हरियाणा के पानीपत के गांव सौंदापुर में एक दुकानदार को उसके जानकार ने लाठी-डंडों से खूब पीटा। दुकानदार चिल्लाता रहा, लेकिन आरोपी उस पर ताबड़तोड़ हमला करता रहा। इसके बाद दुकानदार की चीख खामोशी में बदल गई। उसे अचेत छोड़कर आरोपी जानकार मौके से फरार हो गया। दुकानदार को अचेत अवस्था में परिजन तुरंत सिविल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस प्रारंभिक जांच में मरने वाले की पहचान 55 से 60 वर्षीय नरसिंह के रूप में हुई है। वारदात जाटल रोड पर एलएसबीटी वाली गली की है। यहां नरसिंह के एक जानकार ने ही लेन-देन के विवाद में उसकी हत्या कर दी। घटना तब हुई जब नरसिंह अपनी अपनी दुकान पर बैठा था।
पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी
वारदात के बाद मौके पर पुलिस की टीमें पहुंची। जिनमें पुराना औद्योगिक थाना पुलिस, तीनों सीआइए यूनिट, साइबर एक्सपर्ट टीम शामिल रही। सभी टीमें हर एंगल पर मामले की जांच कर रही है। मौके पर पूछताछ से मिले कुछ इनपुट के आधार पर टीमें आरोपी की पहचान और तलाश में जुट गई है। साथ ही मौके के थाना डीएसपी भी पहुंचे। जिन्होंने टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हरियाणा के पानीपत के गांव सौंदापुर में एक दुकानदार को उसके जानकार ने लाठी-डंडों से खूब पीटा। दुकानदार चिल्लाता रहा, लेकिन आरोपी उस पर ताबड़तोड़ हमला करता रहा। इसके बाद दुकानदार की चीख खामोशी में बदल गई। उसे अचेत छोड़कर आरोपी जानकार मौके से फरार हो गया। दुकानदार को अचेत अवस्था में परिजन तुरंत सिविल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस प्रारंभिक जांच में मरने वाले की पहचान 55 से 60 वर्षीय नरसिंह के रूप में हुई है। वारदात जाटल रोड पर एलएसबीटी वाली गली की है। यहां नरसिंह के एक जानकार ने ही लेन-देन के विवाद में उसकी हत्या कर दी। घटना तब हुई जब नरसिंह अपनी अपनी दुकान पर बैठा था।
पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी
वारदात के बाद मौके पर पुलिस की टीमें पहुंची। जिनमें पुराना औद्योगिक थाना पुलिस, तीनों सीआइए यूनिट, साइबर एक्सपर्ट टीम शामिल रही। सभी टीमें हर एंगल पर मामले की जांच कर रही है। मौके पर पूछताछ से मिले कुछ इनपुट के आधार पर टीमें आरोपी की पहचान और तलाश में जुट गई है। साथ ही मौके के थाना डीएसपी भी पहुंचे। जिन्होंने टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हरियाणा | दैनिक भास्कर