<p style=”text-align: justify;”><strong>Gorakhpur News:</strong> उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. गोरखपुर में पत्नी की बेवफाई से खफा होकर शख्स टावर पर चढ़ गया. टावर पर चढ़ने वाला शख्स एक्स नेवीमैन है और वह मशरूम की खेती करता है. शख्स के टावर पर चढ़ने की सूचना की पर प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस बीते कई घंटों से शख्स को नीचे उतारने का प्रयास कर रही है. यह घटना गोरखपुर के गोला थानाक्षेत्र के बघौरा चौराहा के पास की बताई जा रही है. समाचार लिखे जाने तक शख्स को नीचे उतारा जा सका.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के गोला थानाक्षेत्र के बेलपार के रहने वाले 40 वर्षीय समरनाथ ने 2015 में परिवार के खिलाफ जाकर रीमा मौर्य से प्रेम विवाह (Love Marriage) से किया था. उसने पत्नी को रीमा को पढ़ा-लिखाकर पैरामेडिकल का कोर्स कराया, अस्पताल में नौकरी लगने के बाद पत्नी रीमा मौर्य का अफेयर किसी और के साथ हो गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पत्नी की बेवफाई से खफा होकर आपा खो बैठा समरनाथ</strong><br />पति समरनाथ अपनी कमाई के सारे पैसे रीमा के खाते में भेजता था, उसी के नाम से जमीन खरीदी, अब धोखा खाया तो अपना आपा ही खो बैठा और टावर पर चढ़ गया. साढ़े पांच घंटे से दोपहर 2 बजे बघौरा चौराहा के पास एयरटेल के टावर पर अपनी मांगों को लेकर चढ़ गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>70 फीट ऊंचाई पर बैठकर कूदने की दे रहा धमकी</strong><br />घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन अधिकारियों ने उसकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. इतना बवाल होने के बाद भी पत्नी रीमा मौर्य मौके पर नहीं पहुंची. लोगों को मनाने पर भी वह नहीं माना और जमीन से 70 फीट की ऊंचाई पर कूदने की धमकी दे रहा है.उसने शुभचिंतकों के फोन करने पर कह रहा कि कूदने जा रहा हूं, अब अगले जन्म में बात और मुलाकात होगी, मौके पर गोला पुलिस बल के साथ फायर ब्रिगेड की भी गाड़ियां मौजूद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-chief-akhilesh-yadav-reacted-on-agra-hospital-floor-ambedkar-and-lord-buddha-tiles-2950159″><strong>आगरा में अस्पताल के फर्श पर अंबेडकर और बुद्ध की टाइल्स, अब अखिलेश यादव ने कर दिया नया दावा</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Gorakhpur News:</strong> उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. गोरखपुर में पत्नी की बेवफाई से खफा होकर शख्स टावर पर चढ़ गया. टावर पर चढ़ने वाला शख्स एक्स नेवीमैन है और वह मशरूम की खेती करता है. शख्स के टावर पर चढ़ने की सूचना की पर प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस बीते कई घंटों से शख्स को नीचे उतारने का प्रयास कर रही है. यह घटना गोरखपुर के गोला थानाक्षेत्र के बघौरा चौराहा के पास की बताई जा रही है. समाचार लिखे जाने तक शख्स को नीचे उतारा जा सका.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के गोला थानाक्षेत्र के बेलपार के रहने वाले 40 वर्षीय समरनाथ ने 2015 में परिवार के खिलाफ जाकर रीमा मौर्य से प्रेम विवाह (Love Marriage) से किया था. उसने पत्नी को रीमा को पढ़ा-लिखाकर पैरामेडिकल का कोर्स कराया, अस्पताल में नौकरी लगने के बाद पत्नी रीमा मौर्य का अफेयर किसी और के साथ हो गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पत्नी की बेवफाई से खफा होकर आपा खो बैठा समरनाथ</strong><br />पति समरनाथ अपनी कमाई के सारे पैसे रीमा के खाते में भेजता था, उसी के नाम से जमीन खरीदी, अब धोखा खाया तो अपना आपा ही खो बैठा और टावर पर चढ़ गया. साढ़े पांच घंटे से दोपहर 2 बजे बघौरा चौराहा के पास एयरटेल के टावर पर अपनी मांगों को लेकर चढ़ गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>70 फीट ऊंचाई पर बैठकर कूदने की दे रहा धमकी</strong><br />घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन अधिकारियों ने उसकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. इतना बवाल होने के बाद भी पत्नी रीमा मौर्य मौके पर नहीं पहुंची. लोगों को मनाने पर भी वह नहीं माना और जमीन से 70 फीट की ऊंचाई पर कूदने की धमकी दे रहा है.उसने शुभचिंतकों के फोन करने पर कह रहा कि कूदने जा रहा हूं, अब अगले जन्म में बात और मुलाकात होगी, मौके पर गोला पुलिस बल के साथ फायर ब्रिगेड की भी गाड़ियां मौजूद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-chief-akhilesh-yadav-reacted-on-agra-hospital-floor-ambedkar-and-lord-buddha-tiles-2950159″><strong>आगरा में अस्पताल के फर्श पर अंबेडकर और बुद्ध की टाइल्स, अब अखिलेश यादव ने कर दिया नया दावा</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘नारी का अपमान, निंदा और हर संभव शोषण…’, बीजेपी सांसद के विवादित बयान पर बोले अखिलेश यादव
पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और नौकरी के बाद किसी और से लगा बैठी दिल, नाराज पति टावर पर चढ़ा
