अमृतसर में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत:ग्रामीणों में रोष, सरपंच बोले- शिकायतों के बाद भी बिक रहा नशा

अमृतसर में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत:ग्रामीणों में रोष, सरपंच बोले- शिकायतों के बाद भी बिक रहा नशा

अमृतसर के गांव बासरके कलां में शनिवार को नशे की ओवरडोज से युवक की मौत हो गई। जिसके बाद गांव वाले प्रशासन और सरकार को लगातार कोस रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि ऐतिहासिक गांव में नशा धडल्ले से बिक रहा है और कहने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही। मौके पर पुलिस मौजूद है। गावं के सरपंच सकत्तर सिंह ने बताया कि युवक राजविंदर सिंह 30 वर्ष का था। उसके घर में उसके माता-पिता, दो बहनें और एक छोटा भाई है। युवक शादीशुदा था लेकिन पत्नी छोड़कर जा चुकी है। कई सालों से वह नशे की गिरफ्त में था और आज उसकी ओवरडोज से मौत हो गई। गुरु अमरदास का पैतृक गांव सक्त्तर सिंह ने बताया कि उनका गांव बहुत ऐतिहासिक है। इसी गांव में सिखों के तीसरे गुरु श्री गुरु अमरदास का जन्म हुआ था। सिखों की इस गांव से असीम श्रद्धा जुड़ी है लेकिन गांव में नशे कारोबार भी चरम पर है। वह कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा। उन्होंने लिखित में भी शिकायत दर्ज करवाई लेकिन कुछ असर नहीं हुआ। सरपंच ने ग्रामीणों से की अपील उन्होंने कहा कि गांव में नशा बेचने वालों से भी अपील की गई कि जो हुआ उसे भूल जाएं और आगे से नशा बेचना बंद कर दें। लेकिन फिर भी नशा धड़ा धड़ बिक रहा है। कहां कौन नशा बेच रहा है सब जानकारी सभी को है लेकिन सिर्फ प्रशासन ही मूक दर्शक बना हुआ है। अमृतसर के गांव बासरके कलां में शनिवार को नशे की ओवरडोज से युवक की मौत हो गई। जिसके बाद गांव वाले प्रशासन और सरकार को लगातार कोस रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि ऐतिहासिक गांव में नशा धडल्ले से बिक रहा है और कहने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही। मौके पर पुलिस मौजूद है। गावं के सरपंच सकत्तर सिंह ने बताया कि युवक राजविंदर सिंह 30 वर्ष का था। उसके घर में उसके माता-पिता, दो बहनें और एक छोटा भाई है। युवक शादीशुदा था लेकिन पत्नी छोड़कर जा चुकी है। कई सालों से वह नशे की गिरफ्त में था और आज उसकी ओवरडोज से मौत हो गई। गुरु अमरदास का पैतृक गांव सक्त्तर सिंह ने बताया कि उनका गांव बहुत ऐतिहासिक है। इसी गांव में सिखों के तीसरे गुरु श्री गुरु अमरदास का जन्म हुआ था। सिखों की इस गांव से असीम श्रद्धा जुड़ी है लेकिन गांव में नशे कारोबार भी चरम पर है। वह कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा। उन्होंने लिखित में भी शिकायत दर्ज करवाई लेकिन कुछ असर नहीं हुआ। सरपंच ने ग्रामीणों से की अपील उन्होंने कहा कि गांव में नशा बेचने वालों से भी अपील की गई कि जो हुआ उसे भूल जाएं और आगे से नशा बेचना बंद कर दें। लेकिन फिर भी नशा धड़ा धड़ बिक रहा है। कहां कौन नशा बेच रहा है सब जानकारी सभी को है लेकिन सिर्फ प्रशासन ही मूक दर्शक बना हुआ है।   पंजाब | दैनिक भास्कर