लुधियाना के गांव तलवंडी में दो पड़ोसियों के बीच कुत्ते के काटने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस झगड़े में दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें से एक का सिर फट गया है। घटना की वीडियो भी सामने आई है। पड़ोसियों के कुत्ते को है कैंसर की बीमारी पीड़ित कर्मजीत सिंह ने बताया कि पड़ोसियों के कुत्ते ने उन्हें काट लिया था। उन्होंने पड़ोसियों से कुत्ते को बांधकर रखने की बात कही, क्योंकि कुत्ते को कैंसर की बीमारी है और वह लोगों को काट रहा है। इस बात को लेकर पड़ोसियों ने कुछ युवकों को साथ मिलाकर कर्मजीत सिंह और उनके दोस्त नरिंदरपाल सिंह पर हमला कर दिया। हमलावरों ने सरेआम ईंट-पत्थर और लोहे की रॉड से हमला किया। इस दौरान कर्मजीत सिंह की मां के कपड़े भी फाड़ दिए गए। नरिंदरपाल सिंह, जो नंगल से लुधियाना आए थे, ने बताया कि वह मामले को शांत करवाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हमलावरों ने उनकी एक न सुनी और उन पर भी हमला कर दिया। पुलिस में शिकायत दर्ज इस घटना की वीडियो भी सामने आया है, जिसे पुलिस को सौंपी गई है। पीड़ितों ने थाना लाडोवाल में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि कुत्ते को गांव से बाहर निकाला जाए और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। लुधियाना के गांव तलवंडी में दो पड़ोसियों के बीच कुत्ते के काटने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस झगड़े में दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें से एक का सिर फट गया है। घटना की वीडियो भी सामने आई है। पड़ोसियों के कुत्ते को है कैंसर की बीमारी पीड़ित कर्मजीत सिंह ने बताया कि पड़ोसियों के कुत्ते ने उन्हें काट लिया था। उन्होंने पड़ोसियों से कुत्ते को बांधकर रखने की बात कही, क्योंकि कुत्ते को कैंसर की बीमारी है और वह लोगों को काट रहा है। इस बात को लेकर पड़ोसियों ने कुछ युवकों को साथ मिलाकर कर्मजीत सिंह और उनके दोस्त नरिंदरपाल सिंह पर हमला कर दिया। हमलावरों ने सरेआम ईंट-पत्थर और लोहे की रॉड से हमला किया। इस दौरान कर्मजीत सिंह की मां के कपड़े भी फाड़ दिए गए। नरिंदरपाल सिंह, जो नंगल से लुधियाना आए थे, ने बताया कि वह मामले को शांत करवाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हमलावरों ने उनकी एक न सुनी और उन पर भी हमला कर दिया। पुलिस में शिकायत दर्ज इस घटना की वीडियो भी सामने आया है, जिसे पुलिस को सौंपी गई है। पीड़ितों ने थाना लाडोवाल में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि कुत्ते को गांव से बाहर निकाला जाए और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
