Claiming that PM Narendra Modi and BJP leaders have become extremely “arrogant”, AAP convener Arvind Kejriwal recalls the statement of BJP leader Sambit Patra who recently said “Lord Jagannath is a devotee of Modi”. Claiming that PM Narendra Modi and BJP leaders have become extremely “arrogant”, AAP convener Arvind Kejriwal recalls the statement of BJP leader Sambit Patra who recently said “Lord Jagannath is a devotee of Modi”. cities/dehradun-news Dehradun News, Latest Dehradun News, Dehradun News Today and Headlines | Hindustan Times
Related Posts
गोरखपुर में ब्रिज का गॉर्डर गिरा, दबकर इंस्पेक्टर की मौत:इतना भारी कि लाश चिपक गई, एक जवान गंभीर; क्रेन की टूट गई थी चेन
गोरखपुर में ब्रिज का गॉर्डर गिरा, दबकर इंस्पेक्टर की मौत:इतना भारी कि लाश चिपक गई, एक जवान गंभीर; क्रेन की टूट गई थी चेन गोरखपुर में निर्माणाधीन ओवरब्रिज का गॉर्डर गिरने से SSB इंस्पेक्टर की मौत हो गई। गुरुवार को हादसा उस वक्त हुआ, जब क्रेन से 10 क्विंटल के एल्यूमीनियम के गॉर्डर को उठाया जा रहा था, तभी क्रेन की चेन टूट गई। नीचे SSB इंस्पेक्टर अपने साथी जवान के साथ बाइक से जा रहे थे। गॉर्डर सीधे इंस्पेक्टर पर आ गिरा। इंस्पेक्टर की मौके पर मौत हो गई। भारी गॉर्डर से शव जमीन पर चिपक गया। बाइक में बैठा दूसरा साथी गंभीर घायल है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, RPF और GRP के अफसर मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। गॉर्डर हटाकर इंस्पेक्टर के शव को निकला गया। आनन-फानन में इंस्पेक्टर के साथी को BRD मेडिकल में भर्ती कराया गया। 45 साल के इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह कोठार SSB सेक्टर हेडक्वार्टर फर्टिलाइजर चिलुआताल में तैनात थे। SP उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया- हादसे के बाद क्रेन छोड़कर चालक फरार हो गया। शव को बीआरडी मेडिकल कॉलेज पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। क्रेन चालक की तलाश चल रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। हादसे की 2 तस्वीरें- निर्माण काम में बड़ी लापरवाही
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि ओवरब्रिज के निर्माण के दौरान बैरिकेडिंग नहीं की गई थी। इस वजह से हादसा हुआ। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ओवर ब्रिज का निर्माण उत्तर प्रदेश सेतु निगम और रेलवे नकहा रेलवे क्रासिंग पर करवा रहा था। 1021 मीटर लंबे ओवरब्रिज की लागत 76.28 करोड़ आएगी। पिलर का काम पूरा हो चुका है। अब रेल लाइन के ऊपर ओवरब्रिज बनाने का काम चल रहा है। इसके लिए ट्रक से गॉर्डर लाए गए। गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे गॉर्डर को क्रेन से उतारा जा रहा था। लापरवाही में ट्रैफिक को रोका नहीं गया। उसी वक्त इंस्पेक्टर अपने साथी के साथ ऑफिस जा रहे थे, तभी हादसा हो गया। इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है…
कानपुर में युवक की सिर कूचकर हत्या:पूरा परिवार घर पर मौजूद था, पत्नी ने कहा- भाइयों ने मार डाला
कानपुर में युवक की सिर कूचकर हत्या:पूरा परिवार घर पर मौजूद था, पत्नी ने कहा- भाइयों ने मार डाला कानपुर में घर पर ही युवक की हत्या कर दी गई। इस दौरान परिवार के लोग घर के अंदर मौजूद थे। पत्नी ने कहा- भाइयों ने ही मेरे पति को मार डाला है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दोनों भाइयों को हिरासत में लिया गया है। पूरा मामला आशानगर का है।
शुरुआती जांच में युवक के सिर पर गहरे घाव मिले हैं। आशंका है किसी भारी चीज से प्रहार किए गए हैं। फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं। रात में बारिश होने पर बेटा नीचे सोया था
आशा नगर निवासी राकेश विश्वकर्मा बड़े बेटे 45 वर्षीय सुभाष विश्वकर्मा व उसकी पत्नी नंद कुमारी के साथ रहते है। दो अन्य बेटे अलग रहते है। राकेश ने बताया की सुभाष की पत्नी नंद कुमारी मायके में है। बुधवार रात वह बेटे के साथ छत पर सो रहे थे। रात में बारिश होने के चलते बेटा नीचे जाकर कमरे में सो गया था। सुबह जब वह नीचे पहुंचे तो बेटे का कमरे में रक्त रंजित हालत में शव पड़ा था, सिर पर चोट के गहरे निशान थे। घर के किसी करीबी पर वारदात का शक
डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि मौका-मुआयना करने पर घर के मेन गेट की कुंडी अंदर से बंद थी, बाहर से किसी के आने की पुष्टि भी नहीं हुई है। घर के ही किसी करीबी पर हत्या का शका है। फिलहाल पिता वह उसके दो अन्य भाइयों को बुलाकर के पूछताछ की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।
