हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बीती रात 1 बजकर 29 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, जमीन के भीतर इसकी गहराई 10 किलोमीटर रही। अब तक इससे किसी भी प्रकार के जान और माल के नुकसान की सूचना नहीं है। जिन लोगों ने झटके महसूस किए, वह घरों से बाहर निकल आए। हालांकि झटकों की तीव्रता कम होने की वजह से ज्यादातर लोग इन्हें महसूस नहीं कर पाए। किन्नौर जिले के अधिकांश क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील यानी जोन 5 में आते है। इसलिए यहां बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। जानिए भूकंप क्यों आता है? धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती है और इस डिस्टर्बेस के बाद भूकंप आता है। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बीती रात 1 बजकर 29 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, जमीन के भीतर इसकी गहराई 10 किलोमीटर रही। अब तक इससे किसी भी प्रकार के जान और माल के नुकसान की सूचना नहीं है। जिन लोगों ने झटके महसूस किए, वह घरों से बाहर निकल आए। हालांकि झटकों की तीव्रता कम होने की वजह से ज्यादातर लोग इन्हें महसूस नहीं कर पाए। किन्नौर जिले के अधिकांश क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील यानी जोन 5 में आते है। इसलिए यहां बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। जानिए भूकंप क्यों आता है? धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती है और इस डिस्टर्बेस के बाद भूकंप आता है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में कल भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट:कांगड़ा, सिरमौर और ऊना जिले को चेतावनी; मानसून सीजन में नॉर्मल से 30% कम बादल बरसे
हिमाचल में कल भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट:कांगड़ा, सिरमौर और ऊना जिले को चेतावनी; मानसून सीजन में नॉर्मल से 30% कम बादल बरसे हिमाचल प्रदेश में मानसून फिर एक्टिव गया है। मौसम विभाग (IMD) ने कल यानी 7 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज भी प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश का पूर्वानुमान है। इसे देखते हुए प्रदेशवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कल कांगड़ा, सिरमौर और ऊना जिला में भारी बारिश हो सकती है। इससे लैंडस्लाइड, जल भराव और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान भी कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है। शिमला में भी रात में बारिश हुई। शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना जिला के कई क्षेत्रों में आज दिनभर भी बारिश का पूर्वानुमान है। प्रदेश में पूरे मानसून सीजन के नॉर्मल से 30 प्रतिशत कम बारिश हुई है। प्रदेश का एक भी जिला ऐसा नहीं है जहां नॉर्मल से ज्यादा बारिश हुई हो। 1 जून से 5 अगस्त के बीच 405.5 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन इस बार 281.9 बादल बरसे हैं। प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश से 85 से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी है। अब तक बरसात से 684 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हुई है। पूरे मानसून सीजन में 161 सड़कों की सड़क हादसों, गिरने, पानी में डूबने, सांप के काटने इत्यादि से जान गई है। 57 मकान पूरी तरह टूटे प्रदेश में 57 मकान पूरी तरह से धवस्त और 151 मकान आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। 14 दुकानें, 3 लेबर शेड, 171 गौशालाएं और 2 घ्राट भी बरसात से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।
हिमाचल के चिंतपूर्णी मंदिर पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम:परिवार संग माता के किए दर्शन, प्रशासन ने चुनरी और फोटो की भेंट
हिमाचल के चिंतपूर्णी मंदिर पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम:परिवार संग माता के किए दर्शन, प्रशासन ने चुनरी और फोटो की भेंट हिमाचल प्रदेश स्थित प्रसिद्ध माता चिंतपूर्णी मंदिर में बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम शनिवार को अपने परिवार के साथ पहुंचीं। मंदिर में उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। वहीं मंदिर के मुख्य पुजारी रविंद्र शिंदा ने यामी और उनके परिवार को पूजा करवाई तथा माता के चरणों में अरदास की। विभिन्न शक्तिपीठों की यात्रा पर इस दौरान मंदिर प्रशासन ने उन्हें माता के आशीर्वाद स्वरुप माता रानी की चुनरी और फोटो भेंट की। यामी इन दिनों हिमाचल प्रदेश के विभिन्न शक्तिपीठों की यात्रा पर हैं। उन्होंने बताया कि हिमाचल की देवी माताओं में उनकी विशेष आस्था है, इसलिए वह परिवार के साथ यहां आशीर्वाद लेने आई हैं। उल्लेखनीय है कि यामी गौतम ने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘विक्की डोनर’ जैसी कई सफल बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। साथ ही वह टेलीविजन और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी सक्रिय रही हैं।
मंडी में पूर्व मंत्री कौल ठाकुर से मिले ग्रामीण:चौहारघाटी में बारिश से तबाह हुई सड़कों को बहाल करने की मांग
मंडी में पूर्व मंत्री कौल ठाकुर से मिले ग्रामीण:चौहारघाटी में बारिश से तबाह हुई सड़कों को बहाल करने की मांग हिमाचल प्रदेश के मंडी की चौहारघाटी की लपास-रुलंग सड़क बीते 31 जुलाई को हुई मूसलाधार बारिश से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। यहां लगभग ढाई सौ मीटर सड़क का नामोनिशान तक मिट गया है। जिसके चलते ग्रामीण गोभी और अन्य नगदी फसलें लेकर बाजार तक पहुंचने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क बहाल करने की मांग को लेकर रुलंग गांव के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर से मिला। ग्रामीणों ने सड़क को बहाल करने की मांग उठाई। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि सड़क को बहाल करने का कार्य युद्ध-स्तर पर शुरू किया जाएगा। जिससे किसानों की नगदी फसलें और अन्य उत्पाद मार्केट तक पहुंचे। इसके लिए उन्होंने डीसी मंडी से वार्तालाप कर बजट प्रावधान की बात की। चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम शामिल हुए ठाकुर इसके बाद कौल सिंह ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में पधर जोन अंडर-19 छात्रा वर्ग चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन भी किया। उन्होंने विजेता उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि चौहारघाटी और छोटा भंगाल क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा मुहैया करवाने के लिए मुल्थान में डिग्री कॉलेज खोला है। बरोट स्कूल में एनसीसी और स्काउट एंड गाइड विंग शुरू किया है। शिक्षा के क्षेत्र में आई अपार क्रांति कौल ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ खेल गतिविधियों को भी बढ़ावा दे रही है। द्रंग की चौहारघाटी और छोटा भांगाल में शिक्षा के क्षेत्र में अपार क्रांति आई है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोट को स्तरोन्नत कर सिविल अस्पताल बनाया जाएगा। जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से मामला उठाया है। ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अगले सप्ताह द्रंग क्षेत्र का दौरा कर बरसात में हुए नुकसान का जायजा लेंगे। इस दौरान क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाते हुए निराकरण किया जाएगा।