हरियाणा के महेंद्रगढ़ में मंगलवार को नागरिक अस्पताल में जिला प्रधान नर्सिंग स्टाफ सुशीला कौशिक के नेतृत्व में नर्सिंग स्टाफ के सभी सदस्यों ने काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन किया। हरियाणा सरकार व स्वास्थ्य विभाग हरियाणा को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार व स्वास्थ्य विभाग हरियाणा उनकी मांगों को मानने में अभी भी सकारात्मक कार्यवाही अमल में नहीं लाता है तो 24 जुलाई को दोबारा काले बिल्ले लगाकर विरोध करेंगे तथा 25 जुलाई को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक 2 घंटे की सांकेतिक हड़ताल की जाएगी। उसके बाद राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग करके आगामी निर्णय लिया जाएगा। ये हैं प्रमुख मांगें उनकी मांग है कि तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार लंबे समय से की जा रही अपनी प्रमुख मांगों में केंद्र के समान नर्सिंग भत्ता 7200 रुपए देने, नर्सिंग अधिकारी के पद को केंद्र सरकार की तर्ज पर ग्रुप सी से ग्रुप बी में शामिल करने तथा डीजीएचएच हरियाणा, पंचकूला के कार्यालय में डिप्टी डायरेक्टर नर्सिंग व असिस्टेंट डायरेक्टर नर्सिंग के पदों पर नर्सिंग स्टाफ के कर्मचारियों की तुरन्त प्रभाव से नियुक्ति करने को लेकर है। इस अवसर पर जिला प्रमुख आडिटर बिमला बाई, जिला प्रेस सचिव नीतू कक्कड़, सिनियर नर्सिंग अधिकारी उर्मिला रानी,सुनीता यादव, सुनीता देवी,पूर्व जिला कोषाध्यक्ष,सरिता देवी,रजनी देवी, ज्योति बोहरा, ओम प्रभा,मुकेश देवी,मधु यादव, लक्ष्मी,मनोज देवी,कुलदीप गुज्जर आदि सभी नर्सिंग अधिकारीयों व नर्सिंग मौजूद रहे। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में मंगलवार को नागरिक अस्पताल में जिला प्रधान नर्सिंग स्टाफ सुशीला कौशिक के नेतृत्व में नर्सिंग स्टाफ के सभी सदस्यों ने काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन किया। हरियाणा सरकार व स्वास्थ्य विभाग हरियाणा को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार व स्वास्थ्य विभाग हरियाणा उनकी मांगों को मानने में अभी भी सकारात्मक कार्यवाही अमल में नहीं लाता है तो 24 जुलाई को दोबारा काले बिल्ले लगाकर विरोध करेंगे तथा 25 जुलाई को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक 2 घंटे की सांकेतिक हड़ताल की जाएगी। उसके बाद राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग करके आगामी निर्णय लिया जाएगा। ये हैं प्रमुख मांगें उनकी मांग है कि तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार लंबे समय से की जा रही अपनी प्रमुख मांगों में केंद्र के समान नर्सिंग भत्ता 7200 रुपए देने, नर्सिंग अधिकारी के पद को केंद्र सरकार की तर्ज पर ग्रुप सी से ग्रुप बी में शामिल करने तथा डीजीएचएच हरियाणा, पंचकूला के कार्यालय में डिप्टी डायरेक्टर नर्सिंग व असिस्टेंट डायरेक्टर नर्सिंग के पदों पर नर्सिंग स्टाफ के कर्मचारियों की तुरन्त प्रभाव से नियुक्ति करने को लेकर है। इस अवसर पर जिला प्रमुख आडिटर बिमला बाई, जिला प्रेस सचिव नीतू कक्कड़, सिनियर नर्सिंग अधिकारी उर्मिला रानी,सुनीता यादव, सुनीता देवी,पूर्व जिला कोषाध्यक्ष,सरिता देवी,रजनी देवी, ज्योति बोहरा, ओम प्रभा,मुकेश देवी,मधु यादव, लक्ष्मी,मनोज देवी,कुलदीप गुज्जर आदि सभी नर्सिंग अधिकारीयों व नर्सिंग मौजूद रहे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
बंसीलाल पर 164 अविवाहितों की नसबंदी का आरोप लगा:4 बार CM बने; बड़ा बेटा BCCI अध्यक्ष बना, छोटा बेटा सांसद रहा