गोंडा: दोस्त से साथ बैठकर पी शराब, फिर आरोपी के साथ मिलकर तार से काटा गला, दो गिरफ्तार
गोंडा: दोस्त से साथ बैठकर पी शराब, फिर आरोपी के साथ मिलकर तार से काटा गला, दो गिरफ्तार <p style=”text-align: justify;”><strong>Gondda News:</strong> गोंडा नगर कोतवाली क्षेत्र के लालपुर चंद्रभान में दो दिन पहले मिले अज्ञात शव की पहचान करते हुए पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है‌. युवक की हत्या उसके ही दोस्त ने की थी. दोस्त ने पहले फोन कर बुलाया फिर सभी ने साथ बैठकर शराब पी. जब मृतक शराब के अत्याधिक नशे में हो गया तो आरोपी ने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर तार से गला कसकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी उसका शव लालपुर चंद्रभान गांव के समीप सम्मय माता मंदिर के पास उसका शव फेंककर फरार हो गया. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने इस इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए पूरी वारदात की सिलसिलेवार जानकारी दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस के मुताबिक मृतक सूरज शहर के बड़े गल्ला व्यापारी धर्म प्रकाश का बेटा था. वह ब्याज पर रुपये देने का काम करता था. जिस किसी को वह रुपये देता था उससे ब्याज के तौर पर मोटी रकम वसूलता था. उस भारी भरकम ब्याज से पाया लेने वाला कभी उबर नहीं पाता था. राम नेवटिया जो उसके बचपन का दोस्त था उसने भी अपना कारोबार करने सूरज से पैसे लिए थे लेकिन वापस नहीं कर सका था सूरज अपना पैसा वापस मांग रहा था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>28 मई को मिली थी लाश </strong><br />दरअसल नगर कोतवाली क्षेत्र के लालपुर चंद्रभान गांव में सम्मय माता मंदिर जाने वाली सड़क के किनारे 28 मई की सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस, फारेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीमों ने घटना की पड़ताल की थी लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. दूसरे दिन 29 मई को गल्ला कारोबारी धर्म प्रकाश जब अपने बेटे के लापता होने की रिपोर्ट लिखा ने कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने उन्हे मृतक की फोटो दिखाई. इसके बाद उसकी पहचान सूरज गुप्ता के रूप में हुई. एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि धर्म प्रकाश की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन इस ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस के पास कोई सूत्र नहीं था जिससे हत्यारोपियों तक पहुंचा जा सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के रानी बाजार का रहने वाला मृतक सूरज गुप्ता की दोस्ती इसी मोहल्ले के राम नेवटिया से थी. सूरज गुप्ता ने राम नेवटिया को करीब 65 हजार रुपये उधार दे रखे थे लेकिन राम नेवटिया पैसे वापस नहीं कर रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कुछ दिन पहले विवाद भी हुआ था. सूरज अपने पैसे के लिए लगातार राम नेवटिया से टोकाटाकी कर रहा था‌. राम नेवटिया सूरज के इस व्यवहार से परेशान था. सूरज से छुटकारा पाने के लिए राम नेवटिया ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया और इस प्लान में अपने पिता की दुकान पर काम करने वाले शिवा कनौजिया को भी शामिल किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम को राम नेवटिया ने फोन कर सूरज गुप्ता को बुलाया. फिर तीनों राम नेवटिया की कार पर बैठकर पोर्टरगंज की तरफ गए. वहां एक दुकान पर तीनों ने बीयर पी. जब सूरज पूरी तरह से नशे में हो गया तो कार के भीतर ही राम नेवटिया ने उसका मुंह और नाक पकड़कर दबा लिया. पीछे से शिवा कनौजिया ने तार से उसका गला कसकर दबा लिया राम नेवटिया और शिवा की पकड़ से छूटने के लिए सूरज करीब पांच मिनट तक संघर्ष करता रहा. इसके बाद शांत पड़ गया. सूरज की हत्या करने के बाद दोनो आरोपी कार को कुछ देर तक इधर उधर घुमाते रहे फिर लालपुर चंद्रभान गांव के समीप ले जाकर सड़क किनारे लगे कंटीले तार के दूसरी तरफ सूरज का शव फेंक दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kanpur-news-police-found-dead-body-on-the-road-18-dead-bodies-could-not-be-identified-ann-2703710″><strong>कानपुर पुलिस के लिए सिरदर्द बनीं सड़कों पर मिलने वाली लाशे, 18 शवों की नहीं हो सकी पहचान</strong></a></p>