<div class=”QpPSMb”>
<div class=”DoxwDb”>
<div class=”PZPZlf ssJ7i B5dxMb” style=”text-align: justify;” role=”heading” aria-level=”2″ data-attrid=”title”><strong>Omar Abdullah On Pakistan:</strong> ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में हुई गोलीबारी के घाव भरने की कोशिश जारी है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पुंछ पहुंचे, जहां सबसे अधिक नुकसान हुआ. उन्होंने उनलोगों से मुलाकात की, जिन्होंने पाकिस्तानी गोलीबारी में अपनों को खोया है. </div>
<div class=”PZPZlf ssJ7i B5dxMb” role=”heading” aria-level=”2″ data-attrid=”title”>
<p style=”text-align: justify;”>मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में तीन चार दिन जंग का माहौल बना हुआ था. इसमें सबसे अधिक अगर कोई इलाका प्रभावित हुआ तो वो पुंछ था. बहुत अरसे के बाद पाकिस्तान ने पुंछ शहर के बीचों-बीच शेलिंग की और बमबारी हुई. इसमें हमारी 13 लोगों की जान गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’मंदिर, गुरुद्वारा को पाकिस्तानी सेना ने निशाना बनाया'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उमर अब्दुल्ला ने कहा, ”पाकिस्तान ने शेलिंग के दौरान एक मजहब को निशाना नहीं बनाया, मंदिर, गुरुद्वारा सबको निशाना बनाया. मैंने पुंछ के लोगों को बधाई दी कि उन्होंने हिंदू-मुस्लिम और सिख भाईचारे को कायम रखा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, ”24 घंटे हो गए, सीजफायर कायम है. पाकिस्तान की नीयत पाकिस्तान जानता है. 80 से 90 प्रतिशत पुंछ शहर खाली है. अब शेलिंग नहीं हो रही है. लोगों को अब वापस आना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोगों को मुआवजा दिया जाएगा- उमर अब्दुल्ला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उमर अब्दुल्ला ने कहा, ”हम लोगों को बचाने में लगे हुए हैं. पुंछ, राजौरी, जम्मू, बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा के जिला प्रशासन को आदेश दिया गया है कि जो भी नुकसान हुआ है, उसका आकलन करें. इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया गया.” </p>
</div>
</div>
</div> <div class=”QpPSMb”>
<div class=”DoxwDb”>
<div class=”PZPZlf ssJ7i B5dxMb” style=”text-align: justify;” role=”heading” aria-level=”2″ data-attrid=”title”><strong>Omar Abdullah On Pakistan:</strong> ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में हुई गोलीबारी के घाव भरने की कोशिश जारी है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पुंछ पहुंचे, जहां सबसे अधिक नुकसान हुआ. उन्होंने उनलोगों से मुलाकात की, जिन्होंने पाकिस्तानी गोलीबारी में अपनों को खोया है. </div>
<div class=”PZPZlf ssJ7i B5dxMb” role=”heading” aria-level=”2″ data-attrid=”title”>
<p style=”text-align: justify;”>मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में तीन चार दिन जंग का माहौल बना हुआ था. इसमें सबसे अधिक अगर कोई इलाका प्रभावित हुआ तो वो पुंछ था. बहुत अरसे के बाद पाकिस्तान ने पुंछ शहर के बीचों-बीच शेलिंग की और बमबारी हुई. इसमें हमारी 13 लोगों की जान गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’मंदिर, गुरुद्वारा को पाकिस्तानी सेना ने निशाना बनाया'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उमर अब्दुल्ला ने कहा, ”पाकिस्तान ने शेलिंग के दौरान एक मजहब को निशाना नहीं बनाया, मंदिर, गुरुद्वारा सबको निशाना बनाया. मैंने पुंछ के लोगों को बधाई दी कि उन्होंने हिंदू-मुस्लिम और सिख भाईचारे को कायम रखा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, ”24 घंटे हो गए, सीजफायर कायम है. पाकिस्तान की नीयत पाकिस्तान जानता है. 80 से 90 प्रतिशत पुंछ शहर खाली है. अब शेलिंग नहीं हो रही है. लोगों को अब वापस आना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोगों को मुआवजा दिया जाएगा- उमर अब्दुल्ला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उमर अब्दुल्ला ने कहा, ”हम लोगों को बचाने में लगे हुए हैं. पुंछ, राजौरी, जम्मू, बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा के जिला प्रशासन को आदेश दिया गया है कि जो भी नुकसान हुआ है, उसका आकलन करें. इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया गया.” </p>
</div>
</div>
</div> जम्मू और कश्मीर ‘तुच्छ राजनीति न करे कांग्रेस..’, केशव प्रसाद मौर्य ने किया इमरान मसूद के बयान पर पलटवार
पाकिस्तान पर भड़के CM उमर अब्दुल्ला, ‘एक मजहब को निशाना नहीं बनाया, बल्कि मंदिर…’