बंसीलाल पर 164 अविवाहितों की नसबंदी का आरोप लगा:4 बार CM बने; बड़ा बेटा BCCI अध्यक्ष बना, छोटा बेटा सांसद रहा 1 नवंबर 1966, पंजाब से अलग होकर हरियाणा नया राज्य बना। चार महीने बाद यानी, फरवरी 1967 में विधानसभा चुनाव हुए। कांग्रेस को 81 में से 48 सीटें मिलीं और भगवत दयाल शर्मा मुख्यमंत्री बने, लेकिन कांग्रेस के दिग्गज नेता और अहीरवाल राज परिवार से आने वाले राव बीरेंद्र सिंह ने बगावत कर दी। 10 मार्च 1967 को विधानसभा में सभी विधायक इकट्ठा हुए। CM भगवत दयाल शर्मा ने स्पीकर पद के लिए जींद के विधायक लाला दयाकिशन के नाम का प्रस्ताव रखा। उसी समय उन्हीं की पार्टी के एक विधायक ने राव बीरेंद्र सिंह का नाम भी प्रपोज कर दिया। मुख्यमंत्री दंग रह गए। वोटिंग हुई, तो राव बीरेंद्र सिंह को लाला दयाकिशन से 3 वोट ज्यादा मिले। इसका सीधा मतलब था कि मुख्यमंत्री भगवत दयाल बहुमत खो चुके थे। आखिर बहुमत परीक्षण का दिन आया। सबकी निगाहें पहली बार विधायक बने बंसीलाल पर थीं। बागी विधायक जानते थे कि बंसीलाल उनके पक्ष में वोट नहीं करेंगे। प्लान बना कि बंसीलाल को वोटिंग के दिन सदन में आने ही ना दिया जाए। पूर्व विधायक और लेखक भीम सिंह दहिया अपनी किताब ‘पावर पॉलिटिक्स ऑफ हरियाणा’ में लिखते हैं- ‘बंसीलाल को विधानसभा जाने से रोकने का काम एक अफसर को सौंपा गया। उसने विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले बंसीलाल को अपने घर बुलाया। कुछ देर बाद बंसीलाल बाथरूम में गए, तो उस अफसर ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। बंसीलाल काफी देर तक अंदर से आवाज लगाते रहे, लेकिन तब तक दरवाजा नहीं खुला, जब तक भगवत दयाल शर्मा की सरकार गिरा नहीं दी गई।’ 25 मार्च 1967 को राव बीरेंद्र सिंह नए मुख्यमंत्री बने, लेकिन 9 महीने बाद ही राज्यपाल ने विधानसभा भंग कर दी। राज्यपाल का दावा था कि विधायक पाला बदल रहे हैं और सरकार के पास बहुमत नहीं है। मई, 1968 में फिर से विधानसभा चुनाव हुए। कांग्रेस को बहुमत मिला और 22 मई को नई सरकार ने शपथ ली। मुख्यमंत्री ने पहले आदेश में उस अफसर को सस्पेंड किया जिसने बंसीलाल को बाथरूम में बंद किया था। ये मुख्यमंत्री कोई और नहीं चौधरी बंसीलाल ही थे। वे चार बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे। दो बार केंद्र में मंत्री बने। बड़े बेटे रणबीर महेंद्रा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी, BCCI के अध्यक्ष रहे और छोटे बेटे सुरेंद्र सिंह सांसद रहे। आज उनकी तीसरी पीढ़ी राजनीति में है। हरियाणा के ताकतवर राजनीतिक परिवारों की सीरीज ‘परिवार राज’ के दूसरे एपिसोड में पढ़िए चौधरी बंसीलाल के कुनबे की कहानी… 26 अगस्त 1927, दिल्ली से 135 किलोमीटर दूर, संयुक्त पंजाब के हिसार जिले का गोलागढ़ गांव के रहने वाले चौधरी मोहर सिंह और विद्या देवी के घर एक बेटे का जन्म हुआ। ये गांव अब भिवानी जिले में पड़ता है। बच्चे का नाम रखा गया बंसीलाल। परिवार का पहला बच्चा था, इसलिए धूमधाम से जश्न मना। इसके बाद बंसीलाल के सात भाई-बहन और हुए। शुरुआती पढ़ाई के बाद बंसीलाल जालंधर चले गए। पढ़ाई के दौरान ही वे आंदोलनों में भाग लेने लगे। इसी दौरान वे सिख नेता सरदार दरबारा सिंह के संपर्क में आए। बंसीलाल को राजनीति में लाने का श्रेय इन्हीं को जाता है। आगे चलकर दरबारा सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री बने। दिन बीतते गए, घर पर मां विद्या देवी की तबीयत खराब रहने लगी। महज 15 साल की उम्र में बंसीलाल की शादी कर दी गई। हालांकि बंसीलाल ने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी। कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे भिवानी के लोहारू रियासत के दरबार में वकालत करने लगे। 1957 में उन्होंने हिसार डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव लड़ा और अध्यक्ष बन गए। यहां से बंसीलाल के राजनीतिक सफर की शुरुआत हुई। वे जिला कांग्रेस से होते हुए पंजाब कांग्रेस कमेटी का हिस्सा रहे। 1960 का दशक आते-आते बंसीलाल को राजनीति में पहचान मिलनी शुरू हो गई। मुख्यमंत्री भगवत दयाल कहते थे- ‘कुछ भी करो, लेकिन बंसीलाल को हराओ’
बंसीलाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहे एसके मिश्रा अपनी किताब ‘फ्लाइंग इन हाई विंड्स’ में लिखते हैं- ‘हरियाणा बनने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे थे। मुख्यमंत्री भगवत दयाल मुझे पसंद करते थे। उन्होंने कहा कि आप साफ-सुथरा चुनाव कराइए, लेकिन दो लोगों को किसी भी तरह हराना होगा। पहला देवीलाल और दूसरा बंसीलाल। मैंने कहा- किसी को हराना या जिताना मेरे हाथ में नहीं है। मैं इसमें आपकी मदद नहीं कर सकता। इसके एक-दो दिन बाद ही बंसीलाल ने मुझसे पूछ लिया कि क्या भगवत दयाल शर्मा से मेरी ऐसी कोई बातचीत हुई है? मुझे उनका सवाल सुनकर बहुत हैरानी हुई, क्योंकि उस समय वहां कोई नहीं था। बाद में मुझे पता चला कि वहां एक वेटर था और उसी ने यह बात बंसीलाल को बताई थी। इसी बीच मेरा तबादला दिल्ली हो गया। वहां एक दिन मेरे घर में पार्टी चल रही थी। अचानक आधी रात को बंसीलाल का फोन आया कि वो मुझसे मिलना चाहते हैं। मैंने पूछा कि अचानक क्या हुआ? उन्होंने कहा- मैं हरियाणा का मुख्यमंत्री चुन लिया गया हूं और तुम्हें अपना प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाना चाहता हूं।’ मौत की सजा पाया क्रिमिनल जेल से भागा, शक बंसीलाल पर
एसके मिश्रा अपनी किताब में एक और किस्से का जिक्र करते हैं- ‘एक बार मुख्यमंत्री बंसीलाल कहीं जा रहे थे। उनका काफिला अंबाला के पास पहुंचा, तो एक बूढ़ी औरत ने उनकी गाड़ी रुकवा ली। वह रो रही थी। वजह पूछने पर पता चला कि उसके बेटे को मौत की सजा हुई है और उसकी दया याचिका भी खारिज हो चुकी है। दो दिन बाद उसे फांसी दी जानी थी। इस मामले में अब कुछ नहीं किया जा सकता था। बंसीलाल ने गाड़ी आगे बढ़ाने का आदेश दे दिया। उनकी आंखों में आंसू थे। उन्होंने मुझसे कहा- चाहे उस लड़के ने कितना भी जघन्य अपराध किया हो, लेकिन मां के लिए वह उसका बेटा है। अगले दिन अखबारों में छपा कि वह लड़का जेल से भाग गया। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह महज संयोग नहीं था, लेकिन मैंने कभी बंसीलाल से इस बारे में नहीं पूछा और न ही उन्होंने कभी मुझसे कुछ जिक्र किया।’ अभिनेता राजकपूर को बिजनेसमैन समझ बैठे थे बंसीलाल
एसके मिश्रा लिखते हैं- ‘एक कार्यक्रम में पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा ने बंसीलाल को अभिनेता राजकपूर से मिलवाया, तो उनके चेहरे पर कोई भाव ही नहीं थे। जब मिश्रा ने यह देखा तो जोर देकर बोले, ये राजकपूर हैं, राजकपूर। इस पर बंसीलाल बोले- तो फरीदाबाद में आपका बिजनेस है? राजकपूर ने जवाब दिया- नहीं। बंसीलाल ने पूछा- आप करते क्या हैं? राजकपूर ने जवाब दिया- मैं एक्टर हूं। बंसीलाल ने बिना पलक झपकाए अगला सवाल दागा- किस नाटक में काम करते हैं आप? ये सुनकर राजकपूर सकपका गए। ललित नारायण मिश्रा हंसते हुए बोले- कमाल है, आप राजकपूर को नहीं पहचानते? वरिष्ठ पत्रकार महेश कुमार वैद्य बताते हैं कि सीएम बनने के बाद भी बंसीलाल कई बार बिना प्रेस किए कपड़े पहन लेते थे। एक बार जब उनसे पूछा गया कि वे बिना प्रेस किए कपड़े क्यों पहनते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया- अगर मैं बिना प्रेस किए कपड़े पहनूंगा, तो क्या आप मुझे मुख्यमंत्री नहीं मानेंगे? नारा उछाला गया- ‘नसबंदी के तीन दलाल: इंदिरा, संजय, बंसीलाल’
