भास्कर न्यूज | अमृतसर पुडा के मुख्य प्रशासक नितेश कुमार जैन के आदेश पर वडाला भिट्टेवड्ड गांव के पास एकम गार्डन, रामतीर्थ रोड हरगोबिंद ट्रेडर्स मार्बल स्टोर, न्यू मैपल सिटी और गिल डेयरी के अलावा लोपोके गांव में रोड के पास पास बन रही कॉलोनियों का निर्माण रुकवाया । टाउन प्लानर गुरसेवक सिंह औलख ने बताया कि अवैध कॉलोनी डवेलप कराने की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। विभाग ने अब तक 17 अनधिकृत कॉलोनाइजरों और निर्माणकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को लिखा है। भास्कर न्यूज | अमृतसर पुडा के मुख्य प्रशासक नितेश कुमार जैन के आदेश पर वडाला भिट्टेवड्ड गांव के पास एकम गार्डन, रामतीर्थ रोड हरगोबिंद ट्रेडर्स मार्बल स्टोर, न्यू मैपल सिटी और गिल डेयरी के अलावा लोपोके गांव में रोड के पास पास बन रही कॉलोनियों का निर्माण रुकवाया । टाउन प्लानर गुरसेवक सिंह औलख ने बताया कि अवैध कॉलोनी डवेलप कराने की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। विभाग ने अब तक 17 अनधिकृत कॉलोनाइजरों और निर्माणकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को लिखा है। पंजाब | दैनिक भास्कर
