भरतपुर लोकसभा सीट पर मतगणना की तैयारी पूरी, जानिए कितने राउंड में पूरी होगी काउटिंग?

भरतपुर लोकसभा सीट पर मतगणना की तैयारी पूरी, जानिए कितने राउंड में पूरी होगी काउटिंग?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Lok sabha Election 2024 Result:</strong> राजस्थान की 25 लोकसभा सीट के लिए दो चरणों 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. भरतपुर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. अब 4 जून को सभी जगह एक साथ मतगणना होगी. <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के लिए हुए मतदान की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है.<br /><br />कर्मचारियों को मतगणना का प्रशिक्षण दे दिया गया है और राजनीतिक पार्टियों से भी मतगणना में शामिल होने के लिए उनके एजेंटों के नाम और फोटो ले लिए गए है जिससे उनके प्रवेश पत्र बनाये जा सके.<br /><br /><strong>सीआरपीएफ के जवानों ने लगा रखा है घेरा</strong><br />जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मतगणना महारानी श्री जया कॉलेज में होगी. मतगणना स्थल पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी. तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था स्ट्रांग रूम की लगाई &nbsp;गई है. &nbsp;सबसे पहले राजस्थान पुलिस के जवान लगाए गए है और दूसरे नंबर पर आरएसी के जवान तैनात किये गए है स्ट्रांग रूम का सीआरपीएफ के जवानों ने घेरा लगा रखा है.<br /><br />मतगणना के लिए आठ विधानसभा के लिए आठ कमरों में ईवीएम मशीनों की गणना के लिए 14 – 14 टेबल लगाई जाएंगी. मतगणना में सबसे नदबई विधानसभा की मतगणना के लिए 21 राउंड मतगणना होगी. दो हाल में पोस्टल बैलेट और एक हाल में ईटीपीबीएस मतों की गणना की जाएगी.<br /><br /><strong>क्या कहना है जिला निर्वाचन अधिकारी का</strong><br />जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया है की विधानसभा क्षेत्र में जितने मतदान केंद्र है उसी के अनुसार उनके मतगणना राउंड होंगे. कठूमर विधानसभा क्षेत्र में 232 मतदान केंद्र है इसलिए 17 राउंड में ही मतगणना पूरी हो जाएगी. नगर विधानसभा &nbsp;क्षेत्र में 235 मतदान केंद्र है वहां भी 17 राउंड में मतगणना पूरी हो जाएगी. डीग – कुम्हेर विधानसभा में कुल 236 मतदान केन्द्र है वहां भी 17 राउंड में मतगणना पूरी हो जाएगी.<br /><br /><strong>किस विधानसभा में कितने राउंड में होगी मतगणना?</strong><br />कामां विधानसभा क्षेत्र में 255 मतदान केंद्र है वहां 19 राउंड में मतगणना पूरी होगी. भरतपुर विधानसभा में 253 मतदान केन्द्र है तो वहां 19 राउंड में मतगणना पूरी होगी. वैर विधानसभा में कुल 260 मतदान केंद्र है वहां भी 19 राउंड में मतगणना पूरी हो जाएगी बयाना विधानसभा में 265 मतदान केन्द्र है वहां भी 19 राउंड में मतगणना पूरी होगी. नदबई विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 288 मतदान केंद्र है नदबई विधानसभा की मतगणना 21 राउंड में पूरी होगी.<br /><br /><strong>एक पार्टी के कुल 163 एजेंट होंगे मतगणना में शामिल</strong><br />मतगणना स्थल महारानी श्री जया कॉलेज की तरफ जाने वाली रोड और सर्किट हाउस से सारस चौराहे को जाने वाली रोड को डायवर्ट किया जाएगा और बैरिकेडिंग कर सुरक्षा के इंतजामात किए जाएंगे. जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने बताया की राजनीतिक पार्टियों के एजेंटों के लिए प्रवेश-पत्र बनाने के लिए उनके नाम और फोटो ले लिए है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रत्येक पार्टी के 163 एजेंटों के प्रवेश पत्र बनाये जाएंगे. 120 एजेंटों को ईवीएम मशीन की मतगणना के लिए 41 एजेंट पोस्टल बैलेट की गणना के लिए और 2 एजेंट्स ईटीपीबीएस की गणना के लिए कुल 163 एजेंट एक पार्टी के अंदर मतगणना में शामिल होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> <a title=”Rajsamand News: मां के पास सो रहे बच्चे को उठा ले गया पैंथर, दो किलोमीटर दूर धड़ से अलग मिला सिर” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajsamand-panther-attack-on-child-head-found-two-km-away-body-missing-ann-2702503″ target=”_self”>Rajsamand News: मां के पास सो रहे बच्चे को उठा ले गया पैंथर, दो किलोमीटर दूर धड़ से अलग मिला सिर</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Lok sabha Election 2024 Result:</strong> राजस्थान की 25 लोकसभा सीट के लिए दो चरणों 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. भरतपुर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. अब 4 जून को सभी जगह एक साथ मतगणना होगी. <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के लिए हुए मतदान की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है.<br /><br />कर्मचारियों को मतगणना का प्रशिक्षण दे दिया गया है और राजनीतिक पार्टियों से भी मतगणना में शामिल होने के लिए उनके एजेंटों के नाम और फोटो ले लिए गए है जिससे उनके प्रवेश पत्र बनाये जा सके.<br /><br /><strong>सीआरपीएफ के जवानों ने लगा रखा है घेरा</strong><br />जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मतगणना महारानी श्री जया कॉलेज में होगी. मतगणना स्थल पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी. तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था स्ट्रांग रूम की लगाई &nbsp;गई है. &nbsp;सबसे पहले राजस्थान पुलिस के जवान लगाए गए है और दूसरे नंबर पर आरएसी के जवान तैनात किये गए है स्ट्रांग रूम का सीआरपीएफ के जवानों ने घेरा लगा रखा है.<br /><br />मतगणना के लिए आठ विधानसभा के लिए आठ कमरों में ईवीएम मशीनों की गणना के लिए 14 – 14 टेबल लगाई जाएंगी. मतगणना में सबसे नदबई विधानसभा की मतगणना के लिए 21 राउंड मतगणना होगी. दो हाल में पोस्टल बैलेट और एक हाल में ईटीपीबीएस मतों की गणना की जाएगी.<br /><br /><strong>क्या कहना है जिला निर्वाचन अधिकारी का</strong><br />जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया है की विधानसभा क्षेत्र में जितने मतदान केंद्र है उसी के अनुसार उनके मतगणना राउंड होंगे. कठूमर विधानसभा क्षेत्र में 232 मतदान केंद्र है इसलिए 17 राउंड में ही मतगणना पूरी हो जाएगी. नगर विधानसभा &nbsp;क्षेत्र में 235 मतदान केंद्र है वहां भी 17 राउंड में मतगणना पूरी हो जाएगी. डीग – कुम्हेर विधानसभा में कुल 236 मतदान केन्द्र है वहां भी 17 राउंड में मतगणना पूरी हो जाएगी.<br /><br /><strong>किस विधानसभा में कितने राउंड में होगी मतगणना?</strong><br />कामां विधानसभा क्षेत्र में 255 मतदान केंद्र है वहां 19 राउंड में मतगणना पूरी होगी. भरतपुर विधानसभा में 253 मतदान केन्द्र है तो वहां 19 राउंड में मतगणना पूरी होगी. वैर विधानसभा में कुल 260 मतदान केंद्र है वहां भी 19 राउंड में मतगणना पूरी हो जाएगी बयाना विधानसभा में 265 मतदान केन्द्र है वहां भी 19 राउंड में मतगणना पूरी होगी. नदबई विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 288 मतदान केंद्र है नदबई विधानसभा की मतगणना 21 राउंड में पूरी होगी.<br /><br /><strong>एक पार्टी के कुल 163 एजेंट होंगे मतगणना में शामिल</strong><br />मतगणना स्थल महारानी श्री जया कॉलेज की तरफ जाने वाली रोड और सर्किट हाउस से सारस चौराहे को जाने वाली रोड को डायवर्ट किया जाएगा और बैरिकेडिंग कर सुरक्षा के इंतजामात किए जाएंगे. जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने बताया की राजनीतिक पार्टियों के एजेंटों के लिए प्रवेश-पत्र बनाने के लिए उनके नाम और फोटो ले लिए है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रत्येक पार्टी के 163 एजेंटों के प्रवेश पत्र बनाये जाएंगे. 120 एजेंटों को ईवीएम मशीन की मतगणना के लिए 41 एजेंट पोस्टल बैलेट की गणना के लिए और 2 एजेंट्स ईटीपीबीएस की गणना के लिए कुल 163 एजेंट एक पार्टी के अंदर मतगणना में शामिल होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> <a title=”Rajsamand News: मां के पास सो रहे बच्चे को उठा ले गया पैंथर, दो किलोमीटर दूर धड़ से अलग मिला सिर” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajsamand-panther-attack-on-child-head-found-two-km-away-body-missing-ann-2702503″ target=”_self”>Rajsamand News: मां के पास सो रहे बच्चे को उठा ले गया पैंथर, दो किलोमीटर दूर धड़ से अलग मिला सिर</a></strong></p>  राजस्थान जम्मू-कश्मीर बस हादसे में 21 की मौत, यूपी के अलीगढ़-हाथरस के हैं श्रद्धालु, जानें पीड़ितों के नाम