CBSE 12वीं में टॉप सावी जैन ने 500 में से हासिल किए 499 नंबर, यहां देखे मार्कशीट

CBSE 12वीं में टॉप सावी जैन ने 500 में से हासिल किए 499 नंबर, यहां देखे मार्कशीट

<p style=”text-align: justify;”><strong>CBSE 12th Topper in India:</strong> CBSE के 12वीं के परिणाम जारी हो चुके हैं. इस बार भी सीबीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों ने लड़कों से ज्यादा अंक प्राप्त करके उन्हें पीछे छोड़ दिया है. ऐसे में अब 12वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों की मार्कशीट भी सामने आने लगी है. इस बार यूपी के शामली जिले की रहने वाली सावी जैन ने सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में टॉप किया है. शामली के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाली सावी जैन ने बोर्ड के एग्जाम में 99.80 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए और एग्जाम में 500 में से 499 अंक प्राप्त किए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सावी ने उत्तर प्रदेश समेत ऑल इंडिया में टॉप किया है. उनकी इस सफलता से उनका परिवार और स्कूल प्रशासन काफी खुश है. सावी ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता को दिया है. सावी ने कहा कि मेरे माता पिता ने कभी भी मेरा आत्मविश्वास कम होने नहीं दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सावी जैन को बोर्ड एग्जाम में मिले 99.80 प्रतिशत अंक<br /></strong>सावी के मार्कशीट में काफी अच्छे नंबर आए हैं. उन्हें हर विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. सावी को अंग्रेजी, पेंटिंग, राजनीति विज्ञान और जियोग्राफी में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. तो वहीं इतिहास में सावी को 100 में 99, अर्थशास्त्र में 100 में से 97 नंबर मिले हैं. ऐसे में सावी को 99.80 प्रतिशत अंक मिले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><img style=”display: block; margin-left: auto; margin-right: auto;” src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/05/14/44d64e84a63c6c77d906d0c0ab62c55017472154696791092_original.png” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>सावी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बोर्ड एग्जाम में मिली इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और टीचर को दिया है. उन्होंने कहा, स्कूल के टीचर्स ने इस दौरान मेरी काफी मदद की, मुझे गाइड किया, मेरी गलतियां गिनाई जिस वजह से मैंने ये मुकाम हासिल किया. मैं रोजाना 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती थी. मुझे खुशी है कि मेरी मेहनत रंग लाई. वहीं सावी ने बातचीत में अपने नाम का अर्थ भी साझा किया. सावी का मतलब कड़ी मेहनत करने वाला व्यक्ति होता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-yogi-called-review-meeting-of-food-safety-and-drug-administration-adulteration-is-social-crime-ann-2943528″>यूपी में अब इन लोगों के लिए आफत की घड़ी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त निर्देश</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>CBSE 12th Topper in India:</strong> CBSE के 12वीं के परिणाम जारी हो चुके हैं. इस बार भी सीबीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों ने लड़कों से ज्यादा अंक प्राप्त करके उन्हें पीछे छोड़ दिया है. ऐसे में अब 12वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों की मार्कशीट भी सामने आने लगी है. इस बार यूपी के शामली जिले की रहने वाली सावी जैन ने सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में टॉप किया है. शामली के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाली सावी जैन ने बोर्ड के एग्जाम में 99.80 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए और एग्जाम में 500 में से 499 अंक प्राप्त किए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सावी ने उत्तर प्रदेश समेत ऑल इंडिया में टॉप किया है. उनकी इस सफलता से उनका परिवार और स्कूल प्रशासन काफी खुश है. सावी ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता को दिया है. सावी ने कहा कि मेरे माता पिता ने कभी भी मेरा आत्मविश्वास कम होने नहीं दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सावी जैन को बोर्ड एग्जाम में मिले 99.80 प्रतिशत अंक<br /></strong>सावी के मार्कशीट में काफी अच्छे नंबर आए हैं. उन्हें हर विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. सावी को अंग्रेजी, पेंटिंग, राजनीति विज्ञान और जियोग्राफी में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. तो वहीं इतिहास में सावी को 100 में 99, अर्थशास्त्र में 100 में से 97 नंबर मिले हैं. ऐसे में सावी को 99.80 प्रतिशत अंक मिले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><img style=”display: block; margin-left: auto; margin-right: auto;” src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/05/14/44d64e84a63c6c77d906d0c0ab62c55017472154696791092_original.png” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>सावी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बोर्ड एग्जाम में मिली इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और टीचर को दिया है. उन्होंने कहा, स्कूल के टीचर्स ने इस दौरान मेरी काफी मदद की, मुझे गाइड किया, मेरी गलतियां गिनाई जिस वजह से मैंने ये मुकाम हासिल किया. मैं रोजाना 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती थी. मुझे खुशी है कि मेरी मेहनत रंग लाई. वहीं सावी ने बातचीत में अपने नाम का अर्थ भी साझा किया. सावी का मतलब कड़ी मेहनत करने वाला व्यक्ति होता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-yogi-called-review-meeting-of-food-safety-and-drug-administration-adulteration-is-social-crime-ann-2943528″>यूपी में अब इन लोगों के लिए आफत की घड़ी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त निर्देश</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड कर्नल सोफिया पर विजय शाह की विवादित टिप्पणी पर आया वीडी शर्मा का बयान, बोले- ‘बीजेपी नेतृत्व ने…’