मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुला:रानीनाला से आगे बनाई ट्रैफिक पुलिस पोस्ट, लाहौल-लेह प्रशासन करेगा सुचारू

मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुला:रानीनाला से आगे बनाई ट्रैफिक पुलिस पोस्ट, लाहौल-लेह प्रशासन करेगा सुचारू

सीमा सड़क संगठन ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है। जबकि मनाली प्रशासन ने पर्यटकों के लिए रानी नाला से लगभग 2 किलोमीटर आगे तक का रास्ता खोला है। रोहतांग दर्रे से यह स्थान 5 किलोमीटर पहले है। रोहतांग की ओर नहीं जा सकेंगे पर्यटक एसडीएम मनाली रमण शर्मा के अनुसार रानी नाला से तीन मोड़ आगे ट्रैफिक पुलिस पोस्ट लगाई गई है। पर्यटक वाहन अगले आदेशों तक इस पोस्ट से आगे रोहतांग की ओर नहीं जा सकेंगे। मनाली से रोहतांग रोड पर वाहनों की आवाजाही हर मंगलवार को बंद रहेगी। बहाली के लिए सरचू में कार्यक्रम उधर सीमा सड़क संगठन ने मनाली लेह रोड की आधिकारिक बहाली के लिए सरचू में एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस मार्ग के खुलने से अब सैन्य वाहनों के साथ-साथ लेह के लिए डीजल, पेट्रोल और खाद्य सामग्री की आपूर्ति मनाली होकर की जा सकेगी। सामरिक और पर्यटन दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण बीआरओ के प्रॉजेक्ट हिमांक और प्रोजेक्ट दीपक के अधिकारियों ने बताया कि माइनस तापमान में बर्फ की दीवारों को काटकर रोड बहाल करना चुनौतीपूर्ण था। रोड अब सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुल चुका है। लेह और लाहौल स्पीति प्रशासन को वाहनों की आवाजाही व्यवस्थित करनी होगी। यह रोड सामरिक और पर्यटन दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण है। सीमा सड़क संगठन ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है। जबकि मनाली प्रशासन ने पर्यटकों के लिए रानी नाला से लगभग 2 किलोमीटर आगे तक का रास्ता खोला है। रोहतांग दर्रे से यह स्थान 5 किलोमीटर पहले है। रोहतांग की ओर नहीं जा सकेंगे पर्यटक एसडीएम मनाली रमण शर्मा के अनुसार रानी नाला से तीन मोड़ आगे ट्रैफिक पुलिस पोस्ट लगाई गई है। पर्यटक वाहन अगले आदेशों तक इस पोस्ट से आगे रोहतांग की ओर नहीं जा सकेंगे। मनाली से रोहतांग रोड पर वाहनों की आवाजाही हर मंगलवार को बंद रहेगी। बहाली के लिए सरचू में कार्यक्रम उधर सीमा सड़क संगठन ने मनाली लेह रोड की आधिकारिक बहाली के लिए सरचू में एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस मार्ग के खुलने से अब सैन्य वाहनों के साथ-साथ लेह के लिए डीजल, पेट्रोल और खाद्य सामग्री की आपूर्ति मनाली होकर की जा सकेगी। सामरिक और पर्यटन दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण बीआरओ के प्रॉजेक्ट हिमांक और प्रोजेक्ट दीपक के अधिकारियों ने बताया कि माइनस तापमान में बर्फ की दीवारों को काटकर रोड बहाल करना चुनौतीपूर्ण था। रोड अब सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुल चुका है। लेह और लाहौल स्पीति प्रशासन को वाहनों की आवाजाही व्यवस्थित करनी होगी। यह रोड सामरिक और पर्यटन दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर