फाजिल्का के जलालाबाद में उड़ते हुए सांप की लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैl गांव बग्गे मोड़ के पास एक सैलून के बाहर आए इस उड़ते सांप ने इलाके के लोगों में दहशत पैदा कर दी है l सीसीटीवी कैमरे की तस्वीर बता रही है कि किस तरह से लोग अपनी जान बचा भाग रहे हैं l हालांकि सैलून संचालक का कहना है कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई और घर को लौट गए l एक दिन बाद आकर जब कैमरा खोला तो सीसीटीवी कैमरे में यह सारी घटना कैद हुई दिखाई दी l जानकारी देते हुए गांव बग्गे के मोड़ के पास ब्रोस हेयर सैलून के संचालक चरणप्रीत सिंह ने बताया कि कि यह वीडियो 1 जून देर शाम करीब सवा 8 बजे की है l चुनाव होने के चलते उनके सैलून पर ज्यादा काम नहीं था, और दुकान पर काम करने वाले लड़के सहित वह सैलून पर मौजूद थेl सांप कहां से आया, कैसे आया? इसकी जानकारी नहीं तभी बाहर उड़ता हुआ सांप दिखाई दिया l शक होने पर जब उन्होंने देखना चाहा तो उड़ता हुआ सांप अचानक उनके पीछे पड़ गया l एक बार नहीं बल्कि दो बार उनके सैलून पर वह उड़ता हुआ आया और सैलून के शीशे वाले गेट से टकरा कर गिर गया l चरनप्रीत सिंह का कहना है कि उन्होंने सैलून के शीशे वाले गेट बंद कर खुद को दुकान में बंद कर सेफ किया l हालांकि वह सांप कहां से आया है? कैसे आया है? इसका कोई पता नहींl जैसे-तैसे उन्होंने खुद को कपड़ों, हेलमेट से ढक कर अपनी जान बचाई और मोटरसाइकल पैदल लिए सभी नौजवान बिना शोर किए घर को भाग गए l हालांकि एक दिन बाद जब उन्होंने आकर अपनी दुकान खोली और कैमरे चेक किए तो सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों में यह सारी घटना कैद हुई है l जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फाजिल्का के जलालाबाद में उड़ते हुए सांप की लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैl गांव बग्गे मोड़ के पास एक सैलून के बाहर आए इस उड़ते सांप ने इलाके के लोगों में दहशत पैदा कर दी है l सीसीटीवी कैमरे की तस्वीर बता रही है कि किस तरह से लोग अपनी जान बचा भाग रहे हैं l हालांकि सैलून संचालक का कहना है कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई और घर को लौट गए l एक दिन बाद आकर जब कैमरा खोला तो सीसीटीवी कैमरे में यह सारी घटना कैद हुई दिखाई दी l जानकारी देते हुए गांव बग्गे के मोड़ के पास ब्रोस हेयर सैलून के संचालक चरणप्रीत सिंह ने बताया कि कि यह वीडियो 1 जून देर शाम करीब सवा 8 बजे की है l चुनाव होने के चलते उनके सैलून पर ज्यादा काम नहीं था, और दुकान पर काम करने वाले लड़के सहित वह सैलून पर मौजूद थेl सांप कहां से आया, कैसे आया? इसकी जानकारी नहीं तभी बाहर उड़ता हुआ सांप दिखाई दिया l शक होने पर जब उन्होंने देखना चाहा तो उड़ता हुआ सांप अचानक उनके पीछे पड़ गया l एक बार नहीं बल्कि दो बार उनके सैलून पर वह उड़ता हुआ आया और सैलून के शीशे वाले गेट से टकरा कर गिर गया l चरनप्रीत सिंह का कहना है कि उन्होंने सैलून के शीशे वाले गेट बंद कर खुद को दुकान में बंद कर सेफ किया l हालांकि वह सांप कहां से आया है? कैसे आया है? इसका कोई पता नहींl जैसे-तैसे उन्होंने खुद को कपड़ों, हेलमेट से ढक कर अपनी जान बचाई और मोटरसाइकल पैदल लिए सभी नौजवान बिना शोर किए घर को भाग गए l हालांकि एक दिन बाद जब उन्होंने आकर अपनी दुकान खोली और कैमरे चेक किए तो सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों में यह सारी घटना कैद हुई है l जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पटियाला में आरोपियों ने युवक की चाकू मारकर हत्या की:बाजार गया था युवक; दिल पर चाकू मारा, कुछ दिनों पहले हुआ था झगड़ा
पटियाला में आरोपियों ने युवक की चाकू मारकर हत्या की:बाजार गया था युवक; दिल पर चाकू मारा, कुछ दिनों पहले हुआ था झगड़ा पटियाला के अबलोवाल इलाके में कुछ युवकों ने रंजिश के चलते एक युवक को चाकू मार कत्ल कर दिया। घटना शुक्रवार देर शाम उस समय हुई जब युवक बाजार से गुजर रहा था। दिल पर चाकू का वार लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 साल के करण के रूप में हुई। वह बाबू सिंह कॉलोनी का रहने वाला था। घटना के बाद थाना सिविल लाइन और बक्शी वाला पुलिस स्टेशन से मुलाजिम मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। करण ने हाल ही में अपनी पढ़ाई पूरी की थी और इन दिनों नौकरी की तलाश में था। करण का कुछ समय पहले युवकों के साथ झगड़ा हुआ था, जिसकी रंजिश रखते हुए शुक्रवार को करण पर हमला किया गया। हमला करने वालों में से एक ने चाकू से वार कर दिया, जो करण के सीने में लग गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज कब्ज में ले ली है, जिसमें हमला करने वाले युवक बाइक पर आते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कनाडा में महिला समेत पांच पंजाबी युवक गिरफ्तार:हथियारों व नशीलें पदार्थों की तस्करी करते थे, आरोपियों में एक मां और दो बेटे शामिल
