<p style=”text-align: justify;”><strong>Attack on Ram Kripal Yadav Convoy: </strong>पाटलिपुत्र से बीजेपी प्रत्याशी राम कृपाल यादव के काफिले पर शनिवार (01 जून) की शाम हमला हो गया. हमले के दौरान गोलीबारी भी की गई है. यह घटना पटना से मसौढ़ी में हुई है. फायरिंग के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Attack on Ram Kripal Yadav Convoy: </strong>पाटलिपुत्र से बीजेपी प्रत्याशी राम कृपाल यादव के काफिले पर शनिवार (01 जून) की शाम हमला हो गया. हमले के दौरान गोलीबारी भी की गई है. यह घटना पटना से मसौढ़ी में हुई है. फायरिंग के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.</p> बिहार ABP Cvoter Exit Poll 2024: झारखंड में INDIA की सीटों में उछाल या NDA का फिर कमाल? आंकड़ों में सब साफ
Related Posts
Maharashtra Election: मुंब्रा-कलवा में अजित और शरद गुट आमने-सामने, BJP-शिवसेना का नजीब मुल्ला को समर्थन
Maharashtra Election: मुंब्रा-कलवा में अजित और शरद गुट आमने-सामने, BJP-शिवसेना का नजीब मुल्ला को समर्थन <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024:</strong> महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना (Shivsena) और बीजेपी (BJP) ने ठाणे (Thane) जिले के मुंब्रा-कलवा निर्वाचन क्षेत्र में महायुति में शामिल अपने सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के उम्मीदवार नजीब मुल्ला के समर्थन के लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया है. नजीब मुल्ला का मुकाबला तीन बार के विधायक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार जितेंद्र आव्हाड से है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शनिवार को तीनों दलों के नेताओं की बैठक के बाद कल्याण से शिवसेना के सांसद और मुख्यमंत्री <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> के बेटे श्रीकांत शिंदे ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में महायुति की सफलता का उदाहरण देते हुए एकजुट मोर्चा बनाने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “मेरी जीत की तरह, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि नजीब मुल्ला चुनाव जीतें.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नजीब मुल्ला और जितेंद्र अव्हाड आमने-सामने</strong><br />उन्होंने इस मुकाबले को अहंकार और विकास के बीच लड़ाई बताया. बता दें नजीब मुल्ला और जितेंद्र आव्हाड पहले अविभाजित एनसीपी में थे, लेकिन विभाजन के बाद जितेंद्र आव्हाड पार्टी के संस्थापक शरद पवार के साथ रहे, जो अब एनसीपी (एसपी) के प्रमुख हैं. वहीं शिवसेना के ठाणे जिला अध्यक्ष आनंद परांजपे ने कहा, मातृ शक्ति नजीब मुल्ला के लिए समर्थन जुटाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी नेता ने की ये अपील<br /></strong>उन्होंने सरकार की ‘माझी लाडकी बहिन योजना’ का जिक्र किया जिसके तहत पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता मिलती है. वहीं ठाणे जिले के बीजेपी अध्यक्ष संजय वाघुले ने महायुति सहयोगियों के कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने का आग्रह किया. नजीब मुल्ला ने कहा कि वह निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का प्रयास करेंगे. बता दें <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> के लिए एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी और रिजल्ट आएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”MVA में ही इन सीटों पर फाइट! उद्धव ठाकरे गुट के सामने कांग्रेस ने उतारा उम्मीदवार” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/shiv-sena-ubt-uddhav-thackeray-and-congress-candidate-on-solapur-south-mva-maharashtra-election-2024-ann-2812040″ target=”_blank” rel=”noopener”>MVA में ही इन सीटों पर फाइट! उद्धव ठाकरे गुट के सामने कांग्रेस ने उतारा उम्मीदवार</a></strong></p>
बकाएदारों से टैक्स वसूली के आदेश, बिल्डिंग ब्रांच से मंजूर कॉलोनियों का रिकॉर्ड भी मांगा
बकाएदारों से टैक्स वसूली के आदेश, बिल्डिंग ब्रांच से मंजूर कॉलोनियों का रिकॉर्ड भी मांगा भास्कर न्यूज | जालंधर शुक्रवार को प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच की बैठक में मेयर वनीत धीर, सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह ढिल्लों ने अफसरों को प्रॉपर्टी टैक्स न देने वालों पर शिकंजा कसने के आदेश दिए हैं। जिन डिफॉल्टरों को नोटिस जारी हुए थे, वह भी कार्रवाई के घेरे में जरूर आएंगे। दूसरी तरफ मेयर वनीत धीर ने बिल्डिंग ब्रांच से साल 2013 से 2018 तक मंजूर की गईं कॉलोनियों का रिकॉर्ड तलब किया है। दो हफ्ते में स्टाफ को यह रिकॉर्ड देने के लिए कहा गया है। चुनाव होने के बाद फरवरी में नगर निगम का बजट पेश किया जाएगा। इससे पहले मेयर वनीत धीर विभिन्न ब्रांचों के साथ रिव्यू बैठकें कर रहे हैं। बिल्डिंग ब्रांच की बैठक में पांच जानकारियां मांगी- शुक्रवार को ब्रांच के अधिकारियों से बैठक के दौरान मेयर ने कहा कि जब लोग नक्शे और एनओसी के लिए एप्लाई करते हैं तो बिल्डिंग ब्रांच के सॉफ्टवेयर में फाइलों की ऑटो जंप हो जाती है। इससे कामकाज प्रभावित होता है। उपभोक्ताओं का काम लेट होता है। इन मामलों पर मेयर ने जानकारी मांगी है। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि 2013 से 2018 तक जालंधर में कितनी कॉलोनियों को मंजूरी दी गई है। अफसरों दो हफ्ते के भीतर सारा रिकॉर्ड दें। पिछले तीन सालों में बिल्डिंग ब्रांच ने कितने लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। इसकी भी सारी डिटेल्स अधिकारियों से मांगी गई है। इसके साथ ही व्यापारियों व इंडस्ट्रियल इमारतों की मंजूरी इनवेस्ट पंजाब पोर्टल पर दी जाती है। इनका रिकॉर्ड भी मांगा गया है। ये भी पूछा है कि किस-किस स्टेज पर इमारत की चेकिंग होती है। मेयर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जितनी इमारतें प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने की कैटेगरी में शामिल हैं, सबसे टैक्स की वसूली की जाए। जो प्रापर्टी टैक्स के बकाएदारों को नोटिस दिए थे, उन पर कार्रवाई हो। हर प्रॉपर्टी पर यूआईडी लगाने का काम पूरा हो चुका है। इसलिए टैक्स कलेक्शन भी बढ़ाई जाए। इसके साथ ही रेंट डीड के आधार पर जो लोग कम टैक्स भर रहे हैं, उन पर शिकंजा कसा जाएगा।
Heavy rain lashes Hyderabad, low lying areas waterlogged
Heavy rain lashes Hyderabad, low lying areas waterlogged As per Telangana Development Planning Society data, Maredpally area of the city saw the highest amount of rainfall with 75.3 mm and Khairatabad area saw the second highest amount of rain with 74 mm.