30 नवंबर 1975, देश में इमरजेंसी लगे छह महीने बीत चुके थे। हरियाणा के CM बंसीलाल को अचानक इस्तीफा देकर दिल्ली जाना पड़ा। इंदिरा गांधी ने उन्हें अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया। 20 दिन तक बंसीलाल बगैर किसी मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री रहे। इसके बाद उन्हें रक्षा मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया। इस दौरान वे संजय के बेहद करीब आ गए। इमरजेंसी का जिक्र छिड़ते ही लोगों को जेहन में सबसे पहला ख्याल नसबंदी का आता है। बंसीलाल पर आरोप लगते हैं कि उन्होंने पुलिस को नसबंदी करने का टारगेट दिया था। पुलिस गांव में घुसकर पुरुषों-नौजवानों को पकड़ती और उनकी जबरन नसबंदी करवा देती। उस दौरान नारा चलता था- ‘नसबंदी के तीन दलाल: इंदिरा, संजय, बंसीलाल’। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त हरियाणा में 164 अविवाहित लोगों की नसबंदी की गई थी। खुद केंद्र में गए, तो छोटे बेटे को अपनी सीट से विधायक बनवाया
केंद्र की राजनीति में जाने से पहले ही बंसीलाल अपने छोटे बेटे सुरेंद्र सिंह को राजनीति में उतार चुके थे। 1973 में सुरेंद्र युवा कांग्रेस के कोषाध्यक्ष बन चुके थे। पिता की गैर-मौजूदगी में उनके विधानसभा क्षेत्र तोशाम में लोगों के बीच रहते थे। इमरजेंसी के बाद 1977 में विधानसभा चुनाव हुए, तो सुरेंद्र सिंह पहली बार विधायक बने। पांच साल बाद यानी, 1982 में सुरेंद्र को हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया। इसके बाद 1986 से 1992 तक सुरेंद्र सिंह राज्यसभा सांसद रहे। बंसीलाल छोटे बेटे को आगे बढ़ा रहे थे, बड़े बेटे से होने लगी अनबन
1991 में कांग्रेस से अलग होकर बंसीलाल ने हरियाणा विकास पार्टी बनाई, लेकिन उनके छोटे बेटे सुरेंद्र सिंह कांग्रेस में ही रहे। 1992 में राज्यसभा का कार्यकाल खत्म होने के बाद वे पिता की पार्टी में आ गए। पार्टी का पूरा काम सुरेंद्र सिंह ही देखने लगे। कहा जाता है कि सुरेंद्र सिंह के कहने पर ही बंसीलाल ने अलग पार्टी बनाई थी। रणबीर महेंद्रा उस वक्त हरियाणा से बाहर रहते थे और BCCI में एक्टिव थे। उन्हें राजनीति में खास दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन जब रणबीर महेंद्रा को पिता के कुछ पुराने साथियों ने बताया कि सुरेंद्र एक तरफा फैसले ले रहे हैं, तो उन्होंने इसके बारे में अपने पिता से बात की। बंसीलाल ने उस वक्त रणबीर की बातों को दरकिनार कर दिया। कहा जाता है कि बंसीलाल के कांग्रेस छोड़ने के बाद भी बड़े बेटे रणबीर का कांग्रेस के प्रति लगाव था। 1998 लोकसभा चुनाव में बंसीलाल के दोनों बेटे आमने-सामने
साल 1998, बंसीलाल ने अपनी हरियाणा विकास पार्टी से सुरेंद्र सिंह को भिवानी सीट पर उतारा। इसी सीट पर कांग्रेस ने रणबीर महेंद्रा को टिकट दे दिया। यह पहली बार था, जब दोनों भाइयों के बीच अनबन की खबरें जगजाहिर हुईं। चुनाव प्रचार के दौरान दोनों भाइयों ने एक-दूसरे पर सीधा हमला नहीं बोला, लेकिन इशारों में तीर कई बार चले। चुनाव उस समय और दिलचस्प हो गया जब बंसीलाल के धुर राजनीतिक विरोधी चौधरी देवीलाल के पोते अजय चौटाला ने भी इसी सीट से पर्चा भर दिया। सुरेंद्र सिंह सिर्फ 9711 वोटों से जीत पाए। उनके भाई रणबीर तीसरे नंबर पर रहे। वहीं, अजय चौटाला दूसरे नंबर पर रहे। 2001 में रणबीर महेंद्रा BCCI में उपाध्यक्ष बने। इसके बाद उनका कद बढ़ता गया और 2004 में BCCI अध्यक्ष बन गए। कहा जाता है कि रणबीर के कांग्रेस में रहने के बाद भी बंसीलाल अंदर ही अंदर उनका सपोर्ट करते थे। बंसीलाल के रसूख के चलते ही वे BCCI अध्यक्ष बने। पार्टी का कांग्रेस में विलय और छोटे बेटे की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत
1999 में भाजपा के साथ गठबंधन सरकार गिरने के बाद से ही बंसीलाल की हरियाणा विकास पार्टी कमजोर होती जा रही थी। 2004 में उन्होंने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया। 2005 में रणबीर महेंद्रा और सुरेंद्र सिंह दोनों ने फिर भिवानी जिले से चुनाव लड़ा। अब की बार चुनाव विधानसभा का था, दोनों की पार्टियां एक थीं और सीटें अलग-अलग। सुरेंद्र ने बंसीलाल की सीट तोशाम और रणबीर ने मुंढाल खुर्द सीट से चुनाव लड़ा। दोनों जीते भी। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहली बार मुख्यमंत्री बने। हुड्डा ने अपनी कैबिनेट में सुरेंद्र सिंह को कृषि मंत्री बनाया, लेकिन एक महीने बाद ही 31 मार्च 2005 को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई। उस हादसे में मशहूर बिजनेसमैन ओपी जिंदल का भी निधन हो गया था। बेटे की मौत के बाद बंसीलाल टूट गए। 2006 में उनका निधन हो गया। सुरेंद्र की मौत के बाद पत्नी किरण ने संभाली परिवार की विरासत
सुरेंद्र सिंह के निधन से पहले उनकी पत्नी किरण चौधरी दिल्ली की राजनीति में एक्टिव थीं। उन्होंने 1993 में पहला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर दिल्ली कैंट विधानसभा सीट से लड़ा, लेकिन हार गईं। 1998 में दोबारा इसी सीट से चुनाव लड़ा और जीतकर विधानसभा की डिप्टी स्पीकर बनीं। 2004 में पार्टी ने उन्हें हरियाणा से राज्यसभा का टिकट दिया, लेकिन इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार से हार गईं। सुरेंद्र सिंह के अचानक निधन के बाद किरण उनकी राजनीतिक विरासत संभालने के लिए हरियाणा की राजनीति में पूरी तरह एक्टिव हो गईं। उपचुनाव में किरण ने भिवानी तोशाम सीट पर जीत दर्ज की और हुड्डा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनीं। 2009 और 2014 के चुनाव में भी किरण तोशाम सीट पर चुनाव जीत गईं, लेकिन उनके जेठ रणबीर महेंद्रा और बहनोई सोमबीर सिंह दोनों चुनाव हार गए। 2014 में कांग्रेस ने किरण को विधानसभा में पार्टी का नेता भी बनाया था। बेटी को टिकट नहीं मिला, तो कांग्रेस छोड़ बीजेपी में चली गईं किरण चौधरी
2009 में किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से टिकट मिला। श्रुति ने दिग्गज नेता अजय चौटाला को करीब 55 हजार वोटों से हराया। 2014 और 2019 में भी कांग्रेस ने श्रुति को टिकट दिया, लेकिन वह दोनों चुनाव हार गईं। इस दौरान किरण चौधरी और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रिश्तों में भी खटास पड़ने लगी। हुड्डा ने किरण से मतभेदों के बाद रणबीर महेंद्रा और सोमबीर सिंह का साथ दिया। 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने श्रुति का टिकट काट दिया। नाराज किरण चौधरी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के चौधरी धर्मबीर सिंह का साथ दिया। धर्मबीर, उसी सीट से चुनाव लड़ रहे थे, जहां से किरण बेटी श्रुति के लिए कांग्रेस से टिकट मांग रही थीं। लोकसभा चुनाव के बाद किरण और उनकी बेटी श्रुति भाजपा में शामिल हो गईं। अब बीजेपी ने किरण को राज्यसभा भेजा है। वहीं, उनकी बेटी श्रुति तोशाम सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। 2024 विधानसभा चुनाव में भाई-बहन होंगे आमने सामने
रणबीर महेंद्रा के बेटे अनिरुद्ध चौधरी ने भी राजनीति की बजाय शुरुआत में BCCI में जगह बनाई। वे हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के ऑनरेरी सेक्रेटरी रहे। 2013 में अनिरुद्ध BCCI के कोषाध्यक्ष बने। 2014 में अनिरुद्ध ने पिता की राजनीतिक विरासत संभाल ली। 2019 में उन्होंने बाढ़ड़ा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन जननायक जनता पार्टी की नैना चौटाला से हार गए। अब वे फिर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इस बार उनकी विरोधी उनकी चचेरी बहन श्रुति चौधरी होंगी। कुछ दिन पहले अनिरुद्ध ने कहा था कि मेरी चाची किरण चौधरी नहीं चाहतीं कि मैं चुनाव लड़ूं, लेकिन मैं तोशाम सीट से चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा, भले ही बहन श्रुति ही सामने क्यों न हो। परिवार राज सीरीज के अगले एपिसोड में पढ़िए हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे भजनलाल परिवार की कहानी…
नारनौल में होटल मालिक के अपहरण का VIDEO:पीटकर कार में डाल ले गए बदमाश; पुलिस ने ढ़ाणी से छुड़वाया, चोटें लगी हैं
नारनौल में होटल मालिक के अपहरण का VIDEO:पीटकर कार में डाल ले गए बदमाश; पुलिस ने ढ़ाणी से छुड़वाया, चोटें लगी हैं हरियाणा के नारनौल में होटल मालिक के अपहरण का वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बदमाश हाथापाई करते हुए उसे कार की तरफ ले जाते हैं और फिर कार में डाल कर फरार हो जाते हैं। उस पर डंडे से हमला भी किया जाता है। होटल मालिक की वरना कार भी बदमाश लेकर गए हैं। पुलिस ने नाके बंदी कर होटल मालिक को भैरू के बास गांव के पास से शोभा की ढाणी से छुड़वा लिया। एक आरोपी भी गिरफ्तार हो चुका है। अटेली थाना में दी गई शिकायत में गांव उनींदा के सुनील कुमार ने बताया कि वह और उसका भाई अनिल कुमार दोनों अविवाहित हैं। उसके भाई ने अटेली बाइपास के पास एसआर रिजॉर्ट के नाम के साथ एक होटल कर रखा है। रात को वह गांव में था। रात को करीब 11:30 बजे उसके मोबाइल पर होटल से सूचना मिली कि उसके भाई अनिल का कुछ लोगों ने मारपीट कर अपहरण कर लिया है। इसके अलावा वे उसके भाई की कार भी साथ ले गए हैं। सीसीटीवी में दिख रहा है कि बदमाशों ने होटल मालिक की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उसकी गाड़ी रुकवा ली। जिसके बाद उन्होंने होटल मालिक को गाड़ी से उतार कर शराब के ठेके के सामने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। सीसीटीवी में दो नामजद के अलावा अन्य बदमाश भी आकर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। मारपीट करने के बाद बदमाश उसको गाड़ी में डालकर ले जाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। सुनील कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचा आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए।। वहां पर मौजूद लोगों से पता चला कि अटेली मंडी के वार्ड नंबर 2 निवासी जितेंद्र व उसकी पत्नी बृजेश ने 6 से 7 अन्य लोगों के साथ मिलकर लाठी डंडों से उसके भाई पर जानलेवा हमला किया। जिसके बाद में उसका अपहरण करके कहीं ले गए। उसने बताया कि उसके भाई का अपहरण करने वाले व्यक्ति उसके भाई की सफेद वरना गाड़ी भी अपने साथ ले गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अटेली थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते यह घटना हुई है। आरोपियों ने मारपीट कर होटल मालिक का अपहरण कर लिया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नाके बंदी करके होटल मालिक को भैरू के बास के पास शोभा की ढाणी से छुड़वाया। पुलिस ने एक आरोपी बाबूलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं घायल होटल मालिक घायल हालत में मिला। उसके पांव पर चोट है, जिसके कारण उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