कनाडा में महिला समेत पांच पंजाबी युवक गिरफ्तार:हथियारों व नशीलें पदार्थों की तस्करी करते थे, आरोपियों में एक मां और दो बेटे शामिल कनाडा में हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी में एक महिला और चार पंजाबी युवकों को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपियों में एक महिला और उसके दो बेटे शामिल हैं। महिला को छोड़कर सारे आरोपी 20 से 22 साल के बीच के हैं। आरोपियों की पहचान ब्रैम्पटन निवासी 61 वर्षीय नरिंदर कौर नागरा और उनके दो बेटे नवदीप नागरा (20) और रवनीत नागरा (22) के रूप में हुई है। इसके अलावा रणवीर (20) और पवनीत नाहल (21) भी आरोपी हैं। आरोपियों पर करीब 160 नियम तोड़ने का आरोप हैं। कई कनाडा के लोग भी इसमें शामिल है। पील रीजनल पुलिस की तरफ से यह जानकारी दी गई है। आरोपी मूल रुप से पंजाब के रहने वाले बताए जाते हैं। जुलाई में पुलिस को मिला था सुराग पुलिस के मुताबिक यह केस काफी दिलचस्प है। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से 20 वर्षीय एक व्यक्ति से बंदूक बरामद होने पर पकड़ा था। इसके बाद यह जांच आगे बढ़ी थी। फिर जुलाई से लेकर सितंबर तक विशेष प्रवर्तन ब्यूरो के अधिकारियों ने ‘प्रोजेक्ट स्लेजहैमर’ आयोजित किया। इसमें पील एरिया और ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र (जीटीए) में नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल ग्रुपों की जांच की गई थी। घरों से खतरनाक हथियार और मैगजीन बरामद इस केस में पील रीजनल पुलिस यॉर्क क्षेत्रीय पुलिस और आरसीएमपी समेत कई कई एजेंसियों ने मिलकर काम किया। इसके बाद इन आरोपियों के घरों की तलाशी के लिए वारंट हासिल किए हैं। इनके घरों में जांच में 11 हथियार बरामद हुए हैं। इसके अलावा 32 प्रतिबंधित मैगजीन, 900 से अधिक गोला-बारूद, 53 ग्लॉक चयनकर्ता स्विच और बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद मिली है।
पंजाब यूनिवर्सिटी की वित्तीय हालत का मामला लोकसभा में उठा:सांसद कंग बोले- केंद्र सरकार करे मदद, मनमोहन सिंह है पीयू के एलुमनी
पंजाब यूनिवर्सिटी की वित्तीय हालत का मामला लोकसभा में उठा:सांसद कंग बोले- केंद्र सरकार करे मदद, मनमोहन सिंह है पीयू के एलुमनी पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब के सांसद मालविंदर सिंह कंग ने आज लोकसभा में वित्तीय संकट का सामना कर रही पंजाब यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों को स्पेशल ग्रांट देने का मामला उठाया। उन्होंने प्रधानमंत्री पोषण स्कीम व प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया स्कीमों के पंजाब के रोके गए फंड जारी करने की मांग केंद्र सरकार से की है। आखिर में उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षण संस्थानों के सिलेबस में गुरु साहिबानों, छोटे साहिबजादों और करतार सिंह सराभा जैसे शहीदों के बारे में पढ़ाया जाए। दोनों ओलंपिक मैडल भी पीयू ने दिए कंग ने कहा कि पंजाब यूनिवसिर्टी बहुत बड़ा संस्थान है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सुषमा स्वराज व पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुंमार गुजराल पंजाब विश्वविद्यालय के एलुमनी हैं। गत पिछले दो दिनों में ओलंपिक में जो दो मेडल देश ने जीते हैं। उन्हें जीतने वाली मनु भाकर हो या सर्बजोत सिंह, दोनों पंजाब यूनिवर्सिटी के एलुमनी हैं। दोनों मेडल पंजाब यूनिवर्सिटी ने दिए हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान जब वित्तीय संकट से गुजरते हैं तो इन संस्थानों को बचाने के लिए स्पेशल ग्रांट दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा हमारे मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है। भारत सरकार से अपील है पीएम पोषण और पीएम श्री दोनों स्कीमों का रोका हुआ पैसा पहल के आधार रिलीज किया जाए। इस बारे में चिंतन करे सरकार कंग ने कहा कि दुनिया के 58 हजार बड़े संस्थान हमारे देश में हैं। हम इस हिसाब से दूसरे नंबर पर आते हैं। जबकि एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग की बात करते हैं तो हमारी 33वीं रैंकिंग है। हायर एजुकेशन की एनरोलमेंट की बात करे अंडर ग्रेजुएट कॉलेजों में 79 फीसदी स्टूडेंट जाते हैं। पोस्ट ग्रेजुएट मामलों 12 फीसदी और पीएचडी 6 स्टूडेंट रह जाते हैं। इस बारे में केंद्र सरकार को सोचना चाहिए।