सुबह 9.30 बजे श्री दरबार साहिब। अमृतसर | स्मॉग का सिलसिला जारी है लेकिन बुधवार को इसमें धुंध भी मिक्स रही, इसके चलते पहले के मुकाबले अधिक सर्दी का असर रहा। फिलहाल इस दौरान भी विजिबिलिटी प्रभावित रही। मौसम विभाग के मुताबिक धुंध की मिक्सिंग और हवा के चलते दिन के पारे में 2 और रात वाले में 1.6 डिग्री की गिरावट रही। इसी कारण रात 1 से 3 बजे तक विजिबिलिटी जीरो रही। आगे सुबह 3-8:30 बजे तक 50 मीटर हुई। आगे दिन में 10 बजे 100, 11 बजे 150, 11.:30 बजे 350 हो गई। इसके बाद रात 9 बजे तक फिर से 300 मीटर हो गई। आगे स्मॉग से कुछ राहत मिलने के साथ ही पारा और गिरने की संभावना है। फोटो | हरविंदर संधू सुबह 9.30 बजे श्री दरबार साहिब। अमृतसर | स्मॉग का सिलसिला जारी है लेकिन बुधवार को इसमें धुंध भी मिक्स रही, इसके चलते पहले के मुकाबले अधिक सर्दी का असर रहा। फिलहाल इस दौरान भी विजिबिलिटी प्रभावित रही। मौसम विभाग के मुताबिक धुंध की मिक्सिंग और हवा के चलते दिन के पारे में 2 और रात वाले में 1.6 डिग्री की गिरावट रही। इसी कारण रात 1 से 3 बजे तक विजिबिलिटी जीरो रही। आगे सुबह 3-8:30 बजे तक 50 मीटर हुई। आगे दिन में 10 बजे 100, 11 बजे 150, 11.:30 बजे 350 हो गई। इसके बाद रात 9 बजे तक फिर से 300 मीटर हो गई। आगे स्मॉग से कुछ राहत मिलने के साथ ही पारा और गिरने की संभावना है। फोटो | हरविंदर संधू पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पटियाला में इमरजेंसी फिल्म का विरोध:सिख संगठनों का प्रदर्शन, सिनेमा हॉल में नहीं हुई स्क्रीनिंग
पटियाला में इमरजेंसी फिल्म का विरोध:सिख संगठनों का प्रदर्शन, सिनेमा हॉल में नहीं हुई स्क्रीनिंग पटियाला में कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शुक्रवार को फिल्म की रिलीज के दिन सिख संगठनों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध के चलते शहर के दो प्रमुख सिनेमा हॉल में फिल्म की स्क्रीनिंग रद्द करनी पड़ी। गांव चौरा स्थित पीवीआर मॉल के बाहर बड़ी संख्या में सिख संगठनों के सदस्य एकत्र हुए और फिल्म के प्रदर्शन का विरोध किया। इसी तरह ओमेक्स मॉल स्थित सिनेमा हॉल पर भी प्रदर्शनकारियों ने धरना दिया। दोनों सिनेमा हॉल के प्रबंधकों को सुरक्षा कारणों से फिल्म की स्क्रीनिंग रद्द करनी पड़ी। फिल्म ‘इमरजेंसी’ भारत के इतिहास के एक महत्वपूर्ण काल को दर्शाती है, जिसमें कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आ रही हैं। हालांकि, स्थानीय सिख संगठनों ने फिल्म के कुछ दृश्यों और प्रस्तुतिकरण पर आपत्ति जताई है।
मुक्तसर में करंट लगने से पोल से गिरा युवक:इलाज के दौरान हुई मौत, ब्रॉडबैंड लगान के लिए चढ़ा था
मुक्तसर में करंट लगने से पोल से गिरा युवक:इलाज के दौरान हुई मौत, ब्रॉडबैंड लगान के लिए चढ़ा था पंजाब के मुक्तसर जिले के हलका मलोट में एक इंटरनेट कंपनी के कर्मचारी की ब्रॉड बैंड का कनेक्शन लगाते समय करंट की चपेट में आ गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा विधानसभा हलके मलोट में ब्रांड बैंड का कनेक्शन लगाने के लिए पोल पर चढे़ कंपनी के कर्मचारी मोहित को करंट लग गया। जिसके बाद वह पोल से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद उसका साथी उसे घायल अवस्था में लोहा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गया। जहां पर उसके अभिभावकों को बुलाया उसे गंभीर हालत में मुक्तसर के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मोहित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
होशियारपुर पहुंचे प्रताप सिंह बाजवा:भाजपा नेता से की मुलाकात, नेता प्रतिपक्ष बोले- सियासी नहीं निजी मुलाकात
होशियारपुर पहुंचे प्रताप सिंह बाजवा:भाजपा नेता से की मुलाकात, नेता प्रतिपक्ष बोले- सियासी नहीं निजी मुलाकात पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजपा आज पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो चुके सुंदर श्याम अरोड़ा के निवास स्थान पर पहुंचे। उन्होंने अरोड़ा के साथ काफी समय बिताया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने इसे सियासी मुलाकात न बताकर इसे निजी भेंट बताया। उन्होंने कहा कि सुंदर श्याम अरोड़ा के साथ उनके पारिवारिक संबंध हैं। गत दिवस श्री अरोड़ा की सेहत खराब होने के चलते वह खबर लेने नहीं पहुंचे। आपको बता दें कि बाजवा के होशियारपुर में अरोड़ा के निवास पर पहुंचने को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। कांग्रेस में वापसी की चर्चा कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में श्री अरोड़ा कांग्रेस में घर वापसी कर सकते हैं। हालांकि अभी तक इस संबंधी श्री अरोड़ा द्वारा कोई भी अधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है। परंतु हाल ही में चुनाव के दौरान होशियारपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के दौरान राजनीतिक शह मात के खेल के चलते भाजपा के एक गुट द्वारा अरोड़ा का नाम स्टेज पर चढ़ने वालों की लिस्ट में से कटवा दिया गया था, जिस कारण वह मोदी एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के साथ स्टेज पर नजर नहीं आए। जबकि इससे पहले हुई बड़ी रैलियों एवं कार्यक्रमों में सुंदर श्याम अरोड़ा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के साथ स्टेज पर नज़र आते रहे हैं। रैली के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि अगर भाजपा का गुट सुंदर श्याम अरोड़ा को स्टेज पर चढ़ा देते तो हो सकता था कि इतनी सारी भीड़ उन्होंने 2027 में विधायक के रुप में स्वीकार कर लेती।