Claiming that PM Narendra Modi and BJP leaders have become extremely “arrogant”, AAP convener Arvind Kejriwal recalls the statement of BJP leader Sambit Patra who recently said “Lord Jagannath is a devotee of Modi”. Claiming that PM Narendra Modi and BJP leaders have become extremely “arrogant”, AAP convener Arvind Kejriwal recalls the statement of BJP leader Sambit Patra who recently said “Lord Jagannath is a devotee of Modi”. cities/dehradun-news Dehradun News, Latest Dehradun News, Dehradun News Today and Headlines | Hindustan Times
Related Posts
‘सौतेले भाई भ्रम पैदा कर रहे’, लड़की बहिन योजना पर विपक्ष के दावों पर बोले सीएम एकनाथ शिंदे
‘सौतेले भाई भ्रम पैदा कर रहे’, लड़की बहिन योजना पर विपक्ष के दावों पर बोले सीएम एकनाथ शिंदे <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले माझी लड़की योजना को लेकर सियासत गर्म होती जा रही है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने माझी लड़की बहिन योजना पर कहा कि मैंने जो वचन दिया है उसका मतलब है कि मैं वचन देकर शांत नहीं बैठता हूं. ठाणे में शुक्रवार को आदिवासी दिवस के अवसर पर एकनाथ शिंदे ने आदिवासी पाड़ा का दौरा किया और इस दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा. शिंदे ने कहा कि बहनों की योजना पर विरोधियों के पेट में दर्द हो रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एबीपी माझा के मुताबिक सीएम शिंदे ने कहा, ”जब से हमने योजना लागू की, उनके पेट में दर्द रहने लगा. मैं जहां भी जाता हूं, मेरी प्यारी बहनें मेरा स्वागत करती हैं. मुझे राखी भी बांधती हैं.” एकनाथ शिंदे ने कहा कि मेरी एक ही सखी बहन थी, अब महाराष्ट्र में लाखों बहनें हैं. वर्तमान में लड़की बहिन योजना बहुत लोकप्रिय है और कई सौतेले भाई भ्रम पैदा कर रहे हैं ताकि आपको इस योजना का लाभ न मिले, लेकिन उन्हें अनदेखा करें और अपने भाई पर भरोसा करें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिना भेदभाव सभी समुदाय को दे रहे योजना का लाभ- सीएम शिंदे</strong><br />एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार आदिवासी समाज की सर्वांगीण प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है. एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि हम बिना भेदभाव सभी समुदायों की माताओं और बहनों को मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना का लाभ दे रहे हैं. उधर, ठाणे के कार्यक्रम में आदिवासी महिलाओं ने मुख्यमंत्री <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> को राखी बांधी. इसी बीच कई आदिवासी महिलाएं मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी ले रही थीं, यह देखकर मुख्यमंत्री ने खुद आदिवासी महिलाओं के साथ सेल्फी ली.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम शिंदे ने अधिकारियों को दी यह चेतावनी</strong><br />सीएम शिंदे ने कहा कि मुझे अक्सर आदिवासी आश्रम स्कूलों की स्थिति के बारे में खबरें मिलती हैं, यहां की अव्यवस्था को दूर करने के लिए हम आश्रम स्कूलों का औचक निरीक्षण करने जा रहे हैं, इसलिए अधिकारियों को समय रहते सचेत हो जाना चाहिए और आदिवासी समुदाय के बच्चों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं- <a title=”महाराष्ट्र चुनाव से पहले महायुति छोड़ ये पार्टी बदलेगी पाला? एक तस्वीर ने बढ़ाया सियासी पारा” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/prahar-janshakti-party-leader-bachchu-kadu-meets-ncp-sp-chief-sharad-pawar-2757731″ target=”_self”>महाराष्ट्र चुनाव से पहले महायुति छोड़ ये पार्टी बदलेगी पाला? एक तस्वीर ने बढ़ाया सियासी पारा</a></strong></p>
यूपी में सपा से ज्यादा वोट पाकर भी पिछड़ गई बीजेपी, जानें- कैसे?
यूपी में सपा से ज्यादा वोट पाकर भी पिछड़ गई बीजेपी, जानें- कैसे? <p style=”text-align: justify;”><strong>Lok Sabha Election Results 2024:</strong> <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका लगा है. एनडीए यहां आधे से भी कम 36 सीटों पर सिमट कर रह गई जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन ने 43 लोकसभा सीटें जीती. आंकड़ों पर नजर डाले तो यूपी में एनडीए को इंडिया गठबंधन से ज्यादा वोट मिले, लेकिन बावजूद इसके बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए सात सीट से पीछे रह गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने जयंत चौधरी की रालोद, ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा, अनुप्रिया पटेल की अपना दल सोनेलाल और निषाद पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. एनडीए का गठबंधन काफी मजबूत माना जा रहा है. जिसके साथ तमाम जातीय समीकरण को जोड़ने की कोशिश की गई थी. जबकि दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और एक सीट सपा ने टीएमसी को दी थी. इन तीनों ने मिलकर चुनाव लड़ा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ज्यादा वोट पाकर भी पिछड़ गई बीजेपी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आंकड़ों पर नजर डाले तो यूपी में बीजेपी गठबंधन को कुल 3 करोड़ 82 लाख वोट 7 हजार 930 वोट मिले. जबकि, सपा-कांग्रेस–टीएमसी गठबंधन को मिले 3 करोड़ 81 लाख 60 हजार 235 वोट. इस लिहाज़ से एनडीए को इंडिया गठबंधन से 47 हजार ज्यादा वोट मिले लेकिन सीट के लिहाज से इंडिया गठबंधन ने बाजी मार ली. सपा-कांग्रेस ने मिलकर 43 सीटें जीती जबकि एनडीए ज्यादा वोट पाकर भी 36 सीटों पर सिमट गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किस पार्टी को कितने वोट मिले? </strong><br /><strong>एनडीए गठबंधन</strong> <br />बीजेपी– 36267072 वोट<br />आरएलडी- 893407<br />अपना दल– 807210 वोट<br />सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी- 340188</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इंडिया गठबंधन</strong> <br />सपा – 29451786<br />कांग्रेस – 8294318<br />टीएमसी -807 210</p>
<p style=”text-align: justify;”>पार्टी के लिहाज से बात की जाए तो सबसे ज्यादा वोट बीजेपी के खाते में आए. दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी रही. तीसरे नंबर कांग्रेस को वोट मिले और चौथे नंबर राष्ट्रीय लोकदल को वोट मिले. जबकि इनके बाद अपना दल सोनेलाल, टीएमसी और सुभासपा जैसी पार्टियां रही. एनडीए ने इंडिया गठबंधन के मुकाबले 47 हजार ज्यादा वोट पाए लेकिन जब सीटों की बात करें तो वो इंडिया से बहुत पीछे रह गई. जहां कम वोट पाकर भी इंडिया ने 43 सीटों पर कब्जा किया तो नहीं एनडीए 36 सीटों पर ही रह गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘राम का वंशज हूं’ और इमरान मसूद की जीत, जानें सहारनपुर में कैसे बिगड़ा BJP का चुनावी गणित?” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-lok-sabha-election-results-2024-congress-candidate-from-saharanpur-imran-masoom-won-bjp-raghav-lakhanpal-lost-bsp-ann-2709173″ target=”_self”>‘राम का वंशज हूं’ और इमरान मसूद की जीत, जानें सहारनपुर में कैसे बिगड़ा BJP का चुनावी गणित?</a></strong></p>
फाजिल्का में संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत:खेत में मिला शव, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप, कहा- आरोपियों ने ही करवाया संस्कार
फाजिल्का में संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत:खेत में मिला शव, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप, कहा- आरोपियों ने ही करवाया संस्कार फाजिल्का के जलालाबाद के ढाणी मोहरी राम में किसान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। हालांकि, परिजन किसान पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि हत्या करने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने मृतक का अंतिम संस्कार करने में अगुवाई की थी। इस बात का पता तब चला, जब उक्त लोगों का सीसीटीवी वीडियो सामने आया। मृतक किसान सुभाष कुमार के बेटे पंकुश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पिता रात को खेत में सिंचाई करने गए थे। सुबह उनका शव खेत में मिला। हालांकि, उनका आरोप है कि उनके पिता की हत्या की गई है। जल्दबाजी में संस्कार करवाया पंकुष कुमार का कहना है कि परिवार को उन लोगों ने सूचित किया जिन्होंने उनके पिता की हत्या की और वही लोग आगे होकर परिवार में पहुंचे जिन्होंने जल्दबाजी में उसके पिता का अंतिम संस्कार भी करवा दिया l मामला उस वक्त उलझ गया जब परिवार ने खेत में जाकर देखा तो खेत से पानी वाली प्लास्टिक पाइप और एक लकड़ी खून से लथपथ मिलीl इसके बाद खेत के सामने सरपंच के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो आधी रात के समय गांव के वही लोग उनके खेत के आसपास गुजरते हुए नजर आए l इसके बाद सुबह के समय दोनों में से एक व्यक्ति खेत में मृतक व्यक्ति का शव देख फरार होता नजर आ रहा है l आरोपी घर से फरार बताया जा रहा है कि जैसे ही गांव में लोगों को यह पता लगा है तो उक्त लोग अपने घर से फरार हो गए हैं l जिस पर उनके द्वारा अब पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है और इस मामले में जांच की मांग की जा रही है lउधर जलालाबाद के डीएसपी ए आर शर्मा का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आया है l जिसमें जांच पड़ताल की जा रही है l जांच में जो भी आरोपी पाया गया, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी l