सोनीपत में पुलिस-बदमाश में मुठभेड़:गोली लगने से दुकानदार मर्डर केस का आरोपी घायल, भागने के लिए की फायरिंग

सोनीपत में पुलिस-बदमाश में मुठभेड़:गोली लगने से दुकानदार मर्डर केस का आरोपी घायल, भागने के लिए की फायरिंग

सोनीपत में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसको पांव में गोली लगी है। पुलिस को बदमाश की तलाश सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दो दुकानदारों को गोली मारने के मामले में थी। इनमें एक की मौत हो गई थी। मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के सूरज के रूप में हुई है, जो फिलहाल सोनीपत में किराए पर रह रहा था। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। 15 मई 2025 को सिविल लाइन थाना सोनीपत में दो दुकानदारों को गोली मारने का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में कई आरोपी शामिल थे, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। CIA-2 सेक्टर-7 सोनीपत की टीम ने इस मामले में एक मुख्य आरोपी सूरज निवासी गांव कूताना, तहसील बड़ौत, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश), हाल किराएदार काकरोई रोड सोनीपत को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सूरज बाहलगढ़-खेवड़ा रोड पर मौजूद है, जिस पर कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया गया। पुलिस पर फायरिंग और जवाबी कार्रवाई
गिरफ्तारी के दौरान सूरज ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें सूरज के पैर में गोली लग गई। उसे तुरंत कस्टडी में लेकर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल सोनीपत में भर्ती करवाया गया है। हथियार हुआ बरामद
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सूरज के कब्जे से एक .32 बोर की देसी पिस्तौल भी बरामद की है, जिसका इस्तेमाल संभवतः अपराध में किया गया था। पुलिस अब इस हथियार को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह वही हथियार है जिससे दुकानदारों पर फायरिंग की गई थी या नहीं। आगे की कार्रवाई में लगी पुलिस
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की जानकारी प्राप्त की जा सके। इस मामले में आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस का कहना है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और मामले की तह तक जाकर सभी दोषियों को कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। सोनीपत में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसको पांव में गोली लगी है। पुलिस को बदमाश की तलाश सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दो दुकानदारों को गोली मारने के मामले में थी। इनमें एक की मौत हो गई थी। मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के सूरज के रूप में हुई है, जो फिलहाल सोनीपत में किराए पर रह रहा था। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। 15 मई 2025 को सिविल लाइन थाना सोनीपत में दो दुकानदारों को गोली मारने का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में कई आरोपी शामिल थे, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। CIA-2 सेक्टर-7 सोनीपत की टीम ने इस मामले में एक मुख्य आरोपी सूरज निवासी गांव कूताना, तहसील बड़ौत, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश), हाल किराएदार काकरोई रोड सोनीपत को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सूरज बाहलगढ़-खेवड़ा रोड पर मौजूद है, जिस पर कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया गया। पुलिस पर फायरिंग और जवाबी कार्रवाई
गिरफ्तारी के दौरान सूरज ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें सूरज के पैर में गोली लग गई। उसे तुरंत कस्टडी में लेकर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल सोनीपत में भर्ती करवाया गया है। हथियार हुआ बरामद
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सूरज के कब्जे से एक .32 बोर की देसी पिस्तौल भी बरामद की है, जिसका इस्तेमाल संभवतः अपराध में किया गया था। पुलिस अब इस हथियार को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह वही हथियार है जिससे दुकानदारों पर फायरिंग की गई थी या नहीं। आगे की कार्रवाई में लगी पुलिस
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की जानकारी प्राप्त की जा सके। इस मामले में आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस का कहना है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और मामले की तह तक जाकर सभी दोषियों को कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर