नींव की खुदाई कर रहा था। परिजनों ने बताया कि नींव की ज्यादा गहरी खुदाई करने के कारण साथ लगते प्लाट की दीवार गिर गई जिसके कारण वह बुरी तरह घायल हो गया। ठेकेदार पर लगाए आरोप परिजनों ने बताया अमर नींव की खुदाई करने से मना कर रहा था उसे ठेकेदार ने जबरन ज्यादा खुदाई करवाई जिसके कारण दीवार गिरी है। वहीं परिजनों ने बताया कि अमर डॉक्टर वासुदेव के प्लाट में खुदाई कर रहा था। घायल होने के बाद उसे उसी के हॉस्पीटल में इलाज के लिए ले गए। उनको बार बार बोला भी गया कि कहीं ओर ले जाते हैं इलाज के लिए, लेकिन वहां से लाने नहीं दिया। पुलिस जांच में जुटी परिजनों ने बताया कि अमर फोन पर बात कर रहा था कि उसे बचाओ, लेकिन वहां से उसे लाने नहीं दिया और अमर की मौत हो गई। परिवार से मृतक के बहनोई, माता पिता और भाभी ने आरोप लगाए हैं कि अमर की मौत का कारण ठेकेदार और प्लाट का मालिक है। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी जांच में जुटी हुई है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर