<p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh News:</strong> हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 912 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है. जो पिछले वित्तीय वर्ष से 132 करोड़ से 17 फीसदी अधिक है. इस साल यह राजस्व 1000 करोड़ को पार कर जाएगा. इस साल डेढ़ माह में ही परिवहन विभाग ने 150 करोड़ का राजस्व अर्जित कर लिया है. राजस्व बढ़ने लिए विभाग ने कई प्रयास किए हैं. ये जानकारी उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>डिप्टी सीएम ने बताया कि हिमाचल में पिछले एक साल में डेढ़ लाख गाड़ियां पंजीकृत हुई हैं. हिमाचल प्रदेश में कुल 23 लाख गाड़ियां पंजीकृत हैं. जिनमे 8 लाख कार हैं. प्रदेश में इस दौरान साल में एक लाख नए लाइसेंस बनाएं हैं. जबकि राज्य में कुल 16 लाख लाइसेंस हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि हिमाचल ट्रांसपोर्ट विभाग के बेहतर कार्य को देखते हुए केंद्र ने पिछले साल 25 करोड़ अवॉर्ड दिए जबकि इस साल 28.75 करोड़ का अवॉर्ड प्रदान किया गया. ट्रांसपोर्ट विभाग हिमाचल प्रदेश में एक हजार नई गाड़ियों के रूट निजी हाथों को देने जा रहा है. पहले चरण में 234 रूट्स में से 181 रूट लोगों ने ले लिए हैं. जबकि 350 रूट 18 सीटर गाड़ियों को दिए जाएंगे. इसके अलावा 422 बसों के रूट को निमंत्रण दिया हैं. हिमाचल में तीन हज़ार निजी रूट है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>VIP नंबर की नीलामी से हुई इतनी कमाई</strong><br />मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पिछले दो साल में 26812 परमिट टैक्सी और बसों को जारी किए है. वीआईपी नंबर की नीलामी से ट्रांसपोर्ट को 37 करोड़ की आय हुई. 25 लाख तक एक नंबर नीलामी में बिका. दो साल में टैक्स डिफॉल्टर से ट्रांसपोर्ट ने 23 करोड़ की आय अर्जित की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>खोले गए 2 स्क्रैप सेंटर</strong><br />हिमाचल में पुराने वाहन स्क्रैप के लिए दो स्क्रैप केन्द्र खोले गए हैं. निजी लोगों को को भी स्क्रैप केन्द्र खोलने के लिए आमंत्रण दिया गया है. दो स्क्रैप केंद्रों में अभी तक 400 गाड़ियां स्क्रैप हुई हैं. जबकि प्रदेश से बाहर 2500 गाड़ियां स्क्रैप हुई. 3000 हज़ार गाड़ियां अभी भी स्क्रैप होने को हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लगेंगे 7 ऑटमैटिक पासिंग सिस्टम</strong><br />हिमाचल प्रदेश में अभी तक मैनुअल वाहन पासिंग होती थी लेकिन अब बद्दी में सरकारी ऑटोमैटिक पासिंग सिस्टम लगाया गया है. जबकि ऊना हमीरपुर सहित कुल 7 ऑटोमैटिक पासिंग सिस्टम लगाने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हिमाचल में 6 ग्रीन कॉरिडोर में ई चार्जिंग के लिए तीन कंपनी को पीपी मोड़ पर काम दिया है. अब हिमाचल पर्यटन विकास निगम के होटलों और गेस्ट हाउस में ई चार्जिंग स्टेशन लगाए जायेंगे.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh News:</strong> हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 912 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है. जो पिछले वित्तीय वर्ष से 132 करोड़ से 17 फीसदी अधिक है. इस साल यह राजस्व 1000 करोड़ को पार कर जाएगा. इस साल डेढ़ माह में ही परिवहन विभाग ने 150 करोड़ का राजस्व अर्जित कर लिया है. राजस्व बढ़ने लिए विभाग ने कई प्रयास किए हैं. ये जानकारी उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>डिप्टी सीएम ने बताया कि हिमाचल में पिछले एक साल में डेढ़ लाख गाड़ियां पंजीकृत हुई हैं. हिमाचल प्रदेश में कुल 23 लाख गाड़ियां पंजीकृत हैं. जिनमे 8 लाख कार हैं. प्रदेश में इस दौरान साल में एक लाख नए लाइसेंस बनाएं हैं. जबकि राज्य में कुल 16 लाख लाइसेंस हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि हिमाचल ट्रांसपोर्ट विभाग के बेहतर कार्य को देखते हुए केंद्र ने पिछले साल 25 करोड़ अवॉर्ड दिए जबकि इस साल 28.75 करोड़ का अवॉर्ड प्रदान किया गया. ट्रांसपोर्ट विभाग हिमाचल प्रदेश में एक हजार नई गाड़ियों के रूट निजी हाथों को देने जा रहा है. पहले चरण में 234 रूट्स में से 181 रूट लोगों ने ले लिए हैं. जबकि 350 रूट 18 सीटर गाड़ियों को दिए जाएंगे. इसके अलावा 422 बसों के रूट को निमंत्रण दिया हैं. हिमाचल में तीन हज़ार निजी रूट है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>VIP नंबर की नीलामी से हुई इतनी कमाई</strong><br />मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पिछले दो साल में 26812 परमिट टैक्सी और बसों को जारी किए है. वीआईपी नंबर की नीलामी से ट्रांसपोर्ट को 37 करोड़ की आय हुई. 25 लाख तक एक नंबर नीलामी में बिका. दो साल में टैक्स डिफॉल्टर से ट्रांसपोर्ट ने 23 करोड़ की आय अर्जित की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>खोले गए 2 स्क्रैप सेंटर</strong><br />हिमाचल में पुराने वाहन स्क्रैप के लिए दो स्क्रैप केन्द्र खोले गए हैं. निजी लोगों को को भी स्क्रैप केन्द्र खोलने के लिए आमंत्रण दिया गया है. दो स्क्रैप केंद्रों में अभी तक 400 गाड़ियां स्क्रैप हुई हैं. जबकि प्रदेश से बाहर 2500 गाड़ियां स्क्रैप हुई. 3000 हज़ार गाड़ियां अभी भी स्क्रैप होने को हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लगेंगे 7 ऑटमैटिक पासिंग सिस्टम</strong><br />हिमाचल प्रदेश में अभी तक मैनुअल वाहन पासिंग होती थी लेकिन अब बद्दी में सरकारी ऑटोमैटिक पासिंग सिस्टम लगाया गया है. जबकि ऊना हमीरपुर सहित कुल 7 ऑटोमैटिक पासिंग सिस्टम लगाने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हिमाचल में 6 ग्रीन कॉरिडोर में ई चार्जिंग के लिए तीन कंपनी को पीपी मोड़ पर काम दिया है. अब हिमाचल पर्यटन विकास निगम के होटलों और गेस्ट हाउस में ई चार्जिंग स्टेशन लगाए जायेंगे.</p> हिमाचल प्रदेश आगरा: एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते पकड़ा, रिटायर्ड शिक्षक से 50 हजार रुपये मांगे
हिमाचल में परिवहन विभाग का 17 फीसदी बढ़ा रेवेन्यू, डिप्टी CM ने अब किया ये बड़ा दावा
