सोनीपत के भट्‌ठा मालिक से मांगी 1 करोड़ फिरौती:3 लाख रुपए लेते बदमाश काबू; USA से गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से डराया

सोनीपत के भट्‌ठा मालिक से मांगी 1 करोड़ फिरौती:3 लाख रुपए लेते बदमाश काबू; USA से गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से डराया

हरियाणा के सोनीपत में एक ईंट भट्‌ठा कारोबारी से 3 लाख रुपए की फिरौती के साथ एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भट्‌ठा कारोबारी से एक करोड रुपए की डिमांड विदेश में बैठे हुए भानु प्रताप ने की थी। लॉरेंस गैंग के करीबी रोहित गोदारा के नाम पर उसे धमकाया गया था। पुलिस ने फिरौती की रकम बरामद कर ली है। गिरफ्तार बदमाश को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। सोनीपत के एसीपी क्राइम राजपाल सिंह ने पत्रकारों को बताया कि एक ईंट भट्‌ठा मालिक ने पुलिस को सूचना दी कि 22 नवंबर को उसे 1 करोड़ रुपए की फिरौती के लिए कॉल आया है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज कर फिरौती वसूलने वालों की गिरफ्तारी की प्लानिंग की। भट्‌ठा मालिक को विदेश से किसी भानू प्रताप ने कॉल किया और रोहित गोदारा के नाम से उसे डराया। उसे बार बार फिरौती के लिए फोन किए गए थे। भट्‌ठा मालिक ने पुलिस की प्लानिंग के अनुसार फिरौती देना स्वीकार कर लिया। कहा कि एक साथ एक करोड़ रुपए का इंतजाम नहीं हो सकता। वह किस्तों में रुपए देगा। बीती रात को पहली किस्त के तौर पर 3 लाख रुपए देना तय हुआ था। उसे रुपए देने के लिए गुरुग्राम के फुर्ररुखनगर इलाके के खंडेवला गांव में बुलाया गया। भट्‌ठा कारोबारी ने कहां पर रुपए दिए तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गौरव उर्फ गांगुली को गिरफ्तार कर लिया। उससे 3 लाख रुपए बरामद हुए हैं। एसीपी क्राइम राजपाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए गौरव के चाचा के लड़के भानु प्रताप ने यूएसए (विदेश) से भट्टा कारोबारी को कॉल कर धमकी देकर फिरौती की मांग की थी। भानु प्रताप ने रोहित गोदारा बनकर फिरौती की डिमांड की। गोदारा बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। विदेश में बैठकर उसके नाम का प्रयोग करके फिरौती की डिमांड की थी। हरियाणा के सोनीपत में एक ईंट भट्‌ठा कारोबारी से 3 लाख रुपए की फिरौती के साथ एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भट्‌ठा कारोबारी से एक करोड रुपए की डिमांड विदेश में बैठे हुए भानु प्रताप ने की थी। लॉरेंस गैंग के करीबी रोहित गोदारा के नाम पर उसे धमकाया गया था। पुलिस ने फिरौती की रकम बरामद कर ली है। गिरफ्तार बदमाश को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। सोनीपत के एसीपी क्राइम राजपाल सिंह ने पत्रकारों को बताया कि एक ईंट भट्‌ठा मालिक ने पुलिस को सूचना दी कि 22 नवंबर को उसे 1 करोड़ रुपए की फिरौती के लिए कॉल आया है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज कर फिरौती वसूलने वालों की गिरफ्तारी की प्लानिंग की। भट्‌ठा मालिक को विदेश से किसी भानू प्रताप ने कॉल किया और रोहित गोदारा के नाम से उसे डराया। उसे बार बार फिरौती के लिए फोन किए गए थे। भट्‌ठा मालिक ने पुलिस की प्लानिंग के अनुसार फिरौती देना स्वीकार कर लिया। कहा कि एक साथ एक करोड़ रुपए का इंतजाम नहीं हो सकता। वह किस्तों में रुपए देगा। बीती रात को पहली किस्त के तौर पर 3 लाख रुपए देना तय हुआ था। उसे रुपए देने के लिए गुरुग्राम के फुर्ररुखनगर इलाके के खंडेवला गांव में बुलाया गया। भट्‌ठा कारोबारी ने कहां पर रुपए दिए तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गौरव उर्फ गांगुली को गिरफ्तार कर लिया। उससे 3 लाख रुपए बरामद हुए हैं। एसीपी क्राइम राजपाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए गौरव के चाचा के लड़के भानु प्रताप ने यूएसए (विदेश) से भट्टा कारोबारी को कॉल कर धमकी देकर फिरौती की मांग की थी। भानु प्रताप ने रोहित गोदारा बनकर फिरौती की डिमांड की। गोदारा बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। विदेश में बैठकर उसके नाम का प्रयोग करके फिरौती की डिमांड की थी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर