अमृतसर में ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग की लत के चलते भाई ने बहन की हत्या कर दी। घटना मोहकमपुरा राजेश नगर की है। रात के समय युवती पढ़ाई कर रही थी। उसने भाई को चोरी करते पकड़ लिया। जिसके बाद उसने बहन की चाकू से हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार आरोपी संजीव उर्फ संजू और मृतका निशा दोनों 22 वर्षीय BCA के छात्र थे। दोनों 22 तारीख की फाइनल परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। रात करीब 12:30 बजे निशा की मां ने उसे सोने के लिए कहा। निशा ने पढ़ाई पूरी करने के बाद सोने की बात कही। युवती की चीख सुनकर पहुंचा परिवार कुछ देर बाद कमरे से आवाज सुनकर परिवार वहां पहुंचा। निशा की मौत हो चुकी थी और संजू के हाथ खून से सने हुए थे। पुलिस जांच में पता चला कि संजू ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग का आदी था। घटना वाली रात वह निशा के कमरे में चोरी करने आया था। लत के कारण सब बेच चुका था छह महीने पहले वह 5 लाख रुपए गंवा चुका था। अपनी लत के कारण उसने अपना एक्टिवा और फोन भी बेच दिया था। निशा ने उसे चोरी करते देख लिया और रोकने की कोशिश की। इसी दौरान संजू ने घरेलू चाकू से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। निशा का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की आगे जांच जारी है। अमृतसर में ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग की लत के चलते भाई ने बहन की हत्या कर दी। घटना मोहकमपुरा राजेश नगर की है। रात के समय युवती पढ़ाई कर रही थी। उसने भाई को चोरी करते पकड़ लिया। जिसके बाद उसने बहन की चाकू से हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार आरोपी संजीव उर्फ संजू और मृतका निशा दोनों 22 वर्षीय BCA के छात्र थे। दोनों 22 तारीख की फाइनल परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। रात करीब 12:30 बजे निशा की मां ने उसे सोने के लिए कहा। निशा ने पढ़ाई पूरी करने के बाद सोने की बात कही। युवती की चीख सुनकर पहुंचा परिवार कुछ देर बाद कमरे से आवाज सुनकर परिवार वहां पहुंचा। निशा की मौत हो चुकी थी और संजू के हाथ खून से सने हुए थे। पुलिस जांच में पता चला कि संजू ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग का आदी था। घटना वाली रात वह निशा के कमरे में चोरी करने आया था। लत के कारण सब बेच चुका था छह महीने पहले वह 5 लाख रुपए गंवा चुका था। अपनी लत के कारण उसने अपना एक्टिवा और फोन भी बेच दिया था। निशा ने उसे चोरी करते देख लिया और रोकने की कोशिश की। इसी दौरान संजू ने घरेलू चाकू से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। निशा का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की आगे जांच जारी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