समालखा में शराब ठेके पर युवक की हत्या:मामले में फरार चौथा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने एक दिन का रिमांड किया हासिल
समालखा में शराब ठेके पर युवक की हत्या:मामले में फरार चौथा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने एक दिन का रिमांड किया हासिल हरियाणा के पानीपत जिला के समालखा पुलिस टीम ने चुलकाना गांव में शराब ठेके पर कृष्ण निवासी चुलकाना की हत्या करने मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी को बुधवार देर शाम को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान प्रदीप निवासी कुंजिया झज्जर के रूप में हुई। कोर्ट में किया पेश समालखा डीएसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले पकड़े जा चुके अपने तीन साथी आरोपी नवीन, हिमांशु व संदीप निवासी चुलकाना के साथ मिलकर हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने वीरवार को आरोपी प्रदीप को कोर्ट में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। ठेके पर सेल का कैश लेने गया था संदीप निवासी चुलकाना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका भाई कृष्ण चुलकाना गांव में स्थित शराब ठेके पर इंचार्ज था। कृष्ण 19 जून की देर शाम गांव निवासी विशाल उर्फ लकीसर को साथ लेकर ठेके पर सेल का कैश लेने के लिए गया था। कुछ देर तक वापस नहीं लौटा, तो वह बाइक से कृष्ण को देखने के लिए शराब ठेके पर गया। ठेके के नजदीक पहुंचा, तो देखा गांव निवासी अनिल पुत्र पालेराम, अभिषेक पुत्र देवी चार पांच लड़कों के साथ लाठी, डंडे व चाकू से लैस होकर शराब ठेके के बाहर खड़े थे। नवीन पुत्र पालेराम, संदीप पुत्र जयलाल व मन्नु पुत्र सुरेश शराब ठेके से बाहर निकल रहे थे। नवीन के हाथ में खून से सनी टूटी हुई कांच की बोतल व संदीप व मन्नु के हाथ में चाकू था। शोर मचाने पर मौके से हुए फरार उसने शोर मचाया तो सभी मौके से फरार हो गए। ठेके के अंदर जाकर देखा भाई कृष्ण मृत पड़ा था, उसकी गर्दन से खून बह रहा था। विशाल उर्फ लकीसर घायल अवस्था में तड़प रहा था। आरोपी अनिल व नवीन पहले भी कृष्ण के साथ कई बार मारपीट व जान से मारने की धमकी दे चुके थे। आरोपियों ने रंजिश रखते हुए अपने उक्त साथी आरोपियों के साथ मिलकर उसके भाई कृष्ण की हत्या की है। वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा संदीप की शिकायत पर थाना समालखा में हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। थाना समालखा पुलिस ने वारदात के तीन दिन बाद ही आरोपी नवीन, हिमांशु व संदीप गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने मारपीट का बदला लेने के लिए अपने साथी आरोपी प्रदीप निवासी कुंजिया झज्जर के साथ मिलकर कृष्ण की हत्या करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। रंजिश रखते हुए किया हमला पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार बरामद कर तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने के बाद वारदात में शामिल फरार आरोपी प्रदीप की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। आरोपी संदीप ने पुलिस को बताया कि 13 अप्रैल को गांव निवासी उसके दोस्त देवराज के साथ कृष्ण ने मारपीट की थी। देवराज ने थाना समालखा में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया था। दोस्त देवराज के साथ हुई मारपीट की रंजिश रखते हुए बदला लेने के लिए उन्होंने कृष्ण पर हमला किया था।