सोनीपत बस स्टैंड पर एक व्यक्ति को डंडों से पीट-पीट कर हत्या मामले 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं और आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। वहीं मृतक की पहचान अभी भी पहेली बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को आज पकड़ा जाएगा। सोनीपत के बस स्टैंड पर हत्याकांड मामले में रोडवेज कर्मचारी द्वारा आरोपी की पहचान कर मामला दर्ज किया गया था। आरोपी कैंटीन में काम करता था। वहीं पूरे मामले को लेकर बस स्टैंड पर बनी कैंटीन चलाने वाले से पूरी जानकारी ली। सिलसिलेवार पढ़िए मर्डर की कहानी.. •सोनीपत के बस स्टैंड पर परमिंदर और विजेंद्र संयुक्त रूप से कैंटीन का ठेका लेकर चलाते हैं। •जहां कैंटीन का संचालन करीबन 1 महीने से पवन सरोहा कर रहे हैं। • कैंटीन शुरू होने के बाद आरोपी का पिता सपना बिहारी कैंटीन पर काम करने के लिए आया था। लेकिन वह शराब का आदी था। उसे तीन दिन बाद ही काम पर आने के लिए मना कर दिया।
• 1 महीने बाद वीरवार 15 मई को पिता सपना बिहारी और उसकी पत्नी अपने बेटे राज को कैंटीन पर काम पर रखवाने के लिए आए।
• जिनके रिक्वेस्ट करने पर राज को कैंटीन पर रख लिया। कैंटीन पर काम करने के पहले दिन ही की हत्या •जानकारी के मुताबिक आरोपी राज ने वीरवार 15 मई को कैंटीन पर शाम 8:00 बजे तक काम किया।
• आरोपी राज ने कैंटीन संचालक पवन सरोहा से दिहाड़ी के 300 रु लिए।
• उसके बाद कैंटीन संचालक पवन ने उसे कहा कि रात हो गई है, आज उसके कमरे पर रुक जा और सुबह जल्दी कैंटीन खोलनी है।
• लेकिन राज ने कहा कि सुबह आ जाएगा।
• इसके बाद राज बस स्टैंड की कैंटीन से घर के लिए रवाना हुआ, लेकिन वह घर भी नहीं पहुंचा।
• रात 11बजकर 55 मिनट 15 सेकेण्ड बाद ही हत्या वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद घर पहुंचा आरोपी • आरोपी राज रात को खून से सने हुए कपड़ों के साथ अपने घर पहुंचा था।
• सुबह 6:30 पिता सपना बिहारी बस स्टैंड पर कैंटीन संचालक पवन के पास पहुंचता है और कहता है कि आज राज ड्यूटी पर नहीं आएगा।
• पिता ने कैंटीन संचालक को बताया कि रात को वह काफी देर बाद घर आया था और उसके कपड़े खून से सने हुए थे, पता नहीं क्या करके आया है?
• पिता ने यह भी कहा कि शायद किसी से वह लड़ाई झगड़ा करके आया है। बस स्टैंड के तीनों गेट बंद थे ग्राउंड पर जाकर जब हमने चेक किया तो पता लगा कि रात को बस स्टैंड के तीनों गेट बंद किए जाते हैं। लेकिन आदर्श नगर की तरफ से ड्रेन नंबर 6 से सटी हुई दीवार टूटी हुई है। इसी दीवार से दोनों अंदर आए थे। लेकिन कातिल राज ने हत्या क्यों की? यह अभी पहेली बना हुआ है। मामला क्या था सोनीपत के बस स्टैंड पर वीरवार को रात 11:55 मिनट 7 सेकेंड है पर एक आदमी मुख्य गेट के साथ बने दिल्ली काउंटर पर आता हुआ दिखाई दिया और जहां कातिल भी उसके पीछे तेजी से आता दिखाई दिया।
15 सेकेंड के बाद ही कातिल आदमी को सिर में डंडे मार कर नीचे गिरा देता है। इसके बाद 20 सेकेंड में वह 11 बार नीचे गिरी हुई हालत में उसके सिर पर जोर-जोर से डंडे मारता रहता है इस दौरान आदमी उठने की कोशिश करता है। लेकिन हर बार सर पर डंडे के वार की वजह से उठ नहीं पता है। इस तरह आरोपी ने हत्या वारदात को अंजाम दिया था। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई थी। पुलिस का बयान
मामले को लेकर एसीपी राहुल देव का कहना है कि अभी मृतक की पहचान नहीं हुई है। 5 से 6 घंटे के भीतर मृतक की भी पहचान होने की संभावना है।हत्या आरोपी राज को सुबह 8:00 बजे तक सबके सामने लाया जाएगा। सोनीपत बस स्टैंड पर एक व्यक्ति को डंडों से पीट-पीट कर हत्या मामले 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं और आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। वहीं मृतक की पहचान अभी भी पहेली बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को आज पकड़ा जाएगा। सोनीपत के बस स्टैंड पर हत्याकांड मामले में रोडवेज कर्मचारी द्वारा आरोपी की पहचान कर मामला दर्ज किया गया था। आरोपी कैंटीन में काम करता था। वहीं पूरे मामले को लेकर बस स्टैंड पर बनी कैंटीन चलाने वाले से पूरी जानकारी ली। सिलसिलेवार पढ़िए मर्डर की कहानी.. •सोनीपत के बस स्टैंड पर परमिंदर और विजेंद्र संयुक्त रूप से कैंटीन का ठेका लेकर चलाते हैं। •जहां कैंटीन का संचालन करीबन 1 महीने से पवन सरोहा कर रहे हैं। • कैंटीन शुरू होने के बाद आरोपी का पिता सपना बिहारी कैंटीन पर काम करने के लिए आया था। लेकिन वह शराब का आदी था। उसे तीन दिन बाद ही काम पर आने के लिए मना कर दिया।
• 1 महीने बाद वीरवार 15 मई को पिता सपना बिहारी और उसकी पत्नी अपने बेटे राज को कैंटीन पर काम पर रखवाने के लिए आए।
• जिनके रिक्वेस्ट करने पर राज को कैंटीन पर रख लिया। कैंटीन पर काम करने के पहले दिन ही की हत्या •जानकारी के मुताबिक आरोपी राज ने वीरवार 15 मई को कैंटीन पर शाम 8:00 बजे तक काम किया।
• आरोपी राज ने कैंटीन संचालक पवन सरोहा से दिहाड़ी के 300 रु लिए।
• उसके बाद कैंटीन संचालक पवन ने उसे कहा कि रात हो गई है, आज उसके कमरे पर रुक जा और सुबह जल्दी कैंटीन खोलनी है।
• लेकिन राज ने कहा कि सुबह आ जाएगा।
• इसके बाद राज बस स्टैंड की कैंटीन से घर के लिए रवाना हुआ, लेकिन वह घर भी नहीं पहुंचा।
• रात 11बजकर 55 मिनट 15 सेकेण्ड बाद ही हत्या वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद घर पहुंचा आरोपी • आरोपी राज रात को खून से सने हुए कपड़ों के साथ अपने घर पहुंचा था।
• सुबह 6:30 पिता सपना बिहारी बस स्टैंड पर कैंटीन संचालक पवन के पास पहुंचता है और कहता है कि आज राज ड्यूटी पर नहीं आएगा।
• पिता ने कैंटीन संचालक को बताया कि रात को वह काफी देर बाद घर आया था और उसके कपड़े खून से सने हुए थे, पता नहीं क्या करके आया है?
• पिता ने यह भी कहा कि शायद किसी से वह लड़ाई झगड़ा करके आया है। बस स्टैंड के तीनों गेट बंद थे ग्राउंड पर जाकर जब हमने चेक किया तो पता लगा कि रात को बस स्टैंड के तीनों गेट बंद किए जाते हैं। लेकिन आदर्श नगर की तरफ से ड्रेन नंबर 6 से सटी हुई दीवार टूटी हुई है। इसी दीवार से दोनों अंदर आए थे। लेकिन कातिल राज ने हत्या क्यों की? यह अभी पहेली बना हुआ है। मामला क्या था सोनीपत के बस स्टैंड पर वीरवार को रात 11:55 मिनट 7 सेकेंड है पर एक आदमी मुख्य गेट के साथ बने दिल्ली काउंटर पर आता हुआ दिखाई दिया और जहां कातिल भी उसके पीछे तेजी से आता दिखाई दिया।
15 सेकेंड के बाद ही कातिल आदमी को सिर में डंडे मार कर नीचे गिरा देता है। इसके बाद 20 सेकेंड में वह 11 बार नीचे गिरी हुई हालत में उसके सिर पर जोर-जोर से डंडे मारता रहता है इस दौरान आदमी उठने की कोशिश करता है। लेकिन हर बार सर पर डंडे के वार की वजह से उठ नहीं पता है। इस तरह आरोपी ने हत्या वारदात को अंजाम दिया था। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई थी। पुलिस का बयान
मामले को लेकर एसीपी राहुल देव का कहना है कि अभी मृतक की पहचान नहीं हुई है। 5 से 6 घंटे के भीतर मृतक की भी पहचान होने की संभावना है।हत्या आरोपी राज को सुबह 8:00 बजे तक सबके सामने लाया जाएगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
