फाजिल्का में भारत-पाक सीमा पर संदिग्ध गिरफ्तार:BSF ने पुलिस को सौंपा, असम का रहने वाला; मानसिक तौर पर बीमार

फाजिल्का में भारत-पाक सीमा पर संदिग्ध गिरफ्तार:BSF ने पुलिस को सौंपा, असम का रहने वाला; मानसिक तौर पर बीमार

फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान सरहद की पत्तन पोस्ट के नजदीक बीएसएफ ने एक व्यक्ति को पकड़ा है l जिसे फाजिल्का की सदर थाना पुलिस के हवाले किया गया है l पुलिस ने इस मामले में व्यक्ति से पूछताछ कर रही है l सदर थाना के एसएचओ हरदेव सिंह बेदी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके की बीओपी पाटन पोस्ट के नजदीक बीएसएफ ने संदिग्ध हालातों में एक व्यक्ति को पकड़ा गया है l व्यक्ति ने अपना नाम अतवर रहमान बताया, जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष है और असम का रहने वाला है l पुलिस का कहना है कि उक्त व्यक्ति का मानसिक स्तर ठीक नहीं लग रहा इसलिए इसके पारिवारिक सदस्यों तक पहुंच की गई है, उन्हें भी बुलाया गया है l इसके बाद जांच पड़ताल के दौरान बनती कार्रवाई की जाएगी l हालांकि उनका कहना है कि उक्त व्यक्ति से 30 रुपए और तीन लाइटर भी बरामद हुए l फिलहाल जांच जारी है l फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान सरहद की पत्तन पोस्ट के नजदीक बीएसएफ ने एक व्यक्ति को पकड़ा है l जिसे फाजिल्का की सदर थाना पुलिस के हवाले किया गया है l पुलिस ने इस मामले में व्यक्ति से पूछताछ कर रही है l सदर थाना के एसएचओ हरदेव सिंह बेदी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके की बीओपी पाटन पोस्ट के नजदीक बीएसएफ ने संदिग्ध हालातों में एक व्यक्ति को पकड़ा गया है l व्यक्ति ने अपना नाम अतवर रहमान बताया, जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष है और असम का रहने वाला है l पुलिस का कहना है कि उक्त व्यक्ति का मानसिक स्तर ठीक नहीं लग रहा इसलिए इसके पारिवारिक सदस्यों तक पहुंच की गई है, उन्हें भी बुलाया गया है l इसके बाद जांच पड़ताल के दौरान बनती कार्रवाई की जाएगी l हालांकि उनका कहना है कि उक्त व्यक्ति से 30 रुपए और तीन लाइटर भी बरामद हुए l फिलहाल जांच जारी है l   पंजाब | दैनिक भास्कर