<p style=”text-align: justify;”><strong>Usha Thakur On Vijay Shah: </strong>कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी की महिला नेता उषा ठाकुर उनके बचाव में उतर आई हैं. उन्होंने ने कहा, “कभी-कभी, क्षण की गर्मी में, व्यक्ति नियंत्रण खो देता है. जुबान फिसल गई, बस इतना ही. संगठन वैसे ही काम कर रहा है जैसा उसे करना चाहिए, और कानून अपना काम करेगा.” विजय शाह के द्वारा कर्नल सोफिया पर दिए गए बयान के समय उषा ठाकुर भी स्टेज पर मौजूद थी और वह मंत्री के विजय शाह के बयान देते वक्त मुस्कुराती हुई देखी गई थी.<br /><strong><br /></strong>दरअसल इंदौर में अहिल्या उत्सव की जानकारी देने पहुंची महू विधायक उषा ठाकुर ने मीडिया से पहले तो अहिल्या उत्सव के अलावा दूसरे सवालों के जवाब न देने को कहा. पत्रकारों द्वारा जब मंत्री विजय शाह के अनर्गल बयान पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जो होना था, वह हो चुका है. आप सभी लोग भली-भांति जानते हैं कि मंशा किसी की इस प्रकार की हो ही नहीं सकती. इस प्रकार की अनर्गल बयानबाजी कई बार जुबान फिसल जाने के कारण ऐसी भ्रांतियां पैदा हो जाती हैं. तो हमे इसे गंभीरता से विचार करते हुए विषयों को समझना होगा.<strong><br /></strong></p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | Indore: On Madhya Pradesh Minister Vijay Shah’s remarks on Colonel Sofiya Qureshi, Madhya Pradesh BJP leader Usha Thakur says, “Sometimes, in the heat of the moment, one loses control. A slip of the tongue happened, that’s all. The organisation is functioning as it… <a href=”https://t.co/L95o36BsMb”>pic.twitter.com/L95o36BsMb</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1923665885727949127?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 17, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कुशलता प्राप्त करनी है तो प्रशिक्षण निरंतर होना चाहिए'<br /></strong>संगठन द्वारा मंत्रियों को बयान देने की ट्रेनिंग दी जाने के निर्णय वाले सवाल के जवाब में उषा ठाकुर ने कहा कि अच्छी बात है निश्चित रूप से होना चाहिए क्योंकि अच्छा वक्ता बनना है हर कार्य में कुशलता प्राप्त करनी है तो प्रशिक्षण निरंतर होना चाहिए, प्रतिवर्ष होना चाहिए विषयवार होना चाहिए.<strong><br /><br />’कांग्रेस अपना काम कर रही है संगठन हमारा काम करेगा'<br /></strong>वही मंत्री विषय शाह के इस्तीफा सरकार नहीं ले पा रहे कांग्रेस के इस आरोप में उषा ठाकुर बोली कि कांग्रेस अपना काम कर रही है संगठन हमारा काम करेगा.<strong><br /><br /></strong>वही मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर अनर्गल दिए गए बयान के समय वह खुद भी मौजूद थी जिसका जवाब देते हुए कहा गया कि आपसे निवेदन किया है आप पूरे परिपेक्ष को देखिए और फिर हम इस पर बात करे तो बेहतर होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”सोफिया कुरैशी पर बयान देकर अपनी किरकिरी कराने के बाद से कहां हैं मंत्री विजय शाह? अभी तक नहीं हुए गिरफ्तार” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/vijay-shah-faces-widespread-condemnation-for-statement-on-colonel-sofiya-qureshi-why-not-police-arrest-him-2945363″ target=”_self”>सोफिया कुरैशी पर बयान देकर अपनी किरकिरी कराने के बाद से कहां हैं मंत्री विजय शाह? अभी तक नहीं हुए गिरफ्तार</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Usha Thakur On Vijay Shah: </strong>कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी की महिला नेता उषा ठाकुर उनके बचाव में उतर आई हैं. उन्होंने ने कहा, “कभी-कभी, क्षण की गर्मी में, व्यक्ति नियंत्रण खो देता है. जुबान फिसल गई, बस इतना ही. संगठन वैसे ही काम कर रहा है जैसा उसे करना चाहिए, और कानून अपना काम करेगा.” विजय शाह के द्वारा कर्नल सोफिया पर दिए गए बयान के समय उषा ठाकुर भी स्टेज पर मौजूद थी और वह मंत्री के विजय शाह के बयान देते वक्त मुस्कुराती हुई देखी गई थी.<br /><strong><br /></strong>दरअसल इंदौर में अहिल्या उत्सव की जानकारी देने पहुंची महू विधायक उषा ठाकुर ने मीडिया से पहले तो अहिल्या उत्सव के अलावा दूसरे सवालों के जवाब न देने को कहा. पत्रकारों द्वारा जब मंत्री विजय शाह के अनर्गल बयान पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जो होना था, वह हो चुका है. आप सभी लोग भली-भांति जानते हैं कि मंशा किसी की इस प्रकार की हो ही नहीं सकती. इस प्रकार की अनर्गल बयानबाजी कई बार जुबान फिसल जाने के कारण ऐसी भ्रांतियां पैदा हो जाती हैं. तो हमे इसे गंभीरता से विचार करते हुए विषयों को समझना होगा.<strong><br /></strong></p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | Indore: On Madhya Pradesh Minister Vijay Shah’s remarks on Colonel Sofiya Qureshi, Madhya Pradesh BJP leader Usha Thakur says, “Sometimes, in the heat of the moment, one loses control. A slip of the tongue happened, that’s all. The organisation is functioning as it… <a href=”https://t.co/L95o36BsMb”>pic.twitter.com/L95o36BsMb</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1923665885727949127?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 17, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कुशलता प्राप्त करनी है तो प्रशिक्षण निरंतर होना चाहिए'<br /></strong>संगठन द्वारा मंत्रियों को बयान देने की ट्रेनिंग दी जाने के निर्णय वाले सवाल के जवाब में उषा ठाकुर ने कहा कि अच्छी बात है निश्चित रूप से होना चाहिए क्योंकि अच्छा वक्ता बनना है हर कार्य में कुशलता प्राप्त करनी है तो प्रशिक्षण निरंतर होना चाहिए, प्रतिवर्ष होना चाहिए विषयवार होना चाहिए.<strong><br /><br />’कांग्रेस अपना काम कर रही है संगठन हमारा काम करेगा'<br /></strong>वही मंत्री विषय शाह के इस्तीफा सरकार नहीं ले पा रहे कांग्रेस के इस आरोप में उषा ठाकुर बोली कि कांग्रेस अपना काम कर रही है संगठन हमारा काम करेगा.<strong><br /><br /></strong>वही मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर अनर्गल दिए गए बयान के समय वह खुद भी मौजूद थी जिसका जवाब देते हुए कहा गया कि आपसे निवेदन किया है आप पूरे परिपेक्ष को देखिए और फिर हम इस पर बात करे तो बेहतर होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”सोफिया कुरैशी पर बयान देकर अपनी किरकिरी कराने के बाद से कहां हैं मंत्री विजय शाह? अभी तक नहीं हुए गिरफ्तार” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/vijay-shah-faces-widespread-condemnation-for-statement-on-colonel-sofiya-qureshi-why-not-police-arrest-him-2945363″ target=”_self”>सोफिया कुरैशी पर बयान देकर अपनी किरकिरी कराने के बाद से कहां हैं मंत्री विजय शाह? अभी तक नहीं हुए गिरफ्तार</a></strong></p> मध्य प्रदेश केरल से ज्यादा बिहार में परेशान हैं राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, कहा- बताने में भी शर्म आती है
मंत्री विजय शाह के बचाव में उतरीं पूर्व मंत्री उषा ठाकुर, कहा- ‘जबान फिसल जाने के कारण…’
