‘…छलनी भी बोले जिसमें 72 छेद’, दिल्ली BJP प्रवक्ता प्रवीण कपूर का AAP नेता अंकुश नारंग पर तंज

‘…छलनी भी बोले जिसमें 72 छेद’, दिल्ली BJP प्रवक्ता प्रवीण कपूर का AAP नेता अंकुश नारंग पर तंज

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Politics:</strong> दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अंकुश नारंग पर तीखा हमला बोला है. दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP पर मर्यादा और गरिमा की बात करने का ढोंग रचने का आरोप लगाया. प्रवक्ता प्रवीण कपूर ने कहा कि दिल्ली की जनता हैरान है कि जो पार्टी ढाई साल तक नगर निगम की स्थाई समिति का चुनाव नहीं होने देती, वो अब गरिमा की बात कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महीनों तक महापौर और वार्ड समितियों के चुनाव को टाला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रवक्ता प्रवीण कपूर ने तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली वालों की याददाश्त इतनी कमजोर नहीं है. AAP ने ना सिर्फ स्थाई समिति, बल्कि महीनों तक महापौर और वार्ड समितियों के चुनाव को भी टाला. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर वो कौन सी मर्यादा थी, जिसके चलते अप्रैल 2024 में होने वाला अनुसूचित जाति के महापौर का चुनाव नवंबर 2024 तक खींचा गया? इस देरी की वजह से अनुसूचित जाति के महापौर को पूरा एक साल का कार्यकाल मिलने की बजाय सिर्फ 5 महीने का समय दिया गया. कपूर ने इसे AAP की मर्यादा का &ldquo;नमूना&rdquo; करार दिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’छाज बोले तो बोले, छलनी भी बोले जिसमें 72 छेद!'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी प्रवक्ता ने AAP नेता अंकुश नारंग की मर्यादा वाली बातों पर चुटकी लेते हुए पुरानी कहावत दोहराई, &ldquo;छज बोले तो बोले, छलनी भी बोले जिसमें 72 छेद!&rdquo; यानी, जो खुद खामियों से भरे हों, वो दूसरों को मर्यादा का पाठ ना पढ़ाएं. कपूर ने कहा कि दिल्ली की जनता सब देख रही है और AAP के इस दोहरे चरित्र को अच्छे से समझती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा कि AAP की इन हरकतों ने दिल्ली की जनता का भरोसा तोड़ा है. नगर निगम के कामकाज में देरी और राजनीतिक खेल ने शहर के विकास को प्रभावित किया है. कपूर ने दिल्ली वालों से अपील की कि वो AAP के इस &ldquo;मर्यादा के नाटक&rdquo; को समझें और हकीकत को पहचानें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/devender-yadav-news-congress-targets-delhi-bjp-government-said-bjp-making-poor-homeless-ann-2948840″>देवेंद्र यादव को आई शीला दीक्षित सरकार की याद, कहा- ‘गरीबों का हक मार रही बीजेपी'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Politics:</strong> दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अंकुश नारंग पर तीखा हमला बोला है. दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP पर मर्यादा और गरिमा की बात करने का ढोंग रचने का आरोप लगाया. प्रवक्ता प्रवीण कपूर ने कहा कि दिल्ली की जनता हैरान है कि जो पार्टी ढाई साल तक नगर निगम की स्थाई समिति का चुनाव नहीं होने देती, वो अब गरिमा की बात कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महीनों तक महापौर और वार्ड समितियों के चुनाव को टाला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रवक्ता प्रवीण कपूर ने तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली वालों की याददाश्त इतनी कमजोर नहीं है. AAP ने ना सिर्फ स्थाई समिति, बल्कि महीनों तक महापौर और वार्ड समितियों के चुनाव को भी टाला. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर वो कौन सी मर्यादा थी, जिसके चलते अप्रैल 2024 में होने वाला अनुसूचित जाति के महापौर का चुनाव नवंबर 2024 तक खींचा गया? इस देरी की वजह से अनुसूचित जाति के महापौर को पूरा एक साल का कार्यकाल मिलने की बजाय सिर्फ 5 महीने का समय दिया गया. कपूर ने इसे AAP की मर्यादा का &ldquo;नमूना&rdquo; करार दिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’छाज बोले तो बोले, छलनी भी बोले जिसमें 72 छेद!'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी प्रवक्ता ने AAP नेता अंकुश नारंग की मर्यादा वाली बातों पर चुटकी लेते हुए पुरानी कहावत दोहराई, &ldquo;छज बोले तो बोले, छलनी भी बोले जिसमें 72 छेद!&rdquo; यानी, जो खुद खामियों से भरे हों, वो दूसरों को मर्यादा का पाठ ना पढ़ाएं. कपूर ने कहा कि दिल्ली की जनता सब देख रही है और AAP के इस दोहरे चरित्र को अच्छे से समझती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा कि AAP की इन हरकतों ने दिल्ली की जनता का भरोसा तोड़ा है. नगर निगम के कामकाज में देरी और राजनीतिक खेल ने शहर के विकास को प्रभावित किया है. कपूर ने दिल्ली वालों से अपील की कि वो AAP के इस &ldquo;मर्यादा के नाटक&rdquo; को समझें और हकीकत को पहचानें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/devender-yadav-news-congress-targets-delhi-bjp-government-said-bjp-making-poor-homeless-ann-2948840″>देवेंद्र यादव को आई शीला दीक्षित सरकार की याद, कहा- ‘गरीबों का हक मार रही बीजेपी'</a></strong></p>  दिल्ली NCR 2027 में बीजेपी की कितनी आएंगी सीट? सपा चीफ अखिलेश यादव ने कर दी भविष्यवाणी