भरतपुर में भीषण गर्मी से पक्षियों और वन्य जीवों के हाल बेहाल, पानी के लिए की जा रही खास व्यवस्था भरतपुर में भीषण गर्मी से पक्षियों और वन्य जीवों के हाल बेहाल, पानी के लिए की जा रही खास व्यवस्था राजस्थान Rajasthan Exit Poll 2024 Live: राजस्थान में बीजेपी की होगी हैट्रिक या कांग्रेस करेगी ‘खेला’, थोड़ी देर में एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल
Related Posts
किसानों ने SC कमेटी से मिलने का न्योता ठुकराया:सुप्रीम कोर्ट कमेटी को भेजा पत्र; कहा-हाईवे हरियाणा सरकार ने बंद किया, उन्होंने नहीं
किसानों ने SC कमेटी से मिलने का न्योता ठुकराया:सुप्रीम कोर्ट कमेटी को भेजा पत्र; कहा-हाईवे हरियाणा सरकार ने बंद किया, उन्होंने नहीं फसलों की MSP की लीगल गारंटी को लेकर 246 दिनों से हरियाणा बॉर्डर पर संघर्ष पर चल रहे किसानों ने फैसला लिया है कि वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी से मुलाकात नहीं करेंगे। उन्होंने कमेटी से मीटिंग का न्योता ठुकरा दिया है। यह फैसला किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने लिया है। किसानों ने इसके लिए कमेटी को पत्र लिख दिया गया है। उन्होंने दलील दी है कि रास्ता किसानों ने नहीं बल्कि हरियाणा सरकार ने रोका हुआ है। किसानों ने कमेटी से न मिलने का दिया यह तर्क कमेटी द्वारा दोनों फोरम को मीटिंग के लिए न्योता भेजा गया था। किसान नेताओं का कहना है कि किसी भी संगठन ने सुप्रीम कोर्ट से किसी भी तरह की कोई भी कमेटी गठन की कोई मांग नहीं की थी। ना ही वह कोर्ट में चल रहे केस में पार्टी हैं। रास्ता तो गैर कानूनी रूप से हरियाणा सरकार ने बंद किया हुआ है।
Rajasthan: झालावाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और डंपर की जोरदार भिड़ंत, एक बच्ची की मौत, 40 घायल
Rajasthan: झालावाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और डंपर की जोरदार भिड़ंत, एक बच्ची की मौत, 40 घायल <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Jhalawar Road Accident:</strong> राजस्थान के झालावाड़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिले के खानपुर कस्बे में मिनी सचिवालय के पास एक तेज रफ्तार डंपर और रोडवेज बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक नै साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें झालावाड़ के राजेंद्र सार्वजनिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं 28 अन्य घायलों का भी इलाज चल रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हादसे की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी श्याम सुंदर चेतीवाल, तहसीलदार इंद्रराज गुर्जर, डीएसपी राकेश शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद लोगों की मदद से बसों की खिड़कियां तोड़कर घायल यात्रियों को खानपुर हॉस्पिटल भिजवाया गया. वहीं एक्सीडेंट के बाद झालावाड़-बारां हाईवे बाईपास पर एक घंटे तक जाम लगा रहा. पुलिस प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद जाम बहाल करवाया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय केंद्र खानपुर में घायलों के पंहुचने के बाद हड़कंप मच गया. वहीं डॉक्टर ने गंभीर रूप से घालय यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. प्रशासन ने हॉस्पिटल पंहुचकर घालयों के इलाज को लेकर हर संभव मदद की बात की. बस ड्राइवर बनवारी लाल गुर्जर निवासी रिछवा ने बताया कि झालावाड़ से बांरा जाते समय खानपुर मिनी सचिवालय के पास सामने की ओर से आ रहे डंपर चालक की लापरवाही की वजह बस की जोरदार भिंडत हो गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>12 लोगों की हालत गंभीर</strong><br />चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राजेन्द्र सोनी ने बताया कि वर्षा पुत्री मनोज कुमार ऐरवाल निवासी बारां की मौके पर मौत हो गई. जबकि सूरज पुत्र मदनलाल निवासी गोविंदपुरा (8), अरविंद (15), राहुल ऐरवाल निवासी बांरा (30), किरण पत्नि मदनलाल निवासी गोविंदपुरा (35), बीएसटीसी छात्रा मीणा प्रजापति पुत्री तानाराम निवासी रोशनदा जिला बूंदी (26) गंभीर रूर से घायल हैं, जिन्हें झालावाड़ रेफर किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा रामप्रसाद पुत्र हजारीलाल निवासी पिपलाज (82), कमल नयन पुत्र बनवारीलाल शर्मा निवासी खानपुर (70), चालक बनवारी पुत्र राधेश्याम गुर्जर (28), परिचालक रणजीत सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह निवासी झालावाड़ (45), रामभरोस पुत्र गोपाल निवासी मोईकलां (65), बनास बाई पत्नि अजीत कुमार मालव निवासी खानपुर (40), कनक पुत्रि हरीश खंडेलवाल निवासी खानपुर (20) को भी झालावाड़ रेफर किया गया.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ के जरिए RPF ने 84 हजार से ज्यादा बच्चों को बचाया, घर से भागने वालों की संख्या अधिक” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/kota-rpf-operation-nanhe-farishte-saves-more-than-84-thousand-kids-from-human-trafficking-ann-2741149″ target=”_blank” rel=”noopener”>’ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ के जरिए RPF ने 84 हजार से ज्यादा बच्चों को बचाया, घर से भागने वालों की संख्या अधिक</a></strong></p>
</div>
सपा के पूर्व सांसद कादिर राणा बोले- मुझे फांसी दो:मुजफ्फरनगर में इंस्पेक्टर से तीखी नोकझोंक; आतंकी पर योगी ने खड़गे को दिया जवाब
सपा के पूर्व सांसद कादिर राणा बोले- मुझे फांसी दो:मुजफ्फरनगर में इंस्पेक्टर से तीखी नोकझोंक; आतंकी पर योगी ने खड़गे को दिया जवाब यूपी विधानसभा चुनाव की वोटिंग में अब सिर्फ 8 दिन बचे हैं। मुजफ्फरनगर में सपा के पूर्व सांसद कादिर राणा और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। कादिर राणा का काफिला सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा का प्रचार कर रहा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उनकी गाड़ी को रोका। गाड़ी पर सपा का झंडा लगा था। कादिर राणा को सब-इंस्पेक्टर से बहस करते हुए देखा गया। वायरल वीडियो में वे कह रहे हैं- मुझे फांसी दे दीजिए, बुलाओ, जिसको बुलाना है। गाड़ी को सीज कर दो। सुम्बुल राणा मीरापुर विधानसभा से सपा की प्रत्याशी और कादिर राणा की बहू हैं। पुलिस ने काफिले को चुनाव आचार संहिता का पालन करने की बात कहते हुए रोका, जिसके बाद दोनों पक्षों में बहसबाजी हो गई। इधर, भाजपा और सपा का पोस्टर वार भी तेजी से बढ़ रहा है। लखनऊ में बीजेपी मुख्यालय पर भाजपा का नया पोस्टर लगाया गया है। जिसमें लिखा गया है कि अली नहीं बजरंग बली चाहिए। योगी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार किया। महाराष्ट्र के अकोला में कहा- आजकल खड़गे मेरे ऊपर लाल-पीले हो रहे हैं। खड़गे जी मेरे ऊपर गुस्सा मत करिए, मैं तो आपकी उम्र का सम्मान करता हूं। आपको गुस्सा करना है तो हैदराबाद के निजाम पर करिए। जिस हैदराबाद के निजाम के रजाकारों ने आपके गांव को जलाया था। हिंदुओं की निर्मम हत्या की थी। आपकी पूज्य माता को, बहन को, आपके परिवार के सदस्यों को जलाया था। इस सच्चाई को देश के सामने रखिए कि जब भी बटेंगे तो इसी प्रकार से निर्ममता से कटेंगे…। दिनभर की अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